जब जब भी तू मेरे साथ हुआ करता है,
खुद के होने पर विश्वास हुआ करता है,
देख लेता हूं तेरी आंखों में चेहरा अपना,
हाय! ये इश्क भी बिंदास हुआ करता है।।
#GoodMorning❤️
रंग खिलते रहें,
दिल मिलते रहें !
नफ़रतें मिटती रहे
मोