मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
#GoodMorning❤️
हम जानते हैं,तू ही फिजां ओर तू ही बहार हैं,
ओर कहूँ तो तू ही जिंदगी ओर तू ही संसार हैं,
पता है तुम्हें पाना मुश्किल है,
पर फिर भी बेसब्री से तेरा ही इंतजार हैं ।
#GoodMorning❤️
/channel/+8tX8RbGJS-FkZGMy/channel/+UJ8uK9D9kkk2MmRi🏏 INDIAN CRICKET PREMIER LEAGUE NOW IN TELEGRAM 🏆
Everything about cricket and IPL in one channel!
— Live matches
— Best odds from a team of more than 40 sports analysts
— Matches Highlights
— Cricket news and many more…
Join now 👉@League👈
/channel/+8tX8RbGJS-FkZGMy
🚀Ready to join the next big thing in the world of cryptocurrency? The Flork pre-sale is here, and it's your chance to get in on the ground floor of an exciting new project!🚀
👉 PRE - SALE👈
https://florki.in/sale/
ख़बर नहीं मुझको ये ,कौन सा दर्जा-ए- इश्क़ है,
कि लफ़्ज़ सब मेरे हैं और ज़िक्र बस तुम्हारा है ।।
#GoodMorning❤️
आसमां में चांद और मेरे सिरहाने तुम,
संग ऐसे जंचते हैं जैसे इतवार और सुकून...❤️🖤🧡
#GoodMorning❤️☕️
क्यो इतना खुलुस (वफादारी) लाएं हो,
अब मै इसका आचार डालू क्या,
ठीक है "ईद" है मगर भाई,
अब उदासी को मार डालू क्या?
Smile.... 😊
Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇
Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start
बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।
( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)
🔥 TopFlix offers the largest collection of free movies and TV shows in the best quality! 🔥 TopFlix सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता में मुफ्त फिल्मों और टीवी शो का सबसे बड़ा संग्रह प्रदान करता है! 🔥
❤️ New releases every day for you! Go to the site and watch today! ❤️
⬇️
http://topflixhd.in/
http://topflixhd.in/
http://topflixhd.in/
हम तुम्हे हर दिन लिखते हैं,
तुम कभी पढ़ पाते हो क्या..
हर जगह हर शख्स से तुम्हारी बातें करते हैं,
कभी तुम सुन पाते हो क्या..
हम रोज़ तुम्हे आंखों से कुछ कहना चाहते हैं,
मेरी आंखों में झांक कर तुम सुन पाओगे क्या..
हम तुम्हारा साथ पाना चाहते हैं,
क्या तुम मेरे बन पाओगे क्या..
बोलो?
इश्क़ उल्फ़त भरी इक नज़र है मियाँ,
इश्क़ उन की अदा का क़हर है मियाँ,
राह पे इश्क़ की चलना ही इश्क़ है,
इश्क़ मंज़िल नहीं है सफ़र है मियाँ।
#GoodMorning❤️
ए दिल बे-क़द्रों पे आख़िर कब तक मोहब्बत लुटाओगे,
फ़ूटे बर्तन भरते भरते ख़ुद खाली हो जाओगे ... !!
It's Time to Giveaway
$500 GIVEAWAY !
$100 × 5 people
Rules :
Follow & Share this post @LivedaytraderAnnouncements or
/channel/LivedaytraderAnnouncements
Eligible : Giveaway Eligible Minimum 1k Shares and Offer ends (5/may)
माना कि दो किनारों का
कभी संगम नहीं होता !
मगर साथ चलना भी तो
मुहब्बत से कम नहीं होता !
मैं पसंद नहीं अगर
तो इतना वक्त क्यों बिताते हो,
मैं औरों से अलग नहीं
तो सिर्फ़ मुझको क्यों सताते हो,
रिश्तों में नहीं बंधना अगर
तो इतना हक़ क्यों जताते हो,
फर्क नहीं पड़ता मेरे फैसलों से
तो मुझसे उम्मीद क्यों लगाते हो,
डरते नहीं मुझे खोने से अगर
तो बेवजह फ़िक्र क्यों दिखाते हो।
लाज़िम नहीं हर बार तुझे हम हों मयस्सर,
मुमकिन है तू इस बार हमें सच में गंवा दे..!!!
लिखूं या ना लिखूं क्या फर्क पड़ता है ,
ज़र्रे ज़र्रे को पता है जान हो तुम हमारी ..!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
अपने दिल की सुन अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैं भूल गया हूं तुझे...
मेरी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम न ले।।।
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो..!!
#GoodMorning❤️
'मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
तेरा वा'दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा'
~ साहिर लुधियानवी
जज्बातों से यूँ खिलवाड़ न कर,
हैं गर मोहब्बत तो इंकार न कर,
इश्क़ वो एक लाइलाज़ वबा हैं,
इसलिए कहता हूँ प्यार न कर,
गुम हैं वो किसी और की मोहब्बत में,
लौट आने का इंतज़ार न कर,
संभाल जरा ख़ुद को और दिल को,
उसकी याद में जीवन बेकार न कर।
*वबा = रोग