shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

हर ग़ज़ल हर नज़्म तेरे नाम लिख दूं,
हर्फ़े हर्फ़ मोहब्बत की शाम लिख दूं,

हो तरन्नुम इश्क़ की गर तेरे होठ पर,
तो मैं ख़ुद को इश्क़ के नाम लिख दूं,

नही चलती जुबाँ गर हो रू-ब-रू वो,
हाले दिल बयाँ करता पैग़ाम लिख दूं।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरा कुछ भी लिखना
दो पल,
तुमसे बात करना होता है..!

अपने शब्दों में पुकारना,
तुम्हे याद करना होता है..!

शब्द तब शब्द कहाँ रहते हैं,
मेरे शब्दों मे,
सिर्फ तुम्हारा नाम रहता है..!

मेरा कुछ भी लिखना,
सिर्फ तुम्हे लिखना होता है..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जो ख़यालों से नहीं उतरता था,
वो आज दिल से उतर गया है ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मात्र 100 रुपये में शुरू कर सकते हैं 🔥🔥🔥
दिये गये नंबर पर Earn लिख कर अभी whatsapp करें या
https://wa.me/919465912310?text=Earn

इस लिंक पर क्लिक करें और सेंड करदें।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुमसे तुम तक के फ़ासले…

https://www.instagram.com/reel/C0YM4Mqpcta/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

उतर तू भी किसी रोज़ रूह में मेरी,

जैसे रोज़ उतरते हैं आँखों में ख़्वाब तेरे...!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी हर साँस में तेरी याद होती है.....
आंखों को तेरी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है ये मोहब्बत,
दिल धड़कने में तेरी आवाज होती है..
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

गर हो सके तो रिश्ता ये बरक़रार रखना,
मिलते हुए तो थोड़ा-सा दिल में प्यार रखना।

नफ़रत अगर हो दिल में तो भूल जाना उसको,
दिल में जो प्यार हो तो फिर बेशुमार रखना।

कुछ फूल भी हैं उनपे उनको गले लगा लो,
अच्छा नहीं है हरदम यूँ दिल में खार रखना।

दिल में अगर खुशी हो वो भी दिखे तो अच्छा,
आँखों में आँसुओं का मत इंतज़ार रखना।

कोई न फिर सुनेगा बातें तुम्हारी,
बातों को सबके आगे मत बार-बार रखना।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम मुझे अब मेरी ज़रूरत लगते हो,
ख़ुदा की नेमत उसी की मूरत लगते हो,

खूबसूरत हो इसलिए पसंद नहीं करते..
पसंद हो इसलिए खूबसूरत लगते हो…❤️
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही मूरत है,
दूर नहीं जाना हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर बस आपकी जरुरत है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

नहीं करते शरीक तेरे ख्याल में किसी और को,

हम तेरे ख्याल का भी बहुत ख्याल रखते हैं !!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आपने तो हमारे सिर्फ़ अल्फ़ाज़ पढ़े हैं,
मैं मोहब्बत में उसका किरदार लिखता हूं,

आप तो बस पढ़ते हो और यूं ही हटा देते हो,
मैं उसकी ख़ूबसूरती को सौ-सौ बार लिखता हूं,

यही हुनर है जिसे लोग पागलपन कहते हैं,
मैं तो अपनी मोहब्बत के अल्फ़ाज़ लिखता हूं।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कितनी गौर से देखा होगा मेरी आँखों ने तुम्हे,

कि तुम्हारे बाद कोई और चेहरा हसीन ही नही लगा...🥰

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हमें मालूम है इश्क़ की आख़िरी हद
फिर भी इस दिल से बगावत है तो है..

इश्क़ में ज़रूरी तो नहीं तुम मंज़िल हो मेरी
तुमसे इस दिल को राहत है तो है..

तेरे ख़ातिर लिखता हूँ मोहब्बत की लकीरें
तू मेरे इश्क़ की लिखावट है तो है..
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरी धड़कनों की रवानगी तेरा ही नाम दोहराती है,

ये रहती है मेरे दिल में मगर सिफारिश तेरी लगाती है...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम हक़ीक़त की क्या बात करते हो..

यहाँ तो ख्वाब भी अधूरे है तुम बिन….

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ज़िक्र तुम्हारा करते नहीं फिर भी दुनिया कहती है।

कि बेमिसाल है वो जिससे तुमने मोहब्बत सीखी है ।।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं उसे लिखता हूं हर पल उसकी
मोहब्बत के शब्द सुनाता हूं,
एक चाहत है उसकी आंखों में जहां
मैं खुद को भूल जाता हूं,
वो किसी ठहरी हुई शाम सी मैं उसे
आने वाला कल लिख जाता हूं,
मैं उसे लिखने की कोशिश में उसके
और करीब जाता हूं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इश्क़ का सैलाब संभाले बैठे हैं,
कोई साहिल तो मिले।
मोहब्बत हमारी मुक्कमल हो ना हो,
कोई इतना काबिल तो मिले।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,

ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#December

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

महक उठते हैं मेरे लफ्ज, तुम्हें ख़्वाबों में सोच कर,

दिल के एहसासों में डूबी हुई कोई "नज्म " हो तुम..!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ना पूछ मेरा रंग मैं कितनी मौज में हूँ...

दुनिया में मोहब्बतें फैलाकर मोहब्बत की खोज में हूँ...

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरे दिल की एक धड़कन जो देख के उसे थम जाये,
वो है इश्क़…
बातों में जब भी उस संग मेरे लब थरथराएँ,
वो है इश्क़…
उसकी इक मुस्कान चेहरे की मेरी सारी शिकन मिटाए,
वो है इश्क़,वो है इश्क़ ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जो करके गये थे तुम मुझसे मैंने वो वादा रखा है,
तुम्हारे हिस्से का हक़ थोड़ा ज़्यादा रखा है,

तुम आओगे तो फ़ुरसत से बताएँगे तुम्हें,
हमारे इश्क़ को आज भी,कितना ताज़ा रखा है ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सौ दर्द हैं मुहब्बत में,
बस एक ही राहत हो तुम।

नफरत बहुत है इस जहां में,
बस एक ही चाहत हो तुम!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Don't wait for bull market to boost your #cryptogains! Quick earnings with our exclusive game bot 🚀💰Telegram-only. Join now: https://shorturl.at/bDIS5 #earnmoneyquick #cryptobot

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

शब्दों से छुना पड़ता है तुमको मुर्शद ,
तुमसे मिलना नसीब में कहाँ होता है...!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं वो हूँ जो कहता था कि इश्क में क्या रखा है,

कुछ दिनों से एक हीर ने मुझे राँझा बना रखा है।

Читать полностью…
Subscribe to a channel