खराब से खराब मौसम भी,
सुहाना हो जाता है,
तुमको देखते ही,
दिल शायराना हो जाता है।
#GoodMorning❤️
दुनियां में मैं गम ढूंढता हूं,
गम को भुला दे वो खुशी ढूंढता हूं,
दुआ करता हू चंद खुशी के पल दे सकूं,
शायर नही फिर भी हर चहेरे के लिए शब्द ढूंढता हूं।
Meri May Month ki Online Earning ka profit 4 Laakh😍😍😍
अगर आप भी मेरी तरह ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो
https://mary.jewelry//#/register?r_code=E8656E3F
👆👆इस लिंक से आईडी बनाओ फिर +919465912310 मुझे इस नंबर पर WhatsApp करो। या
https://wa.me/919465912310?text=Earn
इस लिंक पर क्लिक करो whatsapp ओपन हो जायेगा फिर send पर क्लिक करदें।
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ, ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम तकदीर की एक खुबसुरत सौगात हो तुम,
करके प्यार तुम्हें महसूस किया जैसे सदियों से यूं ही मेरे साथ हो तुम।।
#GoodMorning❤️
हर वक्त हर घड़ी मैं उसके दीदार का पाबंद हो गया,
वो मेरा रोग वही मेरी दवा मैं बस उसका हो गया,
कहाँ चल रहा हैं ज़माना इसकी ख़बर मुझे नहीं,
वो मेरी दुनियां हैं और मैं उसमें मशरूफ हो गया,
मैं बस लिखता हूँ तेरी मोहब्बत के अफसाने अब,
देख तेरे लिए लिख लिख कर मैं कितना मशहुर हो गया ।। ✍️
मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
#GoodMorning❤️
क्यों मेरी साँसों की झंकार
में तुम ही तुम बसते हो,
क्यों मेरी सुरमुई यादों में
तुम ही सजते सँवरते हो,
न जाने कैसा रिश्ता है
सनम मेरा और तुम्हारा,
दिल में धड़कन बन कर
बस तुम ही तुम धड़कते हो...!!
#GoodMorning❤️
तुझमें कैद भी मंज़ूर मुझे ,
चंद मिली इन राहतों का क्या करें हम,
आंखें नम हो ही जाती हैं ,
दिल को लगी इन आदतों का क्या करें हम,
हसरतें कहां पूरी होती है आसानी से मगर ,
इन चाहतों का क्या करें हम ।
मुझें मोहब्बत है उसकी सारी ख़ामियों से,
उस से बेहतर भी अगर कोई हो तो भाड़ में जाए..!
कुछ लोग सोचते है की वो हमें Ignore कर रहे है,
पर वो नहीं जानते की वो हमें खो रहे होते है...
वो शख्स भी फ़िज़ूल परेशान तो नहीं,
दिल से निकालना हमें आसान तो नहीं,
तुमको मै भूल जाऊंगा हो जाऊंगा मैं दूर,
देखो तुम्हारा इसमें भी नुकसान तो नहीं।
ख्यालों मे सिर्फ तुमसे ही बाते करते है,
तेरी यादो से रोशन राते करते है,
हमारी दिवानगी की इन्तहा तो देखिये,
हम बिन तेरे ही तुझसे मुलाकाते करते है !
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
वह रस्ते तर्क करता है वह मंज़िल छोड़ देता हूँ,
जहाँ इज़्ज़त नही मिलती वह महफ़िल छोड़ देता हूँ।।
किनारों से अगर मेरी ख़ुदी को ठेंस पहुँचे तो,
भंवर में डूब जाता हूँ मैं साहिल छोड़ देता हूँ।।
मुझे माँगे हुए साए हमेशा धूप लगते हैं,
मैं सूरज के गले पड़ता हूँ, बादल छोड़ देता हूँ।।
ताल्लुक़ यूं नही रखता, कभी रखा कभी छोड़ा..
जिसे मैं छोड़ता हूँ फिर मुकम्मल छोड़ देता हूँ।।
Meri May Month ki Online Earning ka profit 4 Laakh😍😍😍
अगर आप भी मेरी तरह ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो
https://mary.jewelry//#/register?r_code=E8656E3F
👆👆इस लिंक से आईडी बनाओ फिर +919465912310 मुझे इस नंबर पर WhatsApp पर मुझे Earn लिख कर मैसेज करो। या
https://wa.me/919465912310?text=Earn
इस लिंक पर क्लिक करो whatsapp ओपन हो जायेगा फिर send पर क्लिक करदें।
तुझे तकना, तुझे सुनना, तेरा हंसना,मचल जाना
हमारे ग़म के आंगन में फ़क़त दो चार खुशियां हैं..!!
#GoodMorning❤️
Meri May Month ki Online Earning ka profit 4 Laakh😍😍😍
अगर आप भी मेरी तरह ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो
https://mary.jewelry//#/register?r_code=431B463F
👆👆इस लिंक से आईडी बनाओ फिर +919465912310 मुझे इस नंबर पर WhatsApp करो।
उसकी मोहब्बत का हर रंग मेरी रूह में
उतर गया,
उसे सोचना उसे चाहना मेरी आदत में बदल गया..
#GoodMorning❤️
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसके इतने ही रहो,
ज़्यादा दिल की गुलामी में इज़्ज़त की नीलामी हो जाती है।
मेरे शब्दों में अगर खुद को महसूस करते हो,
तो यकीनन तुम मोहब्बत में हो।।
#GoodMorning❤️
हर शख्स से उल्फत का इकरार नहीं होता,
हर चेहरे से दिल को कभी प्यार नहीं होता,
जो रूह को छू जाये दिल में उतर जाये,
उस इश्क का फिर लफ्जो में इजहार नहीं होता..
#GoodMorning❤️
दिल में छुपाकर रखता है,निगाहों से बयां
करता है,
अजीब शख्स है इश्क का अन्दाज़ निराला रखता है।
#GoodMorning❤️
गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है,
हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
#GoodMorning❤️
कमजोर पड़ रही है मेरी लिखावट अब धीरे-धीरे,
'तुम' पर लिखने के लिए ,अब मुझे 'तुम' चाहिए...!!
#GoodMorning❤️
रूह की प्यास बुझा दी थी तेरी सोहबत ने,
तू कोई झील थी, झरना थी, घटा थी,क्या थी..!
नाम होठों पे तेरा आया तो राहत सी मिली,
तू तसल्ली थी, दिलासा थी, दुआ थी,क्या थी..!!
#GoodMorning❤️
अपने आसमान से मेरी ज़मीन देख लो
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ तुम बोलो और मेरा यकीन देख लो !