Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
अपने दिल की सुन अफवाहों से काम न ले,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैं भूल गया हूं तुझे...
मेरी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम न ले।।।
अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो,
उस पर नही जिसे तुम खो चुके हो..!!
#GoodMorning❤️
'मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
तेरा वा'दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा'
~ साहिर लुधियानवी
जज्बातों से यूँ खिलवाड़ न कर,
हैं गर मोहब्बत तो इंकार न कर,
इश्क़ वो एक लाइलाज़ वबा हैं,
इसलिए कहता हूँ प्यार न कर,
गुम हैं वो किसी और की मोहब्बत में,
लौट आने का इंतज़ार न कर,
संभाल जरा ख़ुद को और दिल को,
उसकी याद में जीवन बेकार न कर।
*वबा = रोग
बहुत आम से इंसान को ख़ास बना गई..
उसकी मोहब्बत मुझे लिखना सीखा गई..!!
तुम पे जँचेगा मुझसे बिछड़ जाने का रंग,
तुम ईद पे सियाह लिबास पहनना... ✍️
आप भी कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा🤑🤑
https://mary.jewelry//#/register?r_code=E8656E3F
इस लिंक से रजिस्ट्रेशन करें फिर @ajaykohli_13 पर मैसेज करें।
झूम उठता है सारा शहर मेरे दो शेर सुनकर,
तुम पूछते हो शायर की औकात ही क्या है।
वो ढूंढते है इश्क मेरे अल्फाजों के दायरे में,
नहीं समझते कि खामोश मोहब्बत क्या है।
#GoodMorning❤️
एक कारोबार औऱ पसन्द है मुझे,
उसके ख़्याल को शायरी में बदलते रहना।।
चाहने की हद कब से होने लगी...
अरे हद से गुज़ारना ही तो मोहब्बत है...!!
❤️दिन ,रात आये वो ख्वाब हो तुम ,
मेरी मुस्कुराहट का जवाब हो तुम |❤️
- प्रज्ञा भोंडवे
किसी से
खाली वक़्त में बात करना और किसी से
वक़्त खाली करके बात करना,
दोनों में बहुत फरक है..
ये दूसरे वाले को ही शायद मोहब्बत कहते हैं।
शब्दों से छुना पड़ता है तुमको मुर्शद...
तुमसे मिलना नसीब में कहाँ होता है...
मोहब्बत मुसिबत है करें क्या...
पर अपनी जरूरत है करें क्या...
हम तो उनसे बच कर चलना चाहतें है,
पर वो खुबसुरत है करें क्या..
#GoodMorning❤️
उसे तो अब याद भी ना होगा हमारा चेहरा भी,
तमाम उम्र शायरी हम जिसके नाम लिखते रहे।
Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇
Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start
बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।
( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)
🔥 TopFlix offers the largest collection of free movies and TV shows in the best quality! 🔥 TopFlix सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता में मुफ्त फिल्मों और टीवी शो का सबसे बड़ा संग्रह प्रदान करता है! 🔥
❤️ New releases every day for you! Go to the site and watch today! ❤️
⬇️
http://topflixhd.in/
http://topflixhd.in/
http://topflixhd.in/
हम तुम्हे हर दिन लिखते हैं,
तुम कभी पढ़ पाते हो क्या..
हर जगह हर शख्स से तुम्हारी बातें करते हैं,
कभी तुम सुन पाते हो क्या..
हम रोज़ तुम्हे आंखों से कुछ कहना चाहते हैं,
मेरी आंखों में झांक कर तुम सुन पाओगे क्या..
हम तुम्हारा साथ पाना चाहते हैं,
क्या तुम मेरे बन पाओगे क्या..
बोलो?
इश्क़ उल्फ़त भरी इक नज़र है मियाँ,
इश्क़ उन की अदा का क़हर है मियाँ,
राह पे इश्क़ की चलना ही इश्क़ है,
इश्क़ मंज़िल नहीं है सफ़र है मियाँ।
#GoodMorning❤️
जबसे रब्ब को मेरा इश्क़ कबूल हुआ है,
उनको पाना हर हाल मे मेरा असूल हुआ है,
कुछ तो नाता लगता है हमारा उनसे पुराना,
यु हि नहीं हमसे पहली दफा कोई कसूर हुआ है।
#GoodNight❣
मान बैठा हूँ अब तो मैं ख़ुदा उसको,
जो शख़्स मेरे दिल से अब निकलता ही नहीं।
बात ऐसी है नहीं वो बात ही करता नहीं,
जब हमें होती जरूरत बस तभी करता नहीं।
बातें तो बातें सिर्फ सुनी जाती है,
लेकिन रवैया महसूस किया जाता है...!!
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।
#GoodMorning❤️
इजाफ़ा नही करेंगे नफ़रत में,
हम मुहब्बत से तुम्हे मारेंगे।
वो बस जान जाये कि मुझे उससे इश्क़ है,
मेरी आधी मोहब्बत तो यूं ही मुकम्मल हो जायेगी।
#GoodMorning❤️
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता।
#GoodMorning ❤️
हम लिखते रहते हैं वो पढ़ते रहते हैं,
यूँ ही हम दोनो एक दूजे से मिलते रहते हैं...!!
#GoodMorning❤
#HappySunday🥰
किसी और का होके दोबारा
ना आना मेरी तरफ..!
जो सबके हो जाए, हम
देखते नहीं उनकी तरफ..!!