shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

दो घड़ी के साथी को हमसफ़र समझते हैं
किस क़दर पुराने हैं , हम नए ज़माने में,

एहतियात रखने की कोई हद भी होती है
भेद हम ने खोले हैं , भेद को छुपाने में,

तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है
आधी उम्र गुज़रेगी तुझ से दूर जाने में।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

पैसा कमाना है तो सबसे आसान तरीका
रोजाना 5000 से 50000 तक पार्ट टाइम

bbggame.pro/register?invite_code=5D26D1900417


More Help @professor_0013

पैसा loss हुआ तो रिफंड ( जानकारी ले )

जब चाहो अपने पैसे निकाल लो
Withdrawal 24 Hour

Official group @bbgbyprof

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कितने पन्नों में रोशनी कर दी,
लिख के तेरा नाम चांदनी भर दी,,

मैं मुकम्मल भी अधूरा ही रहा,
जब से तेरे नाम ज़िन्दगी कर दी,,

कितने गुमसुम से अल्फाज़ दबे बैठे थे,
एक तेरी याद ने खलबली कर दी ll

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दिल फंसेगा किसी के हुस्न में जरूर यहां,
होगा आंखों से कोई ना कोई कसूर यहां..!!

बड़ा अजीब ये मौसम बड़ी अजीब फिजा,
भला किस मन पे नहीं छाएगा सुरूर यहां..!!

कोई कली यहीं कहीं पे सवंरती शायद,
बिखर रहा है मोहब्बत का कोई नूर यहां..!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इतनी भी क्या जल्दी थी तुम्हें जाने की,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बेइंतहा मोहब्बत हम भी कभी जताते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

तुम रखते अपना सिर मेरे कांधे पर,
हम तेरे बालों को सहलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
तुम पुकारते जब नाम मेरा हम दौड़े चले आते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

रूम नहीं तुमको हम अपने घर ले जा कर
अपनी माँ से मिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,
बाहर का पिज्जा बर्गर नहीं तुम्हें अपने हाथ से कुछ बना कर खिलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

होती गर कोई तकलीफ तुम्हें आंसुओं में हम भीग जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।
चाहते जब कभी सुकून ज़िंदगी में तुमको अपने पास पाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते,

बुढ़ापे तक तुम्हारा साथ निभाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।
तुम्हारे घर वाले भी मान जाते तुम थोड़ी बात तो चलाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते ।

तुम्हारे दर्द में हम खुदको रातभर जगाते,
तुम रोते तो हम तुम्हें गले लगाते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।

तुम अगर रोते तो हम तुम हँसाते,
साथ साथ हम तुम्हारे ज़िंदगी बताते,
पर तुम थोड़ा रुक तो जाते।

जिस्म नहीं रूह चाहिए थी तुम्हारी,
काश जाने से पहले तुम ये बात समझ जाते,
तुम थोड़ा रुक तो जाते।

अभी अभी तो हमने लिखना शुरू किया है,
तुम पर आगे हम गीत भी बनाते
तुम थोड़ा रुक तो जाते।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरे चेहरे की वो खूबसूरत तस्वीर कहा से लाऊं,
हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहा से लाऊं,
मैं मांगता हूँ हर जनम में सिर्फ तेरा ही साथ,
तू ही बता मेरे हाथो में वो लकीर कहा से लाऊं…!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं तो दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं,
एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे....!!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

नज़र के सागर में उतर गया है कोई,
मेरे दिल में घर कर गया है कोई
उसकी याद यादगार बन गई है
जो दिल में दो पल ठहर गया है कोई..

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

उसकी आँखें अगर शेर सुनाने लग जाएँ,

हम जो ग़ज़लें लिए फिरते हैं, ठिकाने लग जाएँ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मोहब्बत का सदा नशा रखिये
सबसे जुदा अपनी अदा रखिये |

जिन्हें अपना मानते हो दिल से
होंठों पे उनके लिए दुआ रखिये |

मत भागो हर किसी के पीछे
अपना बस एक ही खुदा रखिये |

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हे सोचता हूं और लिखता हूं बस,
शायरी से मेरे ख्यालात बन जाते हैं,
तुम्हारा ही इश्क़ है तुम्हारा ही हुस्न,
तुम्हारी ही महक है मेरे लफ़्ज़ों में...
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी हर नज़र में बसे हो तुम..!!
मेरी हर क़लम पे लिखे हो तुम..!!

तुझे सोच लूँ तो ग़ज़ल मेरी..!!
न लिख सकूँ तो वो ख्याल हो तुम..!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

असर ये कि सारा दिन महकेंगे,

मसला ये था कि रात तुम ख्वाब में आये।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

एक तुम्हारे ख्वाबों का शौक,
एक तुम्हारी याद की आदत,
तुम ही बताओ....
सो कर तुम्हारा दीदार करूँ,
या जाग कर तुम्हें याद...

