सुकून मिलता है दिल को तुम्हे मन्नतों में मांग कर,
मैं हर रोज तुमसे मिलता हुं ख्यालों में तेरा हाथ थाम कर.!
#GoodMorning❤️
दिल चाहता है आज फिर एक पैगाम दे दूँ,
मरते दमतक तुम्हें चाहने की जुबान दे दूँ,
ना कोई हसरत रखूँ ना कोई आरजू बस...
तुम्हारी खामोशी को ही वफ़ा का नाम देदूं।
#GoodMorning❤️#HappySunday☺️
मैं जो महका तो मेरी शाख़ जला दी उसने
सब्ज़ मौसम में मुझे ज़र्द हवा दी उसने,
पहले एक लम्हे की जंज़ीर से बाँधा मुझको
और फिर वक़्त की रफ़्तार बढ़ा दी उसने,
जानता था कि मुझे मौत सुकूं बख्शेगी
वो सितमगर था सो जीने की दुआ दी उसने,
जिसके होने से थीं साँसे मेरी दोगुनी
वो जो बिछड़ा तो मेरी उम्र घटा दी उसने..!!
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत !!
#GoodMorning❤️
अपने लफ्ज़ों मे मैने कहा क्या है
जो कहा भी है उसमे नया क्या है...
उम्रभर एक ही दर पे सज़दा किया
ये वफ़ा गर नही तो वफ़ा क्या है...
जितने भी शौक हैं सब मज़े के लिये
इश्क से बढ़के कोई मज़ा क्या है...
अपने महबूब से दूर रहना पड़े गर
इससे बढ़ कर भी कोई सज़ा क्या है...
#GoodMorning❤️
तेरी बातों से दिल मेरा सुकून पाता है,
जैसे बेजान गुलशन में फिर से फूल आता है,
तेरी एक झलक से ही दिन बन जाता है,
जैसे अंधेरे में कोई चिराग जल जाता है।
#GoodMorning❤️
ख़्वाब बनके तुम्हारी आँखों में समाना है,
दवा बनके तुम्हारे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियाँ,
अपनी हर ख़ुशी को तुमपे लुटाना है ।
Professional payment gateway looking for bank account vendors long-term corporation in India and bangladesh.
high commission daily settled
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
gaming Payin :
(corperate)🚩.
IOB(corp)🚩.FEDERAL🚩.
IDBI🚩.
COSMOS🚩
.KARNATAKA BANK🚩
.JANA (Jana Small Finance Bank)🚩.
CANARAall need MQR🚩.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
MIXED and STOCK
1.saraswat bank
2. Federal bank (with Fed-e-Biz) (corporate)🔥🔥
3. UCO BANK
4. BANDHAN bank
5. Yesbank +MSME+ MQR8. utkarsh smart finance bank🔥🔥🔥🔥
6.UJJVAN bank 🔥
7.jana smart bank🔥
8.fincare bank
9. BOM
10.ICICI
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
konw more pls follow:
channel click here 👈👈👈
our group click here👈👈👈
official website click here 👈👈👈
OR DM:
@indiaacc02
@indiaacc01
मिजाज बदलती रही जिंदगी,
कभी तोड़ा तो कभी सवार दिया,
जब जब सोचा तुझे,
लफ़्ज़ों में ढाल कर ग़ज़ल में उतार दिया।।
#GoodMorning❤️
ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का,
हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा...
