मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
#GoodMorning❤️
एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
#GoodMorning❤️
वो चिट्ठियों का ज़माना भी बड़ा सुहाना था,
शब्दों की कीमत थी, खुशियों का खजाना था,
चिट्ठी का हर शब्द जैसे बात करता था,
जो दूर रहता था ,उसको पास करता था,
एक बार नही सौ बार पढ़ी जाती थी,
हर बार जैसे लिखी बात आंखों में उतर जाती थी,
पढ़ते पढ़ते आंखो को नम कर जाती थी,
सुनहरी यादों की तरह दिल में बस जाती थी,
वो चिट्ठियों का ज़माना.......✍️
मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है अदा भी है मोहब्बत भी है.....
चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है ....।।
#GoodMorning❤️
सच्ची मुस्कान देंगे झूठे गहने तो नहीं,
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,
इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
कि अपनी नज़रों से उतारा है हमें,
उसी पे मरते हैं जिसने मारा है हमें,
तमाम दिये हैं मुझे उसी ने गम,
फिर भी जीना उस बिन ना गवारा है हमें,
मेरे वो पास नहीं है माना मगर,
उसकी यादों का ही सहारा है हमें,
उसका साथ है जैसे कश्ती कोई,
उसका साथ ही अब किनारा है हमें,
वो समझता नहीं इस बात को क्यों,
इस जहाँ में वो सबसे प्यारा है हमें,
ये जानता हूँ वो मिल सकता नहीं,
मोहब्बत उसी से मगर दोबारा है हमें।
#GoodMorning❤️
यह इश्क का वहम ना जाने क्या-क्या करवाता है...
तू कहीं नहीं है पर हर जगह नजर आता है...l
#GoodMorning❤️
दिल में जगह बनाने के लिए
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यूँ ही नही हो जाते खास
पहले इनको बेवजह निभाना होता है।
ज़रूरत के हिसाब से अल्फ़ाज़ तलाश लाते हैं,
हम तो शायर हैं,सबके दिल की जान जाते हैं।
कभी आ तो सही हमारी शायरी की महफ़िल में,
लफ़्ज़ों से ही महका देंगे तुझे,
हम अपनी आँखों में रखते हैं नशा इश्क़ का,
नज़रों से ही बहका देंगे तुझे..
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
किसी और के हमसफ़र को दिल मे बसाया नही करते, जिसने थाम लिया हो किसी और का हाथ उसके लिए दिल दुखाया नही करते....
Smile.....🥹🙏
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेली हो जाऊँ
Smile.... झूट
दिन भर उसका इंतज़ार करना इन चमकती
आँखो से....
और फ़िर आधियारी रात में उसकी तस्वीर देखना उन्ही नम आँखो से......
Smile........इंतज़ार......
माँ-बाप का दिल दुःखा कर,
घर से भागने वाले बताए,
मोहब्बत से गुज़ारा हो गया क्या.....??
Smile.... 😖😊
मैंने ख़्वाब देखा हैं इंतज़ार से ज्यादा,
तेरे ख़्यालों में खोये है इक़रार से ज्यादा...
यकीन न हो तो बाहों में आ के देख,
ये ज़िन्दगी क्या है तेरे प्यार से ज्यादा...
#GoodMorning❤️
अगर आप अपनी शायरी इस चैनल में पोस्ट करवाना चाहते हैं तो अपनी शायरी
@MohabbatShayari_bot पर भेजें,सबसे अच्छी शायरी आपके नाम के साथ इस चैनल पर पोस्ट की जाएगी।।
🙏🙏(कृपा शायरी ही भेजें hello hi नहीं या अपना feedback भी दे सकते हैं और पोस्ट के नीचे अपना नाम भी जरूर लिख दें)
साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है
जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है..
Komal Mittal
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे। ❣Good Morning Everyone❣
अपने जज़्बात को लफ़्ज़ों में बदलना होगा
दर्द की राह से अश्क़ों को गुज़रना होगा
जान दे दूंगा वफाओं की हिफाज़त में कभी,
मुझपे इतना तो भरोसा तुझे करना होगा
अब किसी ग़ैर का होने को जी नहीं करता,
मुझको ता-उम्र तेरी याद में जलना होगा..!!
साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी है,
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी कहानी हैं।
#GoodMorning❤️
सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..
#GoodMorning❤️
इश्क़ है न चाह है,तुझे पाने की,
फिर भी करीब रहो,ये अच्छा लगता है!
ख्वाब है या हकीकत दर्मिया अपने,
फिर भी तुम्हे सोचना,अच्छा लगता है!
दूर हो न या करीब ही हो मेरे,
फिर भी तुम हम कदम हो,अच्छा लगता है!
अपने हो न पराये ही हो तुम,
फिर भी तुम मे गुम रहना,अच्छा लगता है!!
#GoodMorning❤️
तुम्हे बस ये बताना चाहता हूं,
मै तुमसे क्या छुपाना चाहता हूं!
कभी मुझसे भी कोई झूठ बोलो,
मै हां मे हां मिलाना चाहता हूं!
अमीरी इश्क़ की तुमको मुबारक,
मै बस खाना कमाना चाहता हूं!
मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा,
मै तुमको याद आना चाहता हूं!
उस अजनबी शक्स को
कैसे समझाऊं.....
मैं चाय पीके कुल्हड़ नही तोड़ पाती
दिल तो ख़ैर, बहुत दूर की बात हैं.....
और जो तेरा दिल तोडा है तो ख़ुद का भी कहाँ दिल जुड़ा रख पाई वो....
Smile......
कि बिगड़ गए थे इश्क़ मे हम थोड़े बहुत
दिल 💔 टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत...
Smile... ❤️🔥❤️🔥
ज़िंदगी से एक ही शिकवा रहा,
तुझसे बिछड़ कर हम तो मुकद्दर् के हो गए,
फ़िर जो भी दर मिला हम उसी दर के हो गए.....
Smile..... बिछड़ कर....
चादर की इज़्ज़त करती हु,पर्दा को भी मानती हूं, मगर हर पर्दा, पर्दा नहीं होता इतना मैं भी जानती हूं...
सारी लड़किया एक जैसी है ये तुमने कैसे कह डाला,
मैं भी तो एक लड़की हु खुद को तुमसे बेहतर मानता हूँ....
Smile.....
तुझे किसी ने गलत कह दिया मेरे बारे में,
नही मियां मैं दिलो को दुखाने वाली नहीं,
बस इतना जान ले ए पुरकाशिस ये दिल तुझसे "बेहल" तो सकता था, लेकिन तुझपे आने वाला नहीं,
Smile..... 😊