अपनी आदत में तुमको रक्खा है...
दिल की शिद्दत में तुमको रक्खा है...!
दिल में बेचैनियां नहीं होती...
दिल की राहत में तुमको रक्खा है...!!
कोई ख़्वाहिश नहीं तुम्हारे सिवा...
दिल की चाहत में तुमको रक्खा है...!
हर दुआ में तुम्हारा ज़िक्र रहा...
दिल की हसरत में तुमको रक्खा है...!!
हाँ अंजाम-ए-मोहब्बत से भी डर रहा हूँ मैं,
लेकिन प्यार फिर भी उससे कर रहा हूँ मैं,
उस लड़की को लोग फ़रेबी कहते हैं फ़रेबी,
दिल-ओ-जान से उसी पे मर रहा हूँ मैं,
पागल कहो बेवक़ूफ़ कहो जो भी कहो मुझे,
मेरा काम है "मोहब्बत" वही कर रहा हूँ मैं।
#GoodMorning❤️
ये जो मसअले सन्नाटों के हैं,
शोर करके हल किए नहीं जाते,
ख़ामोश अल्फाज हैं कुछ बिखरे
ये तिरी फ़ुरसतें मांगते हैं! साक़ी,
महज़ आंखों से ये कहे नहीं जाते।
उससे मिलना मेरा कभी कभी रब की मर्जी लगती है,
उलझी है बहुत मगर वो कभी कभी बच्ची लगती है,
क्या नाम दूं मैं इस रिश्ते को जो अभी बना ही नहीं,
प्यार तो नहीं मगर हां बस वो मुझे अच्छी लगती है।
हर शय में तुझको ही देखना
इश्क़ है…
हर बात में ज़िक्र तुम्हारा करना
इश्क़ है…
हर ख़याल में सिर्फ़ तुम्हारा होना
इश्क़ है…
हर साँस में तेरी ख़ुश्बू का होना
इश्क़ है…
हर पल तुम्हारे ही घेरे में रहना
इश्क़ है…
इश्क की किताब में हम दोनों का जिक्र है..
उसका पहले और मेरा आखरी पन्ने पर है,
ख्वाहिश बहुत है एक दूजे से मिलने की,
पर क्या करें बीच में कई पन्नों का सफर है..
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp
मेरी तन्हाइयों में शरीक हो जाओ
तुम मेरा नसीब हो जाओ..!
ना रहे किसी और की आरजू मुझे
तुम मेरे इतने करीब हो जाओ..!!
साथी चुनने की सबको आज़ादी नसीब हो,
मोहोब्बत करने वालों को शादी नसीब हो,
शहज़ादें होते हैं लड़के अपने-अपने घर के ,
सबको सपनों की इक-इक शहज़ादी नसीब हो।
है कोई मुझमे,जो तुम सा लगता है,
आईने में अक्स मेरा,कुछ गुम सा लगता है,
साये की तरह लिपट जाता है वो मुझमे
एहसास उसका, कुछ तुम सा लगता है,
थरथरा जाती है,तब सांसे मेरी
धड़कन उसकी,कुछ तुम सा लगता है,
आँखों में छुपा लेते हैं फिर उसे
ख़्वाब उसका, कुछ तुम सा लगता है..!!
कुछ न कहेंगे हम भी तेरे कहने तक,
चुप ही रहेंगे तेरे भी चुप रहने तक,
चाहे जैसा हाल हो अपना क्या ग़म है,
प्यार करेंगे तुझको तेरे कहने तक,
तुझसे मिलकर उम्र गँवाएंगे अपनी,
सह लेंगे फिर हिज्र भी तेरा सहने तक..!!💕
चमकती धूप में सुकून ए रुखसार लगती हो,
चंद आने की नोकरी में तनख्वाह हजार लगती हो,
यूँ तो हर पल लड़ाई है खुद की खुद से,
तुम मशरूफ ज़िन्दगी का मीठा इतवार लगती हो।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🥰
जब भी हम उसका चेहरा देखते हैं
जगती आँखों से सपना देखते हैं
तसव्वुर में देखते हैं उसे देखते हुए
फिर खिड़की पर लगा पर्दा देखते हैं
कुछ लोग रखते हैं पाकीज़ा मोहब्बत
कुछ लोग मोहब्बत में कमरा देखते हैं।
#copied
हम दहलीज पर खड़े रहेंगे मगर इश्क़ नहीं आएगा,
आदत थीं देर से आने की लेकिन अब नहीं आएगा,
वो इरादा कर चुका हैं बीच राह में छोड़ जानें का,
अब दिल में कोई नहीं आएगा अगर वो नहीं आएगा ।।
नवरात्रि की आप सभी को मंगलकामनाऐ,मां सबके घर मे शातिं - उन्नति व खुशियों से झोली भरपूर करे।🙏🏻❤️
Читать полностью…बात चुप रह के भी करती हैं तुम्हारी आँखें...
जब भी चेहरे पे ठहरती हैं तुम्हारी आँखें...
दीवाने हम उनकी सीरत के उनकी सादगी कमाल हैं,
पलती है जो उनके साये में वो मोहब्बत भी कमाल है,
सीखता होगा कोई उससे ज़माने को अपने कदमों में करना,
खास खुदा के ऐसे ही नहीं बनते वाकई मेरा महबूब कमाल हैं ।।
#GoodMorning❤️
Members without profile name or with Fake names will not allowed to Join Group.
ऐसे प्रोफाइल जिनका कोई नाम नहीं होगा या फेक नाम होगा उनको ग्रुप में Entry नहीं मिलेगी।
तुम मेरे हो जाओ,मैं तुम्हारा ना हो जाऊं तो कहना,
तुम जुबान पे अपने मेरा नाम लाओ तो सही,
किसी और का अल्फ़ाज़ बन जाऊं तो कहना,
किसी और के लबों पे ठहर जाऊं तो कहना,
अपने दिल के पिंजरे में मुझे कैद करो तो सही,
कभी आज़ाद होने को छटपटाऊँ तो कहना,
कभी बाहर निकलने की ख्वाहिश भी जताऊं तो कहना,
दिल की ज़मीं पर मेरे एक दफ़ा पैरों के निशां तो बना तेरे,
जो कभी मिट जाए तो कहना,
जो किसी और के पैरों के निशां मिले
तो कहना...
तुम अपने दिल की एक बात बताओ फिर मैं कोई बात तुमसे छिपाऊं तो कहना,
जो किसी और को अपने दिल की बात बताऊ
तो कहना..
तुम पास बिठा मुझे,मेरी लिखी कोई कविता सुनाओ तो सही,
तुम्हारे अलावा फिर किसी और पर कुछ लिखूं तो कहना।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तो वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है...!!
तुम न मिल पाए तो शिद्दत से ख्याल आने लगा,
हाय उन लोगों की तकलीफ़ जिन्हें हम न मिले!
समझ रहे हो….
.
.
.
.
https://www.instagram.com/reel/DAVIgR4Bhhf/?igsh=MWozMm5qaWV6NGRhcQ==
कुछ तेरे लिए कुछ खुद के लिए संवरना है,
सिमट के तेरी बाहों में मुझे उमर भर रहना है।
#GoodMorning❤️