जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभालकर रखिये,
जो लोग मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिये!
क्या हुआ जो हमे मोहब्बत हो गई तुमसे..
तुम्हे इजाजत है, बदला तुम भी ले लो...
#GoodMorning❤️
इश्क़ की दास्ताँ का एक ज़िंदा किरदार बन जाऊँ,
ज़िक्र जब भी तुम्हारा हो बयाँ मै हो जाऊँ।
#GoodMorning❤️
लफ्ज, अल्फाज तू और तेरी बात,
हर जगह रक्खें मैंने तेरी यादों के हिसाब,
मेरी मोहब्बत की किताब का हर पन्ना लाजवाब है,
कुछ में तुम्हारी खामोशी तो कुछ में तुम्हारे अल्फाज है ,
कुछ में बिता तेरे संग लम्हा तो कुछ में तेरा इंतजार है।
#GoodMorning❤️
हज़ारों चीर-हरण
(बलात्कार) बर्दाश करने वाला ये समाज़,
एक प्रेम-विवाह को बर्दाश नहीं कर सकता....
Smile...
लफ्ज, अल्फाज तू और तेरी बात,
हर जगह रक्खें मैंने तेरी यादों के हिसाब,
मेरी मोहब्बत की किताब का हर पन्ना लाजवाब है,
कुछ में तुम्हारी खामोशी तो कुछ में तुम्हारे अल्फाज है ,
कुछ में बिता तेरे संग लम्हा तो कुछ में तेरा इंतजार है।
#GoodMorning❤️
किताब-ए-इश्क़ में उसको पढ़ाऊँगा मोहब्बत,
तख़्ती-ए-दिल पे उससे लिखवाऊँगा मोहब्बत,
वो जो ग़ज़ल मैंने उसके हुस्न पर लिखी है,
वो जब मिलने आएगी उसे सुनाऊँगा मोहब्बत,
उसे शिकायत है कि मैं क्यूँ ख़ामोश रहता हूँ,
इक रोज़ उसे गले लगाकर बताऊँगा मोहब्बत।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
ये जो मोहब्ब्त की पहचान लिये बैठे हैं,
होठों पे खामोशी, दिल में तूफ़ान लिये बैठे हैं..
अफ़वाह थी कि कोई तस्वीर छपी है उनकी,
सुबह से ही हम सारे अखबार लिये बैठे हैं।
#GoodMorning❤️
हर किसी के लिए नहीं तरसते है हम,
तुम इकलौते शख्स हो जिससे बे-इन्तेहा मोहब्बत करते है।🖤
छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
साँस जब लोगे याद आएंगे ।।
दिल की बाज़ी को हार कर दिलबर,
देखना तुमको जीत जाएंगे।।
दोस्ती भी तुम प्यार भी तुम,
एक भी तुम हजार भी तुम,
माफी भी तुम गुस्सा भी तुम,
ज़िन्दगी के सफ़र में,
मेरे लिए काफी हों तुम I
#GoodMorning❤️
सुकून की बस अब दो ही वजह है,
एक-तुम्हारा ख़्याल,दूसरा-ख़्यालों में तुम...
#GoodMorning❤️
इज़हार ए मोहब्बत तुम से है करना
खामोशियों में कैसे अल्फाज़ भरना।
हमें भी रोजगार अब मिल गया है
काम है अब सिर्फ,बस तुम पे मरना।
इश्क करने से ही समझ में आता है
खुशबूओं का जैसे दूर तक बिखरना।
#GoodMorning❤️
दो शब्द तेरे दिल से चुराए,
दो शब्द तेरी आँखों से..
और लिख दी मुकम्मल शायरी।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
ये बेकरारी ये कसक ये जुनूं इश्क है,
वो तेरी बांहो का सुकूं इश्क है।
वो मेरा मिलने को तरसना इश्क है,
और तेरा खुल के बरसना इश्क है।
तेरे इंतज़ार मे बिख़रना इश्क है,
और तेरी दीद पे निख़रना इश्क है।
मेरा लिख लिख के मिटाना इश्क है,
और तेरा अनकही सुन पाना इश्क हैं।।
#GoodMorning❤️
बहुत हो गई ये आवारगी,अब कही ठहर जाए हम,
इक बार निगाह तो मिला,कि तेरे दिल में उतर जाएं हम.❤️
कविता शायरी कुछ नहीं आता
मैं बस दिल की बात लिखता हूँ ,
कहे-अनकहे लफ्ज के बहाने से
तुमसे अपनी मोहब्बत लिखता हूँ।
आहिस्ता आहिस्ता ही सही ,
आ रहा है कोई मेरे दिल के क़रीब,
कतरा कतरा हर लम्हें में ,
तड़पा रहा अपना ही बेहद अजीज़,
ज़र्रे ज़र्रे में शामिल हो चुका है कोई ,
अब रूह में समा जाए तो बन जाए नसीब,
हौले हौले से सुनाकर अपनी ये दास्तान ,
झोली फैला रब से मांग लूंगा बनकर गरीब।।
#GoodMorning❤️
मेरी मोहब्बत मेरा प्यार हो तुम,
सुकून आँखों का दिल का क़रार हो तुम,
तेरे बग़ैर मैं कुछ भी नहीं,
मेरी जीत मेरी हार हो तुम,
मैनें चाहा है तुझे चाहत से भी ज़्यादा,
मेरे ज़र्रे ज़र्रे में गुलज़ार हो तुम।
#GoodMorning❤️
जिंदगी कोई Pendrive नहीं, कि मनपसंद गानें बजाये जाये..
जिंदगी तो Radio जैसी है..
कब कौन सा गाना बज जाये पता ही नहीं चलता..!
#GoodMorning❤️
जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना,
जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना,
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से,
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना।
#GoodMorning❤️
छोड़ जायेंगे तुझ में अपनी महकती खुशबू ....
उमरे गुज़र जायेंगी तुम्हारी मुझको भुल जाने में।।।
चाँद को अपनी निगाहों में उतारो तो सही ,
हम चले आयेंगे दिल से पुकारो तो सही ,
दिल की दहलीज मोहब्बत से सजा रखी है ,
थोड़ा सा वक़्त हमारे साथ गुजारो तो सही...