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी आंखों में तुम दबी दबी सी रहती हो ;
मेरे अश्कों में तुम छुपी छुपी सी रहती हो !

कहां तुम मुझसे एक पल भी दूर रहती हो ;
तुम मेरे हर अहसास में बसी हुई रहती हो !

दूर होकर भी तुम'से कहां दूर रह पाता हूं मैं ;
तुम तो मेरे दिल की हर धड़कन में रहती हो !!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

एक हसरत थी तुम्हें दिल में बसाने की,
फिर हसरत हुई तुझे अपना बनाने की,
हर सांस तुम बसते गए रूह में मेरी,
अब हसरत है तेरे साथ जीवन बिताने की...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम्हे क्या खबर हमारी मोहब्बत की इंतेहा,

हमने ख्वाबों मैं भी तुम्हारी महक पाई है।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

 
लाखों सफल ट्रेडर्स के साथ ExpertOption पर शामिल हों! एक मुफ्त $10,000 डेमो के साथ प्रैक्टिस करें, तेल से लेकर गोल्ड और Google और Apple जैसे स्टॉक्स सहित 100+ एसेट्स पर ट्रेड करें। आसान डिपॉजिट और तेज़ विथ्ड्रॉअल का आनंद लें। आज ही हमारे साथ अपनी ट्रेडिंग यात्रा शुरू करें!

वाउचर "RISKFREE" आपको $20 की ट्रेडिंग करने का मौका देगा बिना किसी जोखिम के। यह ऑफर 10 जून तक केवल 50 एक्टिवेशन तक सीमित है और केवल डिपॉजिट के बाद इन्वन्टोरी मेनू में उपलब्ध है। जल्दी करें https://bit.ly/4bYQQfO 

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मिल जाओ , तुम हसीन मोड़ पर कभी
तुम्हें हमसे , हमें तुमसे मुहब्बत हो जाए

कोई मोड़ ना आए , राह ए इश्क़ में फिर
तुम धड़कन बनो , हम तेरी साँसे हो जाए

दो क़दम चाहे मिले संग चलने की दुआ
तीसरे क़दम पर , तेरे बाँहों में फ़ना हो जाए ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,

मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरी नज़रों में खुद के अक़्स को जाना है,

मेरे हर जर्रे जर्रे ने बस तुम्हे अपना माना है...!!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुमने तो हमारे सारे अल्फ़ाज़ पढ़े हैं,
मैं मोहब्बत में तुम्हारा किरदार लिखता हूं,

तुम तो बस पढ़ते हो और यूं ही हटा देते हो,
मैं तुम्हारी ख़ूबसूरती को सौ-सौ बार लिखता हूं,

यही हुनर है जिसे लोग पागलपन कहते हैं ,
मैं तो अपनी मोहब्बत के अल्फ़ाज़ लिखता हूं।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

साथ वो हैं तो एक नूर है मुझ में,
बिन उनके अब कहां पूरा हूँ मैं ..!

उनके इश्क़ ने किया है मुक़म्मल,
वरना ज़िंदगी में बहुत अधूरा हूँ मैं..!!

#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैंने लिखे हैं हज़ारों किरदार,
मैंने उस शक्स को हज़ारों किरदारों में लिखा है ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हर मंजर में मैं पाऊँ तुझे,
कैसे कहूँ कितना चाहूँ तुझे,
तुमसे ही शुरू होती है ज़िंदगी मेरी,
यूँ ही कैसे भूल जाऊँ तुझे ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ताल्लुक़ का तमाशा कर दिया न
गमों को हद से ज्यादा कर दिया न

वो जिसको तुमसे मंजिल आश्ना थी
उसी को बेसहारा कर दिया न

ग़ज़ल पढ़कर के किसी शायर की
दिलों का ज़ख्म ताज़ा कर दिया न

कह रहे हो मुझे मिल जाओगे तुम
हाय ! फ़िर झूठा वादा कर दिया न।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

अल्फ़ाज़ों की कश्तियों पर मोहब्बत का सफर चलाता हूँ मैं,

शायर तो नहीं हूँ पर कभी-कभी बेइन्तहां शायरी लिख
जाता हूँ मैं....
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

उम्मीद है दिल में,तुम आओगे जरूर।
बात दिल की तुम, बताओगे जरूर।

ये जो जा रहे हो , नज़र चुरा के आज
वादा है तुझसे,तुम पछताओगे जरूर।

क्यों बार बार यकीं करते हो इश्क में
समझा रहा हूं , धोखा खाओगे जरूर।

ये जिंदगी इतनी भी आसान नहीं है
दम होगा तो इसे,आसां बनाओगे जरूर।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

चाय सी तासीर है मोहब्बत की,

हड़बड़ी में जला देगी ,चुस्कियों में मजा देगी ।

#GoodMorning❤️ ☕️☕️

Читать полностью…
Subscribe to a channel