Daily Status Updates #attitude #motivation #love #sad #friendship #funny #broken Contact @Nameless_Poet_bot Also join @citywide_status @nature_is_calling @kataizaharila @zahar_writer @lovers_point_addiction
The problem in a relationship is giving your heart to a person Who needs brain🤧😜🤣
Читать полностью…अपनी मेहनत की कीमत वही जानता हैँ,
जिसने पाई-पाई जोड़कर कुछ ख़रीदा हो !!❤️
मन में कुछ भरकर जियेंगे,
तो मन भरकर कैसे जियेंगे..!!
रूई सी हल्की ज़िंदगी के लिए, तितली से हल्के ख़्वाब रखिए।
अगर ज़िंदगी में सुकून
चाहते हो तो
Focous अपने काम
पर करो
लोगों की बातों पर नहीं...!
पिता धनुष की प्रत्यंचा की तरह होता है ।
Читать полностью…पितृदिनस्य शुभाशयाः।
Happy father's day.
सर्वदेवमयः पिता।
------------------
Father is the embodiment of all deities.
------------------
पिता में ही सारे देवता समाए हुए है।
------------------
अपने मन के बोझ तले दबता जा रहा हु।।
में अपने आप में सिमटता जा रहा हु।।
एक शिकार शेर के हाथ से छूट जाने पर जंगल सियारों का नहीं हो जाता है।
Читать полностью…मैं उन कमजोर लोगों में से हूं ,,
जिन्हें लहजे की चोट लगती है ..
कोई दिक्कत नहीं अगर तुम्हें उलझा सा लगता हूँ
मैं पहली मर्तबा मिलने में सबको ऐसा लगता हूँ
हम सीधे-साधे और स्पष्टवादी है,
औपचारिकताएँ हमें ज़हर लगती है !!
भाजपा आएगी या
कांग्रेस आएगी.....
एनडीए आएगी या
इंडी गठबंधन आएगा ...
घर के सामने 04 पेड़ लगाइए,
छाया जरूर आएगी..
नही तो ......
अबकी बार 45° पार
अगली बार 50° पार
पेड़ लगाओ और लगे हुए पेड़ों को जीवन दो...
सदैव प्रसन्न और आशावान रहिए,
जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है
जो प्राप्त है पर्याप्त है।
सुख दुःख की कहानी
जिन्दगी की रवानी
कहीं छाँव भली
तो कहीं धूप सुहानी
हम उम्र के उस दौर में है जहां हमारी पसंदीदा चीजों की कुर्बानी मांगी जाती है ✨️
Читать полностью…"जो व्यक्ति आपके उत्साह को..
कम करना चाहता है,
उससे बचिए !
"ऐसे लोग ना तो खुद
जीवन में कुछ कर पाते हैं..
और ना ही दूसरे को कुछ
बनते हुए देख कर खुश होते हैं..!!
डूब कर मेहनत कीजिये अपने आज पर क्यूंकि समय के पास भी इतना समय नहीं की वो आपको दोबारा समय दे। ✍️🔥
Читать полностью…जो तुम्हारा मूल्य ना समझे,
उसके सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन मत करो..
आत्मसम्मान खो दोगे..!!
लड़ते रहो, पढ़ते रहो
सफल हुए तो घरवाले खुश
असफल हुए तो पड़ोसी खुश..!!
🪔 धरती सा धीरज, आसमान सी उंचाई, जिन्दगी में जो साथ न छोड़े वो पिता की परछाई
💐Happy father's day 💐
Sometimes you need to put a full stop in place of a question mark.....
Simply to just let go.
मेहनत ऐसी करो की गरीबी ढल जाएं,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए..!🥲
Perfect line for an ignoring people:
अंदाज़ हमे भी आते है नज़र अंदाज़ करने के,
मगर तू भी इस तकलीफ से गुजरे ये हमें गवारा नहीं
प्रयास कभी निःसफल नहीं जाता... 🎯💯
🏃♂️🏃♀️
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे, तो समझ लेना जीत का जुनून सर पर सवार है !
Читать полностью…खुद का दूसरों से मुकाबला करना छोड़ दो,
सूरज हो या चांद हो चमकते अपने वक्त पर हैं…
दुनियाँ की सारी रौनके जहर लगती है अगर दिल उदास हो 😔
Читать полностью…सब पढ़ाया गया हमें :- त्रिकोण, चौकोण, लघुकोण, समकोण, षठकोण,
लेकिन जो जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण था वो नहीं पढ़ाया गया :- दृष्टिकोण....!💯
Logon ka dil rakhte rakhte apna khtam kr liya hai...✨️
Читать полностью…