shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

हासिल नहीं होती किसी को पाने से ..
मोहब्बत ज़िंदा रेहती है तो चाहने से !!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,

यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ये तो जरूरतें हैं जनाब,तुम्हारे इस ज़िस्म की,
तुम दो जिस्मों के मिल जाने को,इश्क़ कहते हो!

ख़ूबसूरत चेहरा देख,सिर्फ चाहत पैदा होती है,
और तुम चाहत के बढ़ जाने को,इश्क़ कहते हो!

अपने दिलबर से कोई ख़्वाहिश न रखना इश्क़ है,
तुम उसे पाने की ख़्वाहिश को भी,इश्क़ कहते हो!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,

हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।

#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हो कभी मन तो आना मिलने
मिलेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो कहना मुझसे
सुनेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो लिखना पत्र
पढ़ेंगे हम तुम्हें आज भी वहीं,

हो कभी मन तो तो ठहरना दो पल
दिखेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो पढ़ना नज़्में मेरी
लिखेंगे हम तुम्हे आज भी वही।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मोहब्बत की दुनिया में आ कर तो देखो
किसी को तुम अपना बना कर तो देखो...

मोहब्बत की दुनिया है राहत की दुनिया
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

शान से तेरे दिल पर हुकूमत करेंगे,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी हसरत करेंगे।
देखेगी दुनिया इश्क़ का ये आलम,
कि हर सांस में बस तुझे मोहब्बत करेंगे।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

उलझे हुए हैं कब से
इसी एक सवाल में...!

आते हैं हम भी क्या...
कभी तेरे ख़्याल में ..❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर लत तेरी छोड़ दूं कैसे..

आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे..

#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कुछ तो बात है उसमें ग़ज़ल जैसी,

जो भी उसको देखता है शायर बन जाता है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ,
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं, लेकिन
तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है,समझता हूँ...!”❤️
~कुमार विश्वास

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आधा खाली मैं हमेशा से
आधा मुझे तुम भर दो ना
हर वक़्त ख्वाबों में रहती हो
हकीकत में पूरा कर दो ना।।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

वो महज़ काम के वक़्त ही मुझे याद करता है ,
मालूम है उसे भी मैं बड़े काम का आदमी हूँ ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सब कुछ बताने का दिल करता है
दिल याद भी उसे हर पल करता है

काश कि ‘वो और मैं’ हो जाए ‘हम’
ख्याल यही जीना मुश्किल करता है ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दर पर बैठे रहने से बे–चैनी बढ़ती हैं..
दस्तक देने से दरवाज़ा खुल भी सकता हैं..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का,

हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जिनका इश्क सच्चा हो,
वो कब फरियाद करते है,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
और दिल से याद करते हैं।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,

ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
#December

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कभी दर्द लिखूं कभी ख्याल लिखूं
मैं सब कुछ तेरे नाम लिखूं

तेरा हिज़्र लिखूं तेरा ज़िक्र
तेरी खैर की पल पल फिक्र लिखूं

तेरा नाम लिखूं तेरा ख़्वाब लिखूं
तुझे दिल कहूं तुझे सांस लिखूं

कुछ ख़ास लिखूं तुझे इश्क़ लिखूं
तुझे हर पल अपने पास लिखूं ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरी चाहत में क्यूँ
हद से गुजर रहे है हम,

इतना तो जीये भी नहीं
जितना तुम पर मर रहे है हम….!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

नज़र है खूबसूरत या नज़ारे खूबसूरत हैं ।
मोहब्बत ने किये हमको इशारे खूबसूरत हैं ।।

समंदर में कभी उतरो तुम्हे अंदाज़ ये होगा ।
हैं लहरें खूबसूरत या किनारे खूबसूरत हैं ।।

बहकते थे सँभलते थे कदम तन्हा सी राहों में ।
मिले तुम तो लगा ऐसा सहारे खूबसूरत हैं ।।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जीने वालों से पूछिए जीने में मशक्कत क्या है ,
बेवफाओं से पूछिए वफ़ा में दिक्कत क्या है ...

मत कहिए हाल-ए-दिल महफिलों में ...
तन्हा लोगों से पूछिए साज़िश-ए-उल्फ़त क्या है ..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरे अश'आर पढ़ने वाले लोग..!!
तेरी तस्वीर मांग बैठे हैं....!!!!🤭

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,

अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जिस से मिलने के बाद जीने की उम्मींद बढ़ जाए,
समझना वही सच्ची मोहब्बत है !

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ,

माँ ठीक कहती है लिखने से देर तक याद रहता है..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है...

हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आँखों में उनकी उतरना हमें भी आता है!
अगर डूब जाएं तो उभरना हमें भी आता है!

उनसे कहना कि बहुत इंतजार ना कराएं हमें !
नहीं तो हद से गुज़रना भी हमें आता है!

उनकी बाहों का सहारा गर ना मिले तो!
उनकी यादों पे बिखरना हमें भी आता है!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बहाने बहाने से आपकी बात किया करते हैं ,
हर पाल ख्यालों में आपसे मुलाक़ात किया करते हैं ,
इतनी बार तो आप साँस भी ना लेते होंगे ,
जितनी बार हम आपको याद किया करते हैं ।

Читать полностью…
Subscribe to a channel