Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
उस अजनबी शक्स को
कैसे समझाऊं.....
मैं चाय पीके कुल्हड़ नही तोड़ पाती
दिल तो ख़ैर, बहुत दूर की बात हैं.....
और जो तेरा दिल तोडा है तो ख़ुद का भी कहाँ दिल जुड़ा रख पाई वो....
Smile......
कि बिगड़ गए थे इश्क़ मे हम थोड़े बहुत
दिल 💔 टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत...
Smile... ❤️🔥❤️🔥
ज़िंदगी से एक ही शिकवा रहा,
तुझसे बिछड़ कर हम तो मुकद्दर् के हो गए,
फ़िर जो भी दर मिला हम उसी दर के हो गए.....
Smile..... बिछड़ कर....
चादर की इज़्ज़त करती हु,पर्दा को भी मानती हूं, मगर हर पर्दा, पर्दा नहीं होता इतना मैं भी जानती हूं...
सारी लड़किया एक जैसी है ये तुमने कैसे कह डाला,
मैं भी तो एक लड़की हु खुद को तुमसे बेहतर मानता हूँ....
Smile.....
तुझे किसी ने गलत कह दिया मेरे बारे में,
नही मियां मैं दिलो को दुखाने वाली नहीं,
बस इतना जान ले ए पुरकाशिस ये दिल तुझसे "बेहल" तो सकता था, लेकिन तुझपे आने वाला नहीं,
Smile..... 😊
शाम होते ही...
https://www.instagram.com/reel/CwXaF7WJXtr/?igshid=NjIwNzIyMDk2Mg==
दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़,
कमाल की ग़ज़ल तुम को सुनायेंगे किसी रोज़ ;
थी उन की ज़िद के मैं जाऊँ उन को मनाने,
मुझ को ये वहम था वो बुलाएंगे किसी रोज़ ;
उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़िज़ाओं में,
तुम्हारे होंगे अगर, तो लौट आएंगे किसी रोज़...
#GoodMorning❤️
यूँ तो किसी के वास्ते लिखी नहीं दो पंक्तियाँ,
इक वो है जिसकी ख़ातिर खत लिख रहा हूँ मैं..!
मेरी आदते उससे अलग है काफ़ी,
वो फिर भी मुझसे कदम मिला लेती है..!
मैं होजाऊं खफ़ा जो कभी,
उसे आता नहीं फिर भी मुझे वो माना लेती है..!
रस्मो रीवाज़ो से परे है वो,
फिर भी रस्म मोहोब्बत की वो निभा लेती है..!
मैं मूंद लूँ आँखे जो बैठे बैठे ही,
बाहों में अक्सर वो सुला लेती है..!
बेवजह सी ज़िन्दगी में अक्सर,
वजह जीने की वो बता देती है..!
कई दफ़ा तोड़ देता हूँ मैं रिश्ता उस से,
हर बार नया कोई रिश्ता वो बना लेती है..!
बैगानी सी इन पलकों पर, एक आस लगा कर रक्खी है..!
पलकों के सिरहाने पर मैंने, एक याद दबा कर रक्खी है..!
मैं दुनियां से अनजान हूँ, दुनियां से मुझे कोई जाने ना..!
तेरी मेरी ख़्वाबों में मैंने, दुनियां एक बना के रक्खी है..!
तुम मेरे हो मैंने ख़ुदको, ये बात बता कर रक्खी है..!
#GoodMorning❤️
सोच-समझकर बसाना मुझे अपनी साँसों में,
इश्क़ हूँ मैं ख़ूबसूरत धोखा जिसे कहते हैं लोग,
एक बार बस गया जो मैं तुम्हारी साँसों में,
तो बनकर रहूँगा मैं सदा दिल का रोग,
फिरता रहूँगा बेचैन सा बस साँसों में,
दवा दुआ मुझ पर बेअसर कुछ ज्यादा ही है मेरा रोब।
चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
दिलों मे प्यार नहीं तो सब फिज़ूल है,
इसलिए कहते है........
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
और कुछ रिश्ते लोग बनाते है, और वो लोग न बहुत ख़ास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के कोई रिश्ता निभाते हैं......
Mishra ji.....😊
छुए जिस चीज़ को वो मेरे लिए खज़ाना होगा,
मेरे यार की सिफ़ारिश पर खुदा को भी आना होगा,
पानी पिलाने के बहाने से छुएंगे उसके हाथ को,
जब मेरे यार का हकीकत में घर को आना होगा,
गालिब की तरह मशहूर तो नहीं हूँ लेकिन,
ये ज़माना हमारी मोहब्बत की नज्मों का दीवाना होगा ।
#GoodMorning❤️
जो दिल को मिलता है, तुझ-से गुफ्तगू के बाद,
फसाद सारा उसी सुकून का है....!!
ए सुनो...
एक हफ्ते से पहले निशान नही जायेगा,
जब चूमूंगा मैं तुम्हारी गर्दन को😍😍
किसी और के हमसफ़र को दिल मे बसाया नही करते, जिसने थाम लिया हो किसी और का हाथ उसके लिए दिल दुखाया नही करते....
Smile.....🥹🙏
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेली हो जाऊँ
Smile.... झूट
दिन भर उसका इंतज़ार करना इन चमकती
आँखो से....
और फ़िर आधियारी रात में उसकी तस्वीर देखना उन्ही नम आँखो से......
Smile........इंतज़ार......
माँ-बाप का दिल दुःखा कर,
घर से भागने वाले बताए,
मोहब्बत से गुज़ारा हो गया क्या.....??
Smile.... 😖😊
मैंने ख़्वाब देखा हैं इंतज़ार से ज्यादा,
तेरे ख़्यालों में खोये है इक़रार से ज्यादा...
यकीन न हो तो बाहों में आ के देख,
ये ज़िन्दगी क्या है तेरे प्यार से ज्यादा...
#GoodMorning❤️
मुझपर नफरतें असर नहीं करती,
मैं मोहब्बत मिजाज़ लड़का हूं।
शाम होते ही खुद से थोड़ा फरार चाहते है
बिछरने वाले पहले ही बताया था.....
हम किसी को एक बार चाहते है..💔.!!
दिलबरी अपनी जगह" दिलदारियां अपनी जगह,
दुश्मनी अपनी जगह "यारियां अपनी जगह....!!
है वफा खूब मगर" झुक कर मिले मुमकिन नहीं,
इश्क है अपनी जगह "खुद्दारियां अपनी जगह....!!
क्यूं हैं मोहब्बत ये सवाल ना करना,
ये किस्सा हमारा सरेआम ना करना ॥
फुर्सत मिले अगर सजने संवरने से,
तो एक दफा मेरा भी ख्याल करना ।।
सूख रहा हूँ मैं दरिया की तरह,
बस सुकुन भरी अब बरसात करना ।।
https://www.instagram.com/reel/CwLBoB5J4Ac/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Читать полностью…मैंने सोचा ना था ये भी,
के मैं ये दुनिया से कहूगी ....
मैनु मेरी पहली मोहब्बत ना मिली, ते मैंने किसी दा आख़री इश्क़ बनना मुनासिब समझा........
Smile.....
मिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का,
इक इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके ।
#GoodMorning❤️
तेरे ख़्यालों से करते हैं गुफ़्तगू अक्सर,
वरना रात हमारी कहाँ गुज़रती है..!!
#GoodMorning❤️
जाती है सबकी नज़र तुम्हारी ही तरफ,
सब्जी़ मंडी में टमाटर जैसी हो तुम।
तुझसे तो कोई गिला नही है,
किस्मत मे मेरी सिला नही है,
बिछड़े तो जानें क्या हाल हो,
जो शख्स अभी मिला नही है।