Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
हां ये सच है की तरसते थे बात करने को कभी,
मगर अब ये कोशिश है कि ना तेरा जिक्र हो ना तेरी बात हो,
काश ढूंढ़े तु मुझे घूम के बस्ती बस्ती,
और दुआ मेरी कभी तुझसे मुलाकात ना हो।।
इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
#GoodMorning❤️
मुझे खोकर उसने न जाने क्या क्या पाया होगा,
मेरा तज़ुर्बा है हर शख़्स से धोखा ही खाया होगा ..
मैं मिट नहीं पाऊँगा उसके ज़हनों दिमाग से शायद,
यूँ तो उसने सब कोई टोटका भी अपनाया होगा ... !!
मेरे शब्द भी ता'उम्र याद रहेंगे तुम्हें,
हम वो नहीं कहते जो इक पल में भूल जाया जाए..!!
तुम्हारे आने पर जी उठते है हम,
तुम्हारे जाने पर जान जाती है !!
अब तजरबा भी कर लिया पढ़ ली किताब भी,
सब कुछ समझ गया हूँ हक़ीक़त भी ख़्वाब भी,
मैंने बना के सबसे रखी काम के हैं सब,
मुझको चराग़ जानता है आफ़ताब भी,
मैंने कहा था तुझसे ज़रा इन्तिज़ार कर,
अब देख हो गया हूँ न मैं कामयाब भी,
जब दूर तुम हुए तो क़लम को उठा लिया,
वरना तो दोस्त लाए थे मेरे शराब भी,
मैंने भी काफ़ी कुछ दिया है इस जहान को,
जब फ़्री रहे ख़ुदा करे मेरा हिसाब भी,
जो लोग मानते नहीं मुझ शायर को,
अब इस ग़ज़ल से मिल गया उनको जवाब भी।
निभाए जो दिलों जां से ,
वो सच्चा यार होता है,
मोहब्बत में वफ़ा का ही ,
सब से बड़ा किरदार होता है ।
#GoodMorning❤️
इतना आसाँ नहीं लफ़्ज़ों को ग़ज़ल कर लेना,
शोर को शेर बनाने में जिगर लगता है ।
बाख़ुदा तू कितनी ख़ूबसूरत है,
तुझे हर रोज़ मैं लिख कर बताऊँगा,
ये चमकते तारे फ़लक में ही रहने दे,
तुझे मैं मेरी चाहत से रूबरू कराऊँगा |
#GoodMorning❤️
उसकी आँख में रखी थी बरकतें रब ने.!!
उस हसीन शख्स पे वाजिब था मोहब्बत करना.!!
#GoodMorning❤️
ये दावा है उनका, छुपाते नहीं हैं,
मगर बात कोई बताते नहीं हैं,
सुनाते हैं जाने वो क्या क्या कहानी,
कभी हाल दिल का सुनाते नहीं हैं,
हक़ीक़त दिखेगी भला कैसे उनको,
निगाहों से पर्दा हटाते नहीं हैं,
बनाते हैं बातें इधर की उधर की,
बुलाने पे लेकिन वो आते नहीं हैं,
किसी की मुहब्बत मयस्सर हो कैसे,
किसी एक से दिल लगाते नहीं हैं,
पढ़ा ही नहीं पाठ जिसने वफ़ा का,
वो रिश्ता किसी से निभाते नहीं हैं।
हम हुस्न नहीं लिखते,अदा लिखते हैं..
जब देखते हैं उन्हें, तब दुआ लिखते हैं..
गर उन्हें देख ले,मेरी आंखों से कोई..
फिर जान जाए, किसे खुदा लिखते हैं..
जो मिल जाता है वो आम हो जाता है ,
खास तो वो होता है जो काश मे होता है ..!!
दिल की सदाए हैं तेरे साथ एक मुलाक़ात हों,
तारों की छत के नीचे एक खुबसूरत रात हों ।
दरिया किनारे पैर डुबाए चल बैठे साथ में,
इधर उधर का कुछ नहीं बस दिल की बात हों ।
बंजर पड़ी है इस दिल की जमीं,
राहत मिले मुझे अगर तेरी मोहब्बत की बरसात हों ।।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
पहली मोहब्बत न मिली तो मलाल न कर,
किसी का आखिरी इश्क बन और कमाल कर।
#GoodMorning❤️
मिटाओगे कहाँ तक मेरी यादें और
मेरी बातें....
हम हर मोड़ पर लफ्जों कि निशानी
छोड़ जाएंगे,,🌹
नहीं मेरा कोई तुम मेरे बनोगे क्या
इस भड़कती आग में क़दम रखोगे क्या ..
देर रात तक मुझे जागने की आदत है
देर रात से पहले मुझे सुलाओगे क्या ..
मैं अगर कोई सवाल इश्क़ पे पूँछु,
तुम जवाब में इश्क़ ही लौटाओगे क्या ... !!
हर सुबह नींद से जागना मुझे पसंद नहीं,
तुम्हारे ख्वाब जो आँखों से दूर हो जाते हैं।
मेरी आँखों में बसते हैं ख़्वाब तेरे नाम से,
मैंने लिखी है एक किताब तेरे नाम से,
पूछा जब किसी ने होता है क्या हुस्न,
मैंने लिखे हैं सब जवाब तेरे नाम से,
तुझे बताऊँ रातों को जगने का सबब,
हाँ ये भी है एक अज़ाब तेरे नाम से।
#GoodMorning❤️
नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है ,
तुम्हारे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है ,,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते ,
मगर दूर रहना भी मेरी वफा में शामिल है ।
तेरे इश्क़ का सुरूर बरक़रार रहे,
अब ना आना मुझे होश में,
बरसों की प्यास बुझी है,
रखना मुझे यु ही अपनी आगोष में।
जब आपके सुकूँ का दारोमदार,
किसी इंसान पर हो ना...
तो यकीन करें,
फिर आप सुकून से नहीं रह सकते।।
#GoodMorning❤️
उसकी खुशबू से हम ही नहीं महकते हैं,
हो ज़िक्र जिसमें उसका वो लफ़्ज़ भी महकते हैं।
#GoodMorning❤️
हुस्न ऐसा है कि देखो तो लगे ताज-महल,
इस पे वो शख़्स सँवरता भी ग़ज़ल जैसा है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
नज़र के रास्ते दिल में, सलीक़े से उतर जाना,
ज़माने से बग़ावत कर के फिर हद से गुज़र जाना,
हुआ है इश्क़ जिसको भी यही क़िस्सा रहा उसका,
कभी आबाद हो जाना कभी ग़म में बिखर जाना।
#GoodMorning❤️
पहली बार मुहब्बत में तो सब हारा करते हैं,
मुहब्बत अच्छी चीज है चल दोबारा करते हैं,
बर्बाद करे जो वो मुहब्बत हो ही नहीं सकती,
इसमें तो लोग एक-दूजे को संवारा करते हैं।
#GoodMorning❤️
बिन कहे बिन सुने, एक अहसास हो जाना,
कितना अच्छा होता है एक दूजे का खास हो जाना।
#GoodMorning❤️
हर ग़ज़ल हर नज़्म तेरे नाम लिख दूं,
हर्फ़े हर्फ़ मोहब्बत की शाम लिख दूं,
हो तरन्नुम इश्क़ की गर तेरे होठ पर,
तो मैं ख़ुद को इश्क़ के नाम लिख दूं,
नही चलती जुबाँ गर हो रू-ब-रू वो,
हाले दिल बयाँ करता पैग़ाम लिख दूं ।
#GoodMorning❤️
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते
हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार
करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि,,
हम इसे देख के ही जिया करते हैं....!!
#GoodMorning❤️
Send by someone😉
लोग पूछते है मुझसे...
इन हज़ारों की भीड़ में मैंने उसे ही क्यूँ चुना है?
मैं बस मुस्करा कर कह देती हूं....
" वो इश्क़ लिखता अच्छा है "