तेरे इश्क़ का सुरूर बरक़रार रहे,
अब ना आना मुझे होश में,
बरसों की प्यास बुझी है,
रखना मुझे यु ही अपनी आगोष में।
जब आपके सुकूँ का दारोमदार,
किसी इंसान पर हो ना...
तो यकीन करें,
फिर आप सुकून से नहीं रह सकते।।
#GoodMorning❤️
उसकी खुशबू से हम ही नहीं महकते हैं,
हो ज़िक्र जिसमें उसका वो लफ़्ज़ भी महकते हैं।
#GoodMorning❤️
हुस्न ऐसा है कि देखो तो लगे ताज-महल,
इस पे वो शख़्स सँवरता भी ग़ज़ल जैसा है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
नज़र के रास्ते दिल में, सलीक़े से उतर जाना,
ज़माने से बग़ावत कर के फिर हद से गुज़र जाना,
हुआ है इश्क़ जिसको भी यही क़िस्सा रहा उसका,
कभी आबाद हो जाना कभी ग़म में बिखर जाना।
#GoodMorning❤️
पहली बार मुहब्बत में तो सब हारा करते हैं,
मुहब्बत अच्छी चीज है चल दोबारा करते हैं,
बर्बाद करे जो वो मुहब्बत हो ही नहीं सकती,
इसमें तो लोग एक-दूजे को संवारा करते हैं।
#GoodMorning❤️
बिन कहे बिन सुने, एक अहसास हो जाना,
कितना अच्छा होता है एक दूजे का खास हो जाना।
#GoodMorning❤️
हर ग़ज़ल हर नज़्म तेरे नाम लिख दूं,
हर्फ़े हर्फ़ मोहब्बत की शाम लिख दूं,
हो तरन्नुम इश्क़ की गर तेरे होठ पर,
तो मैं ख़ुद को इश्क़ के नाम लिख दूं,
नही चलती जुबाँ गर हो रू-ब-रू वो,
हाले दिल बयाँ करता पैग़ाम लिख दूं ।
#GoodMorning❤️
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते
हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार
करते हैं,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि,,
हम इसे देख के ही जिया करते हैं....!!
#GoodMorning❤️
Send by someone😉
लोग पूछते है मुझसे...
इन हज़ारों की भीड़ में मैंने उसे ही क्यूँ चुना है?
मैं बस मुस्करा कर कह देती हूं....
" वो इश्क़ लिखता अच्छा है "
बहोत ख़ूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ,
तुम्हे देखकर आजकल लिख रहा हूँ,
मिले कब कहाँ,कितने लम्हे गुजारे,
गिन गिनके वो सारे पल लिख रहा हूँ,
तुम्हारे जवां ख़ूबसूरत बदन का,
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ,
न पूछो मेरी बेकरारी का आलम,
मै रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ।
#GoodMorning❤️
दिल चाहता है...
आज फिर एक पैगाम दे दूँ,
मरते दमतक तुम्हें...
चाहने की जुबान दे दूँ!!
#GoodMorning❤️
तुझे अल्फाजों में,लिखते-लिखते,
यूँ ही ज़िंदगी की शाम हो जाये,
बस रहे तू ही,आबाद मेरे लफ्ज़ो में,
चाहे ये जिंदगी नीलाम हो जाये...!!
#GoodMorning❤
Our Broadcast Channel on Instagram 🌐 ➡️➡️➡️
https://ig.me/j/AbY8SBwGkSk11n6p/
➡️ ➡️ ➡️ ➡️ ➡️
👑 Welcome to KHELOYAR 👑
🇮🇳 India’s 1st LICENSED &
most🥇 TRUSTED BOOK!
🤓 GET UP TO 5O %👌
1st DEPOSIT BONUSS 💰🔥
🚀Fast Withdrawal & Quick Deposit processed 📍within 5 mins ⏰ 24*7 365 days
📌 Minimum Deposit 300
📌 Maximum NO Limit
👌Link: https://go.kheloyar.club/telfrq
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
🔺Play on Cricket, football, tennis, Horse Racing, Grey Hound and other 32 live sport's🏏⚽🎾🏀🏑
🔺Best live 2500+ Cards and Live casino games ♟️♠️🎰♣️♦️
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
‼️AGER APKO 🆔 BANANA HAI 5️⃣ MINTUES KAY ANDAR APKO AAPKEY NAME SEY ID MIL LAYEGI ‼️
🔴Abhi ID Banaye👇
https://go.kheloyar.club/telfrq
Join Our Telegram Channel👇
https://go.kheloyar.club/telfrq
निभाए जो दिलों जां से ,
वो सच्चा यार होता है,
मोहब्बत में वफ़ा का ही ,
सब से बड़ा किरदार होता है ।
#GoodMorning❤️
बाख़ुदा तू कितनी ख़ूबसूरत है,
तुझे हर रोज़ मैं लिख कर बताऊँगा,
ये चमकते तारे फ़लक में ही रहने दे,
तुझे मैं मेरी चाहत से रूबरू कराऊँगा |
#GoodMorning❤️
उसकी आँख में रखी थी बरकतें रब ने.!!
