मैं वो शायर हूँ जो अश्क लिखता हूँ,
तुझे मैं हर वक़्त लिखता हूँ,
लिखता हूँ मैं तुझे इश्क़ सा,
हर अल्फाज तुझपे मदमस्त लिखता हूँ,
तू तस्सवुर है एक आईने सा,
उस आईने को मैं गुलाब लिखता हूँ,
तुम इश्क़ की परवान तो चढ़ो,
मैं तुम्हे सुबह और एक हसीं शाम लिखता हूँ..
#GoodMorning❤️
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ...!!
#GoodMorning❤️
जो सब करते हैं मैं वो नहीं करूँगा,
झूठी क़समें और वादे फ़िज़ूल नहीं करूँगा,
King से वफ़ा की उम्मीद रखो तुम,
मैं इश्क़ भी आपके मुताबिक़ करूँगा।।❤️
इस दौर में मोहब्बत की इतनी सी दास्तान है,
फ़ोन पर कोई, दिल में कोई और बिस्तर पर....
मैं किसी और से दिल लगाऊं भी तो किया लगेगा,
मैं लफ्ज़े मोहब्बत सुनता हूं तो वही शख्स याद आता है।
#GoodMorning❤️
ना जाने इश्क की रिवायतें किसने लिखीं हैं,
बेचैनी है जो शख्स ,सुकून ए दिल भी वही है..!!
#GoodMorning❤️
कहाँ मांग ली थी क़ायनात जो,
इतनी मुश्क़िल हुई ऐ खुदा,
सिसकते हुए शब्दों में,
एक शख्स ही तो माँगा था !!
शायरी पढ़ने तक ही ताल्लुक रखते है लोग..
किसी ने हमारी महबूबा का नाम तक नही पूछा ...!!😏😏
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस तुम्हारा प्रेम हर रोज मेरे लिए ज़्यादा हो जाए...!!!💜
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है,
मेरी शायरी ही मेरे प्यार की निशानी है।।
#GoodMorning❤️
आने वाली नस्ले यकीनन अपनी मोहब्बत हासिल कर लेगी क्योंकि उनके माँ- बाप (वॉलि-देइन् )दिल टूटने की तकलीफों से बाकिफ़ होंगे....
Smile....
अब नहीं खोना है तुम्हें
लेकिन पाना भी नहीं है,
अब दूर नहीं होना तुमसे
लेकिन पास भी नहीं आना है,
अब कोई भी दुख नहीं पहुँचाना तुमको
लेकिन ख़ुशी की वजह भी नहीं बनना है,
सुनो अब नहीं डरना
छोड़ के जाने से तुम्हारे,
लेकिन कभी जुदा तुमसे होना भी नहीं है।
पुछना चाहिए था दिल दुखाने से पहले,
रुकना चाहिए था थोड़ा सा जाने से पहले,
तू इतनी बुरी नहीं लगती अगर तू बता देती,
तेरे झूठ सच थे छुपाने से पहले।
तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ।
न ग़रज़ किसी से न वास्ता ,
मुझे काम अपने ही काम से.!
तेरे ज़िक्र से , तेरी फ़िक्र से ,
तेरी याद से , तेरे नाम से..!!
BTP CRYPTO PUMPS & SIGNALS
We offer short crypto pumps & signals 28-30 times per month.
#ad
मेरा न होकर भी,
मेरे हिस्से मे बेहिसाब क्यूँ आया है,
नज़रों से मेरी दूर रहने वाले,
बता मेरे इतने क़रीब क्यूँ आया है,
महसूस तुझे बग़ैर स्पर्श के किया है मैंने,
ख़ुश्बू बन ज़हन में मेरे तू क्यूँ समाया है,
न पूछा तूने,
न कभी बतायाz
बिना मेरी इजाज़त के,
ख़यालों में मेरे तू क्यूँ आया है।
ये जो आंखो में तुम ख्वाब लिए फिरते हो,
ये जो नासमझी से भरे चंद जवाब लिए फिरते हो,
देखना एक दिन तुम्हे वीरान कर देगी,
ये मोहब्बत में जिसके लिए तुम गुलाब लिए फिरते हो।
#GoodNight❣
धड़कन को कैसे थाम लूँ,
ये साथ तुम्हारे चलती है....
नज़रे कैसे बाँध लूँ,
जो, तुम पर ही आकर रुकती है......!!
#GoodMorning❤️
हम भी उसके दिल के मजदूर ही थे,
ना अपना घर बना सके,
ना अपना मुकाम,
Smile....
आप सभी को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
और फिर ज़िंदगी ने एक सफ़र ऐसा भी करवाया,
जिसमें पाँव नहीं दिल थक गया मेरा....
Smile.....
तेरे ख्यालों को यूँ ही लफ्ज देने लगे है,
और लोग कहते है हम शायरी करने लगे है।।
#GoodMorning❤️
इन शायरियों में खो गया है कहीं सकुन मेरा,
जो तुम पढ़कर मुस्कुरा दो तो वसूल हो जाए..
#GoodMorning❤️