डूबना एक-दूसरे की आँखों में
इज़हार-ए-इश्क़ ये कम तो नहीं,
तुम्हारे नहीं तो किसी और के भी नहीं
ये वादा वफ़ा निभाने से कम तो नहीं।
#PromiseDay
इक हीर है जिसकी आँखों पर मरता है शहर सारा,
इक राँझा है, जिसकी हीर दीवानी है..!
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
कुछ इस तरह से तुम मेरे साथ रहना
मैं तुम्हे लिखकर खुश रहूं,
और तुम पढ़कर मुस्कुराते रहना...
Channel Link:- /channel/shayri_2liner
Bot Link :- /channel/MohabbatShayari_bot
Rules:-
1. One person one post only.
2. सही Format में भेजी Request ही Accept की जाएगी ।
3. Bot पर फ़ालतू Hello Hi ना भेजें।
सुनो.. मुझे इश़्क से प्यार है
ये और बात है कि अब तक हुआ ही नहीं,
लिखने को पूरे महीने इश़्क लिखता रहूं,
पर रूबरू दिल के कोई अब तक हुआ ही नहीं !!
आँखों आँखों में गूफ्तगू तो बदस्तूर जारी है
कभी दिल से भी इश्क़ का इकरार कीजिए,
मौका भी है दस्तूर भी है मौसम भी है,
मना लीजिए दिल को और इश़्क का इज़हार कीजिए।
मेरी तकदीर में सुबह नहीं..शाम लिखा है,
हर लफ्ज़ ग़ज़ल का तुम्हारे नाम लिखा है,
लोग बस दाद देंगे,मगर तुम गौर से पढ़ना,
लफ़्ज़ों के लिबास में तुम्हे पैगाम लिखा है।।
#GoodMorning❤️
/channel/shayri_2liner/10180
इस तरह की posts की जायेंगी हमारी तरफ़ से देख लो सभी ।😊😊
सुनो.. यूं ही नहीं किताबों में रख लेना
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना ।।
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
तुम्हारे बाद कोई शख्स लाज़मी नहीं लगा मुझे..,
तुम्हारे बाद हर शख्स को छोड़ सकता हूं मैं..!!!
#GoodMorning❤️
ख़्यालों के जज़ीरे पे बैठे हैं हम दिल थाम के,
कि कब उनका दिल धड़के और वो हमारा नाम लें!
हम अपनी गजलो में भी तुझसे इजहार करते है,
महफ़िल में भी तेरा जिक्र बार बार करते है,
तेरे लिए जीते है और तुझी पे जां कुर्बान करते है।
धुप बन के बिखरती हो मेरे आगन में,
बारिश बन के मिलती हो सावन में,
खाली खाली पड़े दिल को तेरी यादो से भरते है,
तेरी दिखाई मोहब्बत की राह पर आज भी चलते हैँ।
#GoodMorning❤️
ना किसी चीज की उम्मीद है तुमसे,
ना कोई वादा करना तुम,
जब बुरे वक्त से गुजरू मैं,
हो सके तो इश्क थोड़ा ज्यादा करना तुम।।
#PromiseDay
🤴 𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝗧𝗼 𝗦𝗮𝘁𝘀𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗧𝗵𝗲 𝗞𝗶𝗻𝗴 𝗢𝗳 𝗔𝗹𝗹 𝗕𝗲𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗜𝗧𝗘 🤴
👉𝗘𝘅𝗰𝗹𝘂𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗜𝗗 𝗔𝘃𝗮𝗶𝗹𝗮𝗯𝗹𝗲 𝗪𝗶𝘁𝗵 𝗦𝗔𝗧𝗦𝗣𝗢𝗥𝗧 🔥
🔥📌 𝐆𝐞𝐭 𝐅𝐫𝐞𝐞 200 𝐏𝐨𝐢𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐧 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭 🎁🔥
🔥𝐌𝐢𝐧𝐢𝐦𝐮𝐦 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭 1,000/-🔥
🚀 𝐒𝐚𝐭𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚'𝐬 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐀𝐧𝐝 𝐥𝐢𝐜𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐒𝐢𝐭𝐞
▪️𝑵𝒐 𝑨𝒅𝒉𝒂𝒓 / 𝑷𝒂𝒏 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝑫𝒔 (𝑺𝒊𝒎𝒑𝒍𝒚 𝑴𝒆𝒔𝒔𝒂𝒈𝒆 𝑶𝒏 𝑾𝒉𝒂𝒕𝒔𝑨𝒑𝒑 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝑫𝒔)
▪️𝑷𝒓𝒆𝒎𝒊𝒖𝒎 𝑾𝒆𝒃𝒔𝒊𝒕𝒆𝒔
▪️𝑾𝒊𝒕𝒉𝒅𝒓𝒂𝒘𝒂𝒍 𝑾𝒊𝒕𝒉𝒊𝒏 𝟭𝟬 𝑴𝒊𝒏𝒖𝒕𝒆𝒔
👉𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗦𝗶𝗴𝗻𝗨𝗣 😱
𝙒𝙒𝙒.𝙎𝘼𝙏𝙎𝙋𝙊𝙍𝙏.𝘾𝙊𝙈🔴
✌𝓖𝓮𝓽 𝓘𝓓 𝓸𝓷 𝓦𝓱𝓪𝓽𝓼𝓪𝓹𝓹✌
https://wa.me/+919316650969
https://wa.me/+919316650969
हम नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
बस दूर होकर भी दुरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाए रखना....!!