#GoodMorning❤️
जिनका इश्क सच्चा हो,
वो कब फरियाद करते है,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
और दिल से याद करते हैं।
#GoodMorning❤️
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,
ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
#December
कभी दर्द लिखूं कभी ख्याल लिखूं
मैं सब कुछ तेरे नाम लिखूं
तेरा हिज़्र लिखूं तेरा ज़िक्र
तेरी खैर की पल पल फिक्र लिखूं
तेरा नाम लिखूं तेरा ख़्वाब लिखूं
तुझे दिल कहूं तुझे सांस लिखूं
कुछ ख़ास लिखूं तुझे इश्क़ लिखूं
तुझे हर पल अपने पास लिखूं ।
है बेहद मज़बूती इस डोरी में,
किरदार नहीं मरते लव स्टोरी में,
ताकत है यारों मुहब्बत ताकत है,
मत गिनना तुम इसको कमजोरी में।🙂
मेरे ख़्वाबों को ख़ुशबू से नहलाती है वो लड़की,
मुझको मेरे शेर सुनाकर इठलाती है वो लड़की,
मैं जब भी गुमसुम होता हूँ,यादों में आ जाती है,
और मुझे अपनी मज़बूरी समझाती है वो लड़की।
यूँ तो आपस में बिगड़ते हैं ख़फ़ा होते हैं,
मिलने वाले कहीं उल्फ़त में जुदा होते हैं,
हैं ज़माने में अजब चीज़ मोहब्बत वाले,
दर्द ख़ुद बनते हैं ख़ुद अपनी दवा होते हैं,
हाल-ए-दिल मुझ से न पूछो मिरी नज़रें देखो,
राज़ दिल के तो निगाहों से अदा होते हैं।
उसपे लिखने में तो मैं माहिर हूँ,
पर लोगो को ग़लतफ़ेमी है की मैं शायर हूँ।
उसकी तारीफ़े करते थकता नहीं हूँ ,
उसके सिवा आँखे किसी की पढ़ता नहीं हूँ।
काफ़ी समय से चाँद से मिला नहीं,
मेरे लिए तो मेरा चाँद वही है।
उसकी तारीफ़ो का ही अब ज़िक्र करता हूँ।
इसलिए लोगो को गलतफ़ेमी है की मैं एक शायर हूँ ।
एक रात मानो एक सदी सी लगती है।
मेरी नज़रो से देखो उसके अलावा कोई अच्छी लगती नहीं है।
जन्नत की परिया तो तुम्हे मुबारक,
मेरे दिल में तस्वीरे उसके सिवा बदलती नहीं है।
हर वक्त मानो उसकी यादो में मैं बर्बाद हूँ।
बस उसकी ख़ूबसूरती लिखने के लिए मैं बना शायर हूँ ।
बेजान आईने का दखल गवारा नहीं हमें....
हम खुद को तेरी आँखों में देखना चाहते हैं......!!
सितारों से भरी हुईं रातें पसंद हैं,
दूर से सुनी उसकी बातें पसंद हैं,
तारीफ़ के काबिल हैं उसके बाल भी मगर,
मुझे ज़्यादा उसकी आँखें पसंद हैं।
#GoodMorning❤️
बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,
यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।
ये तो जरूरतें हैं जनाब,तुम्हारे इस ज़िस्म की,
तुम दो जिस्मों के मिल जाने को,इश्क़ कहते हो!
ख़ूबसूरत चेहरा देख,सिर्फ चाहत पैदा होती है,
और तुम चाहत के बढ़ जाने को,इश्क़ कहते हो!
अपने दिलबर से कोई ख़्वाहिश न रखना इश्क़ है,
तुम उसे पाने की ख़्वाहिश को भी,इश्क़ कहते हो!
#GoodMorning❤️
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
#GoodMorning❤️
हो कभी मन तो आना मिलने
मिलेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो कहना मुझसे
सुनेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो लिखना पत्र
पढ़ेंगे हम तुम्हें आज भी वहीं,
हो कभी मन तो तो ठहरना दो पल
दिखेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो पढ़ना नज़्में मेरी
लिखेंगे हम तुम्हे आज भी वही।
#GoodMorning❤️
मोहब्बत की दुनिया में आ कर तो देखो
किसी को तुम अपना बना कर तो देखो...
मोहब्बत की दुनिया है राहत की दुनिया
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो...
#GoodMorning❤️