Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
बेजुबाँ सा है इश्क़ मेरा,
कभी मेरे आंखों में पढ़ लेना,
जो इज़हार हम कर नही पाते,
उसे मेरे लफ़्ज़ों में समझ लेना।
#GoodMorning❤️
यह बात हमारे इश्क़ की किसी को ना बताना तुम,
लग जाती है नज़र जमाने की अपनी सखियों से बचाना तुम,
कितना गहरा है ये रिश्ता इसकी ख़बर बस हमें रहे ,
देख लो अगर आईना अकेले में तो ख़ुद से भी छुपाना तुम ।
#GoodMorning❤️
तुम्हें पढ़ूँ
महक जाऊँ
तुम्हें लिखूँ
चहक जाऊँ
तुम्हें सोचूँ
बहक जाऊँ
तुम्हें देखूँ
जी जाऊँ
तुम्हें न देखूँ
मर जाऊँ।
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp
है इश्क़ पे सवाल तो ये शर्त अपना के देख लो,
तुम कुछ पल मेरे साथ गुज़ार के देख लो,
रह ना पाओगे फिर मेरे दूर जाने से,
तुम रफ्ता रफ्ता मुझे आज़मा के देख लो ।
#GoodMorning❤️
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
#GoodMorning❤️
कितनी अजीब होती है इंसान की फ़ितरत,
निशानियों को महफ़ूज़ रख कर…शक्स को खो देता है।
इस दीवाली दीप बनो तुम,और देहरी के बीच जलो तुम।
बाहर भीतर हो उजियारा,ऐसे मन के मीत बनो तुम।।
भूले बिसरे सब मिल जाएँ,एंठे,रुठे सब मन जाएँ।
मिलन की मीठी रीत बनो तुम,जीवन का संगीत बनो तुम।।
मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं वैभव से परिपूर्ण रखें। 🪔
#diwali
तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो,ये मन वहीं तो लिखता है..
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी,
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी।
#GoodMorning❤️
यादों की धुंध,आपकी परछाई सी लगती है.!
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है..!!
आप करीब है,तो अपनापन है.!
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है..!!
#GoodMorning❤️
Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇
Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start
बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।
( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं और जिनको पोस्ट मिल रही हैं वो Iqnore करें,जिन मेंबर्स को पहले पोस्ट मिलती थी पर अब नहीं मिल रही वो भी start लिख कर भेजें )
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।
तुझे नज़र आने लगू
तेरे पीछे कितना चलना पड़ेगा,
तू हिस्सा बना ले मुझे
तेरी आदत में कितना ढलना पड़ेगा,
ये आसान है या मुश्किल है
मुझे अब फ़र्क़ नहीं पड़ता,
तुझे समझ आने लगू
बता मुझे कितना बदलना पड़ेगा।
जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है!
इश्क भी, जिस्म भी, हुस्न भी, महबूब भी...
मेरे अल्फाज़ तेरे एहसास से होकर गुजरे हैं,
जैसे मेरी सांसे तेरी सांसों से होकर गुजरी हों,
पढ़ना मेरी मोहब्बत की शायरी का अफसाना जरा तुम ध्यान से,
लिखे एक-एक शब्द के लफ्ज़ मेरे जज़्बात से होकर गुजरे हैं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
तेरी आवाज़ मेरी ज़रूरत,
तेरी मोहब्बत मेरी आदत,
तेरी खामोशी मेरी सज़ा,
तेरी ख़ुशी मेरी ज़िंदगी ।
तुम जमाने के कहने पर मत आना,
हो अगर इश्क़ तो ना घबराना,
हूँ नहीं आशिक़ मैं कुछ रातों का,
गुज़ारनी हों सदियाँ साथ तो बेशक चले आना।
#GoodMorning❤️
जुस्तजू एक मुलाकात की काफी नहीं,
तुझको आना पङेगा उम्र भर के लिए ..!!!
सिलसिला आज भी वही जारी है..
तेरा हर ख्याल मेरी हर शाम पर भारी है..!!🖤
इश्क़ में पागल होते बहुत दिलदार देखे हैं,
एक नहीं हमने सौ बार देखें हैं,
कुछ तो उजड़ गए बेवफ़ाओं के हाथों,
कुछ हाथों में दिल लेकर तैयार बैठे हैं।
पलके बिछाएं उनका इंतज़ार हम आज भी कर रहे हैं,
उनको जो दे ना सके वो गुलाब आज भी महक रहे हैं,
हकीकत में मिलने का ख़्वाब था मेरा पर,
मुकद्दर तो देखो उनसे ख्वाबों में रोज़ मिल रहे हैं ।
#GoodMorning❤️
पास रहता है दूर रहता है
कोई दिल में ज़ुरूर रहता है...
जब से देखा है उनकी आंखों को
हल्का हल्का सुरूर रहता है...
#GoodMorning❤️
आप सबको मोहब्बत शायरी की तरफ़ पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई। भगवान धन्वन्तरि जी आपको स्वास्थ्य धन दें और माता लक्ष्मी सुख, समृद्धि, धन-धान्य, वैभव से आपके घर-आंगन को समृद्ध करें। हार्दिक शुभकामनाएं..🙏
Читать полностью…Do you enjoy reading this channel?
Perhaps you have thought about placing ads on it?
To do this, follow three simple steps:
1) Sign up: https://telega.io/c/shayri_2liner
2) Top up the balance in a convenient way
3) Create an advertising post
If the topic of your post fits our channel, we will publish it with pleasure.
यादों से भरी एक अलमारी रखी है,
तस्वीर जिसमें बस तुम्हारी रखी है,
है पग पग पे निशान हमारी मोहब्बत के,
मैंने सम्भाल अब भी ये खुमारी रखी है,
शब ओ सहर करता हूँ दीदार उस चांद का मैं,
इन सांसों में मौजूदगी अब भी तुम्हारी रखी है।
#GoodMorning❤️
छुप कर देखते हैं वो,सामने नजरें चुरातें हैं...!
हुजुर समझ में तो नहीं आते, पर पसंद बहुत आते हैं...!!
मैं उसका चेहरा लिखता हूँ,
अल्फाज़ महकने लगते हैं,
आंखों में सुरूर आ जाता है,
ये हाथ थिरकने लगते हैं I