#GoodMorning❤️
ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ ,
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी ,गम, चाहत ,नफ़रत सब सरमाये हैं दिल के,
ज़ेहन में रखता हूँ कभी पन्नों पे उतार देता हूंँ ।।
हमें तुमसे मुहबत है,
यह हम इकरार करते हैं,
जिसे हम पहले बयां ना कर सके
आज वो इज़हार करते हैं..!!❤️
#PurposeDay
Agar aapne sahi format mein request bheji hai to aapko ye rply milega and aapki request accept kr li jayegi.
Читать полностью…Channel Link:- /channel/shayri_2liner
Bot Link :- /channel/MohabbatShayari_bot
Rules:-
1. One person one post only.
2. सही Format में भेजी Request ही Accept की जाएगी ।
3. Bot पर फ़ालतू Hello Hi ना भेजें।
ठहर ही जाती है नजर..
उनके रुखसार पर आकर
क्या ही कहा जाय उनका
खुमार ही कुछ ऐसा है...!!
अदाओं से क़त्ल ऐ आम होते देखा है मैंने,
दुप्पटे में आज फिर उसे गुलाब छुपाते देखा है मैंने।
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गए हो तुम।।💓
#RoseDay🌹
मत दिखाओ हमें तुम ये....
मोहब्बत का बही खाता,
हिसाब ऐ इश्क रखना,
हम दीवानो को नहीं आता..
मेरे ज़ेहन पर कैसी तेरी ये पहरेदारी है,
तेरे सिवा कुछ और सूचना भी दुश्वारी है,
सुबह से शाम तलक रहता तेरा ही ख़्याल,
बस एक तू सच्चा बाक़ी सब दुनियादारी है,
सूरत किसी की,तो कभी सीरत नहीं भाती,
कैसा है जादू,दिल करता तेरी तरफ़दारी है,
यूँ तो हर लम्हा लगता है मेरे आसपास हो,
फिर भी ना जाने क्यों रहती अजब बेक़रारी है,
तुमसे जो मिला निस्वार्थ प्यार,बाक़ी तो..
मतलबी दुनिया में सब मतलब की यारी है ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
🤴 𝗪𝗲𝗹𝗰𝗼𝗺𝗲 𝗧𝗼 𝗦𝗮𝘁𝘀𝗽𝗼𝗿𝘁 𝗧𝗵𝗲 𝗞𝗶𝗻𝗴 𝗢𝗳 𝗔𝗹𝗹 𝗕𝗲𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗜𝗧𝗘 🤴
👉𝗘𝘅𝗰𝗹𝘂𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗜𝗗 𝗔𝘃𝗮𝗶𝗹𝗮𝗯𝗹𝗲 𝗪𝗶𝘁𝗵 𝗦𝗔𝗧𝗦𝗣𝗢𝗥𝗧 🔥
🔥📌 𝐆𝐞𝐭 𝐅𝐫𝐞𝐞 200 𝐏𝐨𝐢𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐧 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭 🎁🔥
🔥𝐌𝐢𝐧𝐢𝐦𝐮𝐦 𝐃𝐞𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭 1,000/-🔥
🚀 𝐒𝐚𝐭𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚'𝐬 𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐓𝐫𝐮𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐀𝐧𝐝 𝐥𝐢𝐜𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐒𝐢𝐭𝐞
▪️𝑵𝒐 𝑨𝒅𝒉𝒂𝒓 / 𝑷𝒂𝒏 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝑫𝒔 (𝑺𝒊𝒎𝒑𝒍𝒚 𝑴𝒆𝒔𝒔𝒂𝒈𝒆 𝑶𝒏 𝑾𝒉𝒂𝒕𝒔𝑨𝒑𝒑 𝑭𝒐𝒓 𝑰𝑫𝒔)
▪️𝑷𝒓𝒆𝒎𝒊𝒖𝒎 𝑾𝒆𝒃𝒔𝒊𝒕𝒆𝒔
▪️𝑾𝒊𝒕𝒉𝒅𝒓𝒂𝒘𝒂𝒍 𝑾𝒊𝒕𝒉𝒊𝒏 𝟭𝟬 𝑴𝒊𝒏𝒖𝒕𝒆𝒔
👉𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗦𝗶𝗴𝗻𝗨𝗣 😱
𝙒𝙒𝙒.𝙎𝘼𝙏𝙎𝙋𝙊𝙍𝙏.𝘾𝙊𝙈🔴
✌𝓖𝓮𝓽 𝓘𝓓 𝓸𝓷 𝓦𝓱𝓪𝓽𝓼𝓪𝓹𝓹✌
https://wa.me/+919316650969
https://wa.me/+919316650969
कुछ जानता नहीं हूँ कि क्या हो गया है मुझे,
तुझसे इश्क़ या फिर तेरा नशा हो गया है मुझे,
फ़ुरसत तुझे मिले तो बस ये बताना मुझ को,
क्या सच में ग़लत है इस तरह चाहना तुझ को,
तेरे जवाब का शिद्दत से इंतेज़ार करता रहूंगा,
इंकार भी कर दिया तो तुझे प्यार करता रहूंगा।