बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,
यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।
ये तो जरूरतें हैं जनाब,तुम्हारे इस ज़िस्म की,
तुम दो जिस्मों के मिल जाने को,इश्क़ कहते हो!
ख़ूबसूरत चेहरा देख,सिर्फ चाहत पैदा होती है,
और तुम चाहत के बढ़ जाने को,इश्क़ कहते हो!
अपने दिलबर से कोई ख़्वाहिश न रखना इश्क़ है,
तुम उसे पाने की ख़्वाहिश को भी,इश्क़ कहते हो!
#GoodMorning❤️
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
#GoodMorning❤️
हो कभी मन तो आना मिलने
मिलेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो कहना मुझसे
सुनेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो लिखना पत्र
पढ़ेंगे हम तुम्हें आज भी वहीं,
हो कभी मन तो तो ठहरना दो पल
दिखेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,
हो कभी मन तो पढ़ना नज़्में मेरी
लिखेंगे हम तुम्हे आज भी वही।
#GoodMorning❤️
मोहब्बत की दुनिया में आ कर तो देखो
किसी को तुम अपना बना कर तो देखो...
मोहब्बत की दुनिया है राहत की दुनिया
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो...
#GoodMorning❤️
शान से तेरे दिल पर हुकूमत करेंगे,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी हसरत करेंगे।
देखेगी दुनिया इश्क़ का ये आलम,
कि हर सांस में बस तुझे मोहब्बत करेंगे।
#GoodMorning❤️
उलझे हुए हैं कब से
इसी एक सवाल में...!
आते हैं हम भी क्या...
कभी तेरे ख़्याल में ..❤️
जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर लत तेरी छोड़ दूं कैसे..
आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे..
#GoodMorning❤️
तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ,
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं, लेकिन
तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है,समझता हूँ...!”❤️
~कुमार विश्वास
आधा खाली मैं हमेशा से
आधा मुझे तुम भर दो ना
हर वक़्त ख्वाबों में रहती हो
हकीकत में पूरा कर दो ना।।
#GoodMorning❤️
वो महज़ काम के वक़्त ही मुझे याद करता है ,
मालूम है उसे भी मैं बड़े काम का आदमी हूँ ।
सब कुछ बताने का दिल करता है
दिल याद भी उसे हर पल करता है
काश कि ‘वो और मैं’ हो जाए ‘हम’
ख्याल यही जीना मुश्किल करता है ।
ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का,
हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा...
#GoodMorning❤️
जिनका इश्क सच्चा हो,
वो कब फरियाद करते है,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
और दिल से याद करते हैं।
#GoodMorning❤️
अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।
तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,
ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
#December
कभी दर्द लिखूं कभी ख्याल लिखूं
मैं सब कुछ तेरे नाम लिखूं
तेरा हिज़्र लिखूं तेरा ज़िक्र
तेरी खैर की पल पल फिक्र लिखूं
तेरा नाम लिखूं तेरा ख़्वाब लिखूं
तुझे दिल कहूं तुझे सांस लिखूं
कुछ ख़ास लिखूं तुझे इश्क़ लिखूं
तुझे हर पल अपने पास लिखूं ।
तेरी चाहत में क्यूँ
हद से गुजर रहे है हम,
इतना तो जीये भी नहीं
जितना तुम पर मर रहे है हम….!
#GoodMorning❤️
नज़र है खूबसूरत या नज़ारे खूबसूरत हैं ।
मोहब्बत ने किये हमको इशारे खूबसूरत हैं ।।
समंदर में कभी उतरो तुम्हे अंदाज़ ये होगा ।
हैं लहरें खूबसूरत या किनारे खूबसूरत हैं ।।
बहकते थे सँभलते थे कदम तन्हा सी राहों में ।
मिले तुम तो लगा ऐसा सहारे खूबसूरत हैं ।।
जीने वालों से पूछिए जीने में मशक्कत क्या है ,
बेवफाओं से पूछिए वफ़ा में दिक्कत क्या है ...
मत कहिए हाल-ए-दिल महफिलों में ...
तन्हा लोगों से पूछिए साज़िश-ए-उल्फ़त क्या है ..!!
तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,
अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।
#GoodMorning❤️
भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ,
माँ ठीक कहती है लिखने से देर तक याद रहता है..!!
गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है...
हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
#GoodMorning❤️
आँखों में उनकी उतरना हमें भी आता है!
अगर डूब जाएं तो उभरना हमें भी आता है!
उनसे कहना कि बहुत इंतजार ना कराएं हमें !
नहीं तो हद से गुज़रना भी हमें आता है!
उनकी बाहों का सहारा गर ना मिले तो!
उनकी यादों पे बिखरना हमें भी आता है!
बहाने बहाने से आपकी बात किया करते हैं ,
हर पाल ख्यालों में आपसे मुलाक़ात किया करते हैं ,
इतनी बार तो आप साँस भी ना लेते होंगे ,
जितनी बार हम आपको याद किया करते हैं ।