Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
क़दर नहीं होती जब मिल जाता है सब आसानी से,
बहुत जरूरी है ज़िंदगी में इंतिज़ार होना।
#GoodMorning❤️
वज़ह दिल बहलाने की कोई भी हो सकता है,
मगर इश्क़ रूहानी हर किसी के बस की नहीं,
वज़ह मोहब्बत कि कोई भी बन सकता है,
मगर वज़ह सुकूँ कि कोई एक ही बन सकता है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
हादसे इंसान के संग,
मसखरी करने लगे...!
लफ़्ज़ कागज़ पर उतर कर
जादूगरी करने लगे... !
क़ामयाबी जिसने पाई,
उनके घर तो बस गये.... !
जिनके दिल टूटे वो आशिक़,
शायरी करने लगे....!!
#GoodMorning❤️
कुछ नज़र नहीं आता उस के तसव्वुर के सिवा...!
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर रक्खा है...!!
खाली हो चला दिल अहसासों से,
दिल कुछ कहता है….कलम कुछ लिखती है।
आजकल वो थोड़े बेपरवाह से हो गए हैं,
मुझे याद तक नहीं करते ऐसे हो गए हैं ।
वो कन्ही मशरूफ हैं अपने हसीं ख़्वाबो में,
यन्हा हम उनकी फिक्र में आधे हो गए हैं ।
सदायें भी नहीं सुनते हैं अब इस दिल की,
वो मेरे हाल को ना समझने वाले हो गए हैं ।
ख़बर नहीं मुझको ये कौन सा दर्जा_ए_इश्क़ है,
कि लफ़्ज़ सब मेरे हैं और ज़िक्र बस तुम्हारा है।
उसे जब देखते हैं तो बदल जाता है ये लहज़ा,
जुबां पे आ ही जाती है अदाएं शायरों जैसी....!!
मोहब्बत की तासीर को कुछ यूं लबों से लगा लो ना,
चाय हम दोनों पीते हैं..
मगर प्याला एक ही बना लो ना ...☕️
Good morning 🌞❤️🔥
मुझे पढ़ना आता हैं और उसे आंखो से जताना आता हैं,
मेरे यार को मोहब्बत है उसकी आंखो से नज़र आता हैं ।।
ज़माने का नशा नहीं अब मुझेपे उसका फितूर चढ़ा है,
मैं संभलकर चल रहा हूं उसे इश्क आजमाना आता है।।
मैं छुपाए फिरता हूँ अपनी मोहब्ब्त के किस्से,
और उसकी मोहब्बत का यहाँ घर घर अख़बार आता है।।
एहसास की सब बंदिशें भी तो तुमसे ही हैं,
ना तुम ख्वाहिश होते ना हम तुम्हें लिखते...।।
#GoodMorning❤️
https://www.instagram.com/reel/CtbVFRAJiv7/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
Читать полностью…कहा उसने कैसी है आबो-हवा तेरे शहर की,
कहा मैंने तेरे ख़्याल का मौसम राज करता है...!!
https://www.instagram.com/reel/CtVltx0paQt/?igshid=MWQ1ZGUxMzBkMA==
Читать полностью…हर घड़ी,हर पल,हर लम्हा,
तेरा ही चेहरा रहता है,
तुम्हारे मौसम बदलते रहते हैं,
हमारा वक्त ठहरा रहता है,
कैसे मिटा दें तेरा अक्स
हम इन आँखों से,
हमारी तो धड़कनों पर भी
तेरी यादों का पहरा रहता है..!!
#GoodMorning❤️
👑 Welcome to KHELOYAR 👑
🇮🇳 India’s 1st LICENSED &
most🥇 TRUSTED BOOK!
🤓 GET UP TO 5O %👌
1st DEPOSIT BONUSS 💰🔥
🚀Fast Withdrawal & Quick Deposit processed 📍within 5 mins ⏰ 24*7 365 days
📌 Minimum Deposit 300
📌 Maximum NO Limit
👌Link: https://go.kheloyar.club/tel
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
🔺Play on Cricket, football, tennis, Horse Racing, Grey Hound and other 32 live sport's🏏⚽🎾🏀🏑
🔺Best live 2500+ Cards and Live casino games ♟️♠️🎰♣️♦️
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
‼️AGER APKO 🆔 BANANA HAI 5️⃣ MINTUES KAY ANDAR APKO AAPKEY NAME SEY ID MIL LAYEGI ‼️
🔴Abhi ID Banaye👇
wa.link/kheloyar_vcb
wa.link/kheloyar_vcb
Join Our Telegram Channel👇
/channel/kheloyarclub
She said,
यू ना किया करो शायरी में मुझे इशारे,
लोग शातिर हैं, इशारे भी समझ जाते हैं !!
वो मुरीद है मेरी मोहब्बत के,
ये बात अलग कि वो बयां नहीं करते।
इश्क़ है न चाह है,तुझे पाने की,
फिर भी करीब रहो,ये अच्छा लगता है!
ख्वाब है या हकीकत दर्मिया अपने,
फिर भी तुम्हे सोचना,अच्छा लगता है!
दूर हो न या करीब ही हो मेरे,
फिर भी तुम हम कदम हो,अच्छा लगता है!
अपने हो न पराये ही हो तुम,
फिर भी तुम मे गुम रहना,अच्छा लगता है!!
#GoodMorning❤️
Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇
Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start
बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।
( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)
तेरी वफ़ा की ख़ुशबू रखे है,
तरोताज़ा मुझे इस गर्मी में साहेबा.!!
छूना तेरे इश्क़ का,
कहाँ भूल पाता हूँ मैं..!!
#GoodMorning❤️
शायरी फक़त शौक़ है मेरा,
ये ना समझो के कोई रोग संभाले बैठा हूं....!!❤️
एक दिल और कितना मजबूत होना चाहिए,
कोई कितनी भी चोट पहुंचाए वो टूटे ना,
एक दिल और कितना पत्थर होना चाहिए,
कोई कितना भी प्यार जताएं वो पिघले ना,
एक दिल और कितना खरा होना चाहिए,
कोई कितना भी सितम ढाए वो जले ना।
वो शौक ए मोहब्बत से मेरे लिखे अल्फाज पढ़ा करते हैं,
और हम एहसास ए मोहब्बत उन्हे देख के लिखा करते हैं।
#GoodMorning❤️
👑 Welcome to KHELOYAR 👑
🇮🇳 India’s 1st LICENSED &
most🥇 TRUSTED BOOK!
🤓 GET UP TO 5O %👌
1st DEPOSIT BONUSS 💰🔥
🚀Fast Withdrawal & Quick Deposit processed 📍within 5 mins ⏰ 24*7 365 days
📌 Minimum Deposit 300
📌 Maximum NO Limit
👌Link: https://go.kheloyar.club/tel
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
🔺Play on Cricket, football, tennis, Horse Racing, Grey Hound and other 32 live sport's🏏⚽🎾🏀🏑
🔺Best live 2500+ Cards and Live casino games ♟️♠️🎰♣️♦️
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
‼️AGER APKO 🆔 BANANA HAI 5️⃣ MINTUES KAY ANDAR APKO AAPKEY NAME SEY ID MIL LAYEGI ‼️
🔴Abhi ID Banaye👇
wa.link/kheloyar_vcb
wa.link/kheloyar_vcb
Join Our Telegram Channel👇
/channel/kheloyarclub
उसे कह दो जो पूछता है क्या चाहिए मुझे,
मोहब्बत की तिजारत में नफ़ा चाहिए मुझे,
बड़ी भूल कर दी उसे बा-वफ़ा समझकर,
अपनी इस ख़ता की सज़ा चाहिए मुझे,
जो बच गए हैं इस मोहब्बत के रोग से,
उनसे राब्ता करके कहूँगा दवा चाहिए मुझे।
लफ़्ज़ों के कारवाँ में चमकता सा तेरा नाम,
जब भी लिखा उँगलियों में खुशबू सिमट गई..!!
#GoodMorning❤️
छाई रहे युं ही इश्क की खुमारीयां,
मेरी रूह पर तेरी रूह की दावेदारियां।
#GoodMorning❤️
फिर ना सिमटेगी मोहब्बत जो,बिखर जाएगी ,
जिंदगी जुल्फ नहीं है ,जो फिर संवर जाएगी.!
थाम लो हाथ उसका जो, प्यार करे तुमसे ,
क्योंकि यह जिंदगी ठहरेंगी नहीं,गुजर जाएगी!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
न समझे वो मुझे ऐसा नहीं है,
अलग बात है कहता नहीं,
असर ऐसा हुआ है दिल पे मेरे,
निगाहों को कोई जँचता नहीं,
तड़पकर रात-दिन यह मैंने जाना,
मुहब्बत में कोई मरता नहीं।।