उस हसीन शख्स पे वाजिब था मोहब्बत करना.!!
#GoodMorning❤️
ये दावा है उनका, छुपाते नहीं हैं,
मगर बात कोई बताते नहीं हैं,
सुनाते हैं जाने वो क्या क्या कहानी,
कभी हाल दिल का सुनाते नहीं हैं,
हक़ीक़त दिखेगी भला कैसे उनको,
निगाहों से पर्दा हटाते नहीं हैं,
बनाते हैं बातें इधर की उधर की,
बुलाने पे लेकिन वो आते नहीं हैं,
किसी की मुहब्बत मयस्सर हो कैसे,
किसी एक से दिल लगाते नहीं हैं,
पढ़ा ही नहीं पाठ जिसने वफ़ा का,
वो रिश्ता किसी से निभाते नहीं हैं।
हम हुस्न नहीं लिखते,अदा लिखते हैं..
जब देखते हैं उन्हें, तब दुआ लिखते हैं..
गर उन्हें देख ले,मेरी आंखों से कोई..
फिर जान जाए, किसे खुदा लिखते हैं..
दिल की सदाए हैं तेरे साथ एक मुलाक़ात हों,
तारों की छत के नीचे एक खुबसूरत रात हों ।
दरिया किनारे पैर डुबाए चल बैठे साथ में,
इधर उधर का कुछ नहीं बस दिल की बात हों ।
बंजर पड़ी है इस दिल की जमीं,
राहत मिले मुझे अगर तेरी मोहब्बत की बरसात हों ।।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
चुन लिया जबसे ठिकाना दिल का,
खूब मौसम है सुहाना दिल का।।
सांस लेना भी हो गया मुश्किल,
खेल समझे थे लगाना दिल का।।
थक गई है नींदे रस्तों से,
नींद को दे दो न शाना दिल का।।
भूल जाओ अब ख़ुद को भी,
इश्क़ है, रोग पुराना दिल का।।
शाना= कंधा
आप होते हैं कहाँ गाम कहाँ होता है,
इश्क़ में यूँ भी सफ़र आम कहाँ होता है,
इश्क़ में हैं जो उन्हें काम में राहत दी जाय,
इश्क़ में होते हुए काम कहाँ होता है,
शाह हैं आप जिसे चाहें खरीदें लेकिन,
हम फ़क़ीरों का कोई दाम कहाँ होता है।
*गाम = कदम,पग
पहली पहली मुलाक़ात उसे आज तो वक्त पे आना था,
जहन में सिर्फ़ तस्वीर उसकी बाकी फीका सारा ज़माना था,
उसके इंतजार में पल पल सदियों की तरह काट रहा था,
मसला मेरी बेसब्र हालत और उसे मुझे अभी तड़पाना था,
फलक के ये बादल भी मेरी तरह बैचेन से थे,
नज़र को नज़र आएं मोहतरमा तो इनको भी बरसाना था॥
पहली मुलाक़ात☺️
कर दो बयां मेरी मोहब्बत को अपने अल्फाजों से,
मैं भी देखूं अब तक तुमने कितना पढ़ा है मुझको....!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
मुहब्बत आज़माना चाहते हैं
तुझे दिल से भुलाना चाहते हैं
हो गोया जुर्म कोई प्यार करना
सभी करके छुपाना चाहते हैं
किराया माँग ले तू जो भी हमसे
तेरे दिल में ठिकाना चाहते हैं
कभी तो कर तू बातें प्यार वाली
तेरी बातों में आना चाहते हैं ।
मेरे तसव्वुर में होती हैं तेरे ख्यालों की बेवक़्त बारिशें ,
यूँ ही नहीं लिये फिरते है हम सौंधी सी मुस्कुराहटें ।
#GoodMorning❤️