Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़।
#GoodMorning❤️
मेरे लिखे शब्दो का हूबहू अर्थ हो तुम,
खुद को तेरा न कहुँ तो मुझ बिन व्यर्थ हो तुम।
#GoodMorning❤️
राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत।
#GoodMorning❤️
हम डूबे बैठे हैं जिसमें वो उसे लग जाए,
ये मोहब्बत का नशा उसे भी लग जाए,
यूं मशरूफ हैं निगाहें मेरी उसके दीदार में,
डरता हूं कन्ही उसे मेरी ही नज़र ना लग जाए,
मैं सब कुछ लुटाने को तैयार बैठा हूँ,
शोहरत तो क्या मेरी उम्र भी उसे लग जाए ।
#GoodMorning❤️
जो बात दिल में है बतलाऊं कैसे?
जो हाल-ए-दिल है, समझाऊं कैसे?
दिल की बात सुनाती है ये आंखें
इन में तुम बसे हो, दिखलाऊं कैसे?
साथ तेरे जिंदगी गुजारनी है मुझे
बात ये तेरे लबों से, बुलवाऊं कैसे?
इतना आसां नही साथ चल दे दोनों
दुनिया का ये रिवाज,उल्टाए कैसे?
तेरी बाहों में सुकून हैं कितना मुझे राहत मिली,
कोई तमन्ना बाकी नहीं तेरे जैसी मुझे चाहत मिली,
तेरे अलावा कोई नहीं समझता हैं हाल-ए-दिल मेरा,
वफ़ा मेहरबान हैं मुझपे जो ऐसे मोहब्बत मिली,
इस दुनियां से कुछ लेना देना ही नहीं है मेरा,
बस तुझमें रहना हैं मुझे तेरे नाम की विरासत मिली ।
अब नहीं खोना है तुम्हें
लेकिन पाना भी नहीं है,
अब दूर नहीं होना तुमसे
लेकिन पास भी नहीं आना है,
अब कोई भी दुख नहीं पहुँचाना तुमको
लेकिन ख़ुशी की वजह भी नहीं बनना है,
सुनो अब नहीं डरना
छोड़ के जाने से तुम्हारे,
लेकिन कभी जुदा तुमसे होना भी नहीं है।
पुछना चाहिए था दिल दुखाने से पहले,
रुकना चाहिए था थोड़ा सा जाने से पहले,
तू इतनी बुरी नहीं लगती अगर तू बता देती,
तेरे झूठ सच थे छुपाने से पहले।
तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ।
न ग़रज़ किसी से न वास्ता ,
मुझे काम अपने ही काम से.!
तेरे ज़िक्र से , तेरी फ़िक्र से ,
तेरी याद से , तेरे नाम से..!!
BTP CRYPTO PUMPS & SIGNALS
We offer short crypto pumps & signals 28-30 times per month.
#ad
मेरी शामें महकती है तेरी यादो से,
मेरी चाय में शामिल है मोहब्बत तेरी..
मेरा न होकर भी,
मेरे हिस्से मे बेहिसाब क्यूँ आया है,
नज़रों से मेरी दूर रहने वाले,
बता मेरे इतने क़रीब क्यूँ आया है,
महसूस तुझे बग़ैर स्पर्श के किया है मैंने,
ख़ुश्बू बन ज़हन में मेरे तू क्यूँ समाया है,
न पूछा तूने,
न कभी बतायाz
बिना मेरी इजाज़त के,
ख़यालों में मेरे तू क्यूँ आया है।
ये जो आंखो में तुम ख्वाब लिए फिरते हो,
ये जो नासमझी से भरे चंद जवाब लिए फिरते हो,
देखना एक दिन तुम्हे वीरान कर देगी,
ये मोहब्बत में जिसके लिए तुम गुलाब लिए फिरते हो।
#GoodNight❣
https://www.instagram.com/reel/CrvhfpnJA74/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Читать полностью…इत्तेफ़ाक से मिल जाना कमाल है,
यूँ मेरी ज़िंदगी में आना कमाल है।
दीदार की बड़ी हसरत है लेकिन,
बातों से दिल चुरा लेना कमाल है।
हज़ारों ख़्वाहिशों के साथ दिल का,
तेरी आँखों में उतर जाना कमाल है।
चंद लम्हों में न जाने कितने चराग,
यूँ मुहब्बत के जला देना कमाल है।
वो मुझसे जुदा एक पल भी होना नहीं चाहता,
वो अपनी मोहब्बत में कोई कमी नहीं चाहता,
ज़हमत है उनको हमारे सजने संवरने से,
के वो मुझेपे किसी ग़ैर की नज़र नहीं चाहता,
सुकुन का मतलब सिर्फ़ मेरा साथ हैं उसके लिए,
मेरे अलावा मुझसे और कुछ नहीं चाहता ।।
हमारे शायरी ग्रुप से जुड़ें जहां आप सब भी अपनी शायरी पोस्ट कर सकते हैं👇👇👇
@shayri_2liner_grp
मैं उसके ज़िक्र में भी नहीं अब,
और वो मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है..!!
मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ,
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ,
लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ,
तू तस्सवुर है एक आईने सा,
उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ,
तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो,
मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता हूँ..
#GoodMorning❤️
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ...!!
#GoodMorning❤️
उसकी सूनी कलाइयों का कंगन हो जाऊँ,
कोई गूँजा मिले तो मैं भी चंदन हो जाऊँ..!
❤️
जो सब करते हैं मैं वो नहीं करूँगा,
झूठी क़समें और वादे फ़िज़ूल नहीं करूँगा,
King से वफ़ा की उम्मीद रखो तुम,
मैं इश्क़ भी आपके मुताबिक़ करूँगा।।❤️
इस दौर में मोहब्बत की इतनी सी दास्तान है,
फ़ोन पर कोई, दिल में कोई और बिस्तर पर....
मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
#GoodMorning❤️
https://www.instagram.com/reel/Cr0IASqp9Il/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Читать полностью…खयाल ही नहीं आता किसी का,
जब से ख्यालो में बसाया है तुम्हें...
#GoodMorning❤️
ना जाने इश्क की रिवायतें किसने लिखीं हैं,
बेचैनी है जो शख्स ,सुकून ए दिल भी वही है..!!
#GoodMorning❤️
कहाँ मांग ली थी क़ायनात जो,
इतनी मुश्क़िल हुई ऐ खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में,
एक शख्स ही तो माँगा था !!