तेरी जुल्फों से छनकर आती खुशबू से
मदहोश हूं मैं अब,
तेरे इश्क के नशे से
मदहोश हूं मैं अब,
तेरे इश्क में क्या से क्या हो गया
हूं मैं अब,
तुझे लिखकर कितना मशहूर हो गया
हूं मैं अब ।
❤️❤️❤️❤️
इश्क़ का रिश्ता बंधा है तुमसे,
मेरी ज़िंदगी का हर किस्सा जुड़ा है तुमसे,
तुमसे ही हमेशा जुड़े रहते हैं मेरे हर लम्हे के ख़याल,
मेरी ख्वाहिशों का आशियाना सजा है
तुमसे ।।
#GoodMorning❤️
Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇
Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start
बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।
( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)
अपनापन हो ना तो कोई दिल से नही जाता,
यू कोई बिना बुलाए तो दिल में नही आता,
कमी रही होगी कोई हमारी तरफ़ से नहीं तो,
ऐसे ही कोई बीच में छोड़ के नही जाता,
मुझको तेरी लगी आदत परेशान करती हैं,
अब तो मैं भूल के भी किसी के करीब नही जाता ।
रंग और नूर से रंगीन कायनात है सारी,
मेरी जिन्दगी का रंग तो मुस्कान है तुम्हारी !!❣️✨
#GoodMorning❤️
जो हर पल रहे आँखों के सामने ऐसी हीर बना रहा हूँ,
वो न मिले तो न सही मैं उसकी तस्वीर बना रहा हूँ....!
#GoodMorning❤️
मैं उसे तू कहके बुला लू तो मुंह बना लेती हैं,
पूरे दिन का हाल शाम को मुझे सुना देती हैं ।
वो मेरे साथ हैं ये किसी सौग़ात से कम नहीं,
उसकी हल्की सी हँसी मेरा पुरा दिन बना देती हैं ।
हाए ये दिल उससे इश्क़ की उम्मीद रखता हैं,
और वो हैं के सबको मुझे अपना दोस्त बता देती हैं ।
For My Special One❤️
उसे तुम्हारी ज़रूरत नहीं तो क्या कीजे,
भला यही है कि बस ख़त्म राब्ता कीजे,
तुम्हें है इश्क़ अगर अपनी ज़िन्दगी से तो,
लगे न दिल की लगी फिर यही दुआ कीजे।
इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
वो मुझसे जुदा एक पल भी होना नहीं चाहता,
वो अपनी मोहब्बत में कोई कमी नहीं चाहता,
ज़हमत है उनको हमारे सजने संवरने से,
के वो मुझेपे किसी ग़ैर की नज़र नहीं चाहता,
सुकुन का मतलब सिर्फ़ मेरा साथ हैं उसके लिए,
मेरे अलावा मुझसे और कुछ नहीं चाहता ।।
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp
अगर आपने हमे whatsapp पर Start लिख कर भेजा हुआ है और फिर भी आपको रोज़ हमारी पोस्टस नहीं मिल रहीं तो उसके बहुत बड़े मुख्य कारण ये हैं⬇️⬇️
1. आपने हमारा नंबर अपने मोबाइल में Save नहीं किया है।❌
2. हमारा नंबर आपके मोबाइल में Save नहीं है।❌
3. हमारा नंबर आपके मोबाइल की contact लिस्ट में नहीं है ।❎
4. You didn’t save our number❌
क्योंकि हमारी तरफ़ से कोई कमी नहीं है जिस दिन आप हमे start लिख कर +919465912310 पर भेजते हैं हम उसी दिन आपको लिस्ट में ऐड कर देते हैं और पोस्टस भेजनी शुरू कर देते हैं। तो कुछ काम आप ख़ुद भी करें ।
इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन में बस जाये,
साँस भी लो तो खुशबू उसी की आये,
प्यार का महका नशा आँखों पर छा जाये,
बात कुछ भी हो पर नाम उसी का आए।
#GoodMorning❤️
The miner usdt platform is a company that legally owns all legal documents and certification licenses. All license qualifications can be queried. It is a trustworthy and trustworthy long-term investment platform!
🔥 Earn $1000 a day from home
🔥A single withdrawal of 1,000,000 USDT arrives in seconds
🔥24 hours withdrawal at any time
💲0 investment, inviting teams to earn millions of commissions
💲Click below↓↓↓Sign up to get $10
#ad
मैं उसे लिखता हूं हर पल उसकी मोहब्बत के शब्द सुनाता हूं,
एक चाहत है उसकी आंखों में जहां मैं खुद को भूल जाता हूं,
वो किसी ठहरी हुई शाम सी मैं उसे आने वाला कल लिख जाता हूं,
मैं उसे लिखने की कोशिश में उसके ओर करीब जाता हूं,
हर एक शब्द में मैं उस पर अपना प्यार जताता हूं।
लिखा है आज मैंने ज़रा कुछ इस अंदाज़ में,
तेरे ही प्यार के रंग बिखरे हैं मेरे हर अल्फ़ाज़ में।
#GoodMorning❤️
⚡️LOOT DEAL ⚡️
JBL wireless earbuds is available in 199 Rs. (More than 97% off)
Steps to grab-
1. Join the channel given below
2. Check pinned post in the channel 👇👇
/channel/+1rnsj1bdT6RmY2U1
सोचा नहीं अच्छा-बुरा, देखा-सुना कुछ भी नहीं,
माँगा ख़ुदा से रात-दिन, तेरे सिवा कुछ भी नहीं,
देखा तुझे, सोचा तुझे, चाहा तुझे, पूजा तुझे,
मेरी ख़ता मेरी वफ़ा, तेरी ख़ता कुछ भी नहीं,
जिस पर हमारी आँख ने मोती बिछाये रात-भर,
भेजा वही कागज़ उसे,हमने लिखा कुछ भी नहीं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday❤️
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़।
#GoodMorning❤️
मेरे लिखे शब्दो का हूबहू अर्थ हो तुम,
खुद को तेरा न कहुँ तो मुझ बिन व्यर्थ हो तुम।
#GoodMorning❤️
राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत।
#GoodMorning❤️
हम डूबे बैठे हैं जिसमें वो उसे लग जाए,
ये मोहब्बत का नशा उसे भी लग जाए,
यूं मशरूफ हैं निगाहें मेरी उसके दीदार में,
डरता हूं कन्ही उसे मेरी ही नज़र ना लग जाए,
मैं सब कुछ लुटाने को तैयार बैठा हूँ,
शोहरत तो क्या मेरी उम्र भी उसे लग जाए ।
#GoodMorning❤️
जो बात दिल में है बतलाऊं कैसे?
जो हाल-ए-दिल है, समझाऊं कैसे?
दिल की बात सुनाती है ये आंखें
इन में तुम बसे हो, दिखलाऊं कैसे?
साथ तेरे जिंदगी गुजारनी है मुझे
बात ये तेरे लबों से, बुलवाऊं कैसे?
इतना आसां नही साथ चल दे दोनों
दुनिया का ये रिवाज,उल्टाए कैसे?
तेरी बाहों में सुकून हैं कितना मुझे राहत मिली,
कोई तमन्ना बाकी नहीं तेरे जैसी मुझे चाहत मिली,
तेरे अलावा कोई नहीं समझता हैं हाल-ए-दिल मेरा,
वफ़ा मेहरबान हैं मुझपे जो ऐसे मोहब्बत मिली,
इस दुनियां से कुछ लेना देना ही नहीं है मेरा,
बस तुझमें रहना हैं मुझे तेरे नाम की विरासत मिली ।