शाम होते ही खुद से थोड़ा फरार चाहते है
बिछरने वाले पहले ही बताया था.....
हम किसी को एक बार चाहते है..💔.!!
दिलबरी अपनी जगह" दिलदारियां अपनी जगह,
दुश्मनी अपनी जगह "यारियां अपनी जगह....!!
है वफा खूब मगर" झुक कर मिले मुमकिन नहीं,
इश्क है अपनी जगह "खुद्दारियां अपनी जगह....!!
क्यूं हैं मोहब्बत ये सवाल ना करना,
ये किस्सा हमारा सरेआम ना करना ॥
फुर्सत मिले अगर सजने संवरने से,
तो एक दफा मेरा भी ख्याल करना ।।
सूख रहा हूँ मैं दरिया की तरह,
बस सुकुन भरी अब बरसात करना ।।
मैंने सोचा ना था ये भी,
के मैं ये दुनिया से कहूगी ....
मैनु मेरी पहली मोहब्बत ना मिली, ते मैंने किसी दा आख़री इश्क़ बनना मुनासिब समझा........
Smile.....
मिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का,
इक इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके ।
#GoodMorning❤️
तेरे ख़्यालों से करते हैं गुफ़्तगू अक्सर,
वरना रात हमारी कहाँ गुज़रती है..!!
#GoodMorning❤️
तुझसे तो कोई गिला नही है,
किस्मत मे मेरी सिला नही है,
बिछड़े तो जानें क्या हाल हो,
जो शख्स अभी मिला नही है।
मिटाओगे कहाँ तक मेरी यादें और
मेरी बातें....
हम हर मोड़ पर लफ्जों कि निशानी
छोड़ जाएंगे,,🌹
नहीं मेरा कोई तुम मेरे बनोगे क्या
इस भड़कती आग में क़दम रखोगे क्या ..
देर रात तक मुझे जागने की आदत है
देर रात से पहले मुझे सुलाओगे क्या ..
मैं अगर कोई सवाल इश्क़ पे पूँछु,
तुम जवाब में इश्क़ ही लौटाओगे क्या ... !!
मेरी आँखों में बसते हैं ख़्वाब तेरे नाम से,
मैंने लिखी है एक किताब तेरे नाम से,
पूछा जब किसी ने होता है क्या हुस्न,
मैंने लिखे हैं सब जवाब तेरे नाम से,
तुझे बताऊँ रातों को जगने का सबब,
हाँ ये भी है एक अज़ाब तेरे नाम से।
#GoodMorning❤️
नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है ,
तुम्हारे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है ,,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते ,
मगर दूर रहना भी मेरी वफा में शामिल है ।
दर्द क्या होता है बताएँगे किसी रोज़,
कमाल की ग़ज़ल तुम को सुनायेंगे किसी रोज़ ;
थी उन की ज़िद के मैं जाऊँ उन को मनाने,
मुझ को ये वहम था वो बुलाएंगे किसी रोज़ ;
उड़ने दो इन परिंदों को आज़ाद फ़िज़ाओं में,
तुम्हारे होंगे अगर, तो लौट आएंगे किसी रोज़...
#GoodMorning❤️
यूँ तो किसी के वास्ते लिखी नहीं दो पंक्तियाँ,
इक वो है जिसकी ख़ातिर खत लिख रहा हूँ मैं..!
मेरी आदते उससे अलग है काफ़ी,
वो फिर भी मुझसे कदम मिला लेती है..!
मैं होजाऊं खफ़ा जो कभी,
उसे आता नहीं फिर भी मुझे वो माना लेती है..!
रस्मो रीवाज़ो से परे है वो,
फिर भी रस्म मोहोब्बत की वो निभा लेती है..!
मैं मूंद लूँ आँखे जो बैठे बैठे ही,
बाहों में अक्सर वो सुला लेती है..!
बेवजह सी ज़िन्दगी में अक्सर,
वजह जीने की वो बता देती है..!
कई दफ़ा तोड़ देता हूँ मैं रिश्ता उस से,
हर बार नया कोई रिश्ता वो बना लेती है..!
बैगानी सी इन पलकों पर, एक आस लगा कर रक्खी है..!
पलकों के सिरहाने पर मैंने, एक याद दबा कर रक्खी है..!
मैं दुनियां से अनजान हूँ, दुनियां से मुझे कोई जाने ना..!
तेरी मेरी ख़्वाबों में मैंने, दुनियां एक बना के रक्खी है..!
तुम मेरे हो मैंने ख़ुदको, ये बात बता कर रक्खी है..!
#GoodMorning❤️
सोच-समझकर बसाना मुझे अपनी साँसों में,
इश्क़ हूँ मैं ख़ूबसूरत धोखा जिसे कहते हैं लोग,
एक बार बस गया जो मैं तुम्हारी साँसों में,
तो बनकर रहूँगा मैं सदा दिल का रोग,
फिरता रहूँगा बेचैन सा बस साँसों में,
दवा दुआ मुझ पर बेअसर कुछ ज्यादा ही है मेरा रोब।
चाहे फेरे ले लो या कहो कुबूल है,
दिलों मे प्यार नहीं तो सब फिज़ूल है,
इसलिए कहते है........
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
और कुछ रिश्ते लोग बनाते है, और वो लोग न बहुत ख़ास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के कोई रिश्ता निभाते हैं......
Mishra ji.....😊
छुए जिस चीज़ को वो मेरे लिए खज़ाना होगा,
मेरे यार की सिफ़ारिश पर खुदा को भी आना होगा,
पानी पिलाने के बहाने से छुएंगे उसके हाथ को,
जब मेरे यार का हकीकत में घर को आना होगा,
गालिब की तरह मशहूर तो नहीं हूँ लेकिन,
ये ज़माना हमारी मोहब्बत की नज्मों का दीवाना होगा ।
#GoodMorning❤️
हां ये सच है की तरसते थे बात करने को कभी,
मगर अब ये कोशिश है कि ना तेरा जिक्र हो ना तेरी बात हो,
काश ढूंढ़े तु मुझे घूम के बस्ती बस्ती,
और दुआ मेरी कभी तुझसे मुलाकात ना हो।।
इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
#GoodMorning❤️
मुझे खोकर उसने न जाने क्या क्या पाया होगा,
मेरा तज़ुर्बा है हर शख़्स से धोखा ही खाया होगा ..
मैं मिट नहीं पाऊँगा उसके ज़हनों दिमाग से शायद,
यूँ तो उसने सब कोई टोटका भी अपनाया होगा ... !!
मेरे शब्द भी ता'उम्र याद रहेंगे तुम्हें,
हम वो नहीं कहते जो इक पल में भूल जाया जाए..!!
अब तजरबा भी कर लिया पढ़ ली किताब भी,
सब कुछ समझ गया हूँ हक़ीक़त भी ख़्वाब भी,
मैंने बना के सबसे रखी काम के हैं सब,
मुझको चराग़ जानता है आफ़ताब भी,
मैंने कहा था तुझसे ज़रा इन्तिज़ार कर,
अब देख हो गया हूँ न मैं कामयाब भी,
जब दूर तुम हुए तो क़लम को उठा लिया,
वरना तो दोस्त लाए थे मेरे शराब भी,
मैंने भी काफ़ी कुछ दिया है इस जहान को,
जब फ़्री रहे ख़ुदा करे मेरा हिसाब भी,
जो लोग मानते नहीं मुझ शायर को,
अब इस ग़ज़ल से मिल गया उनको जवाब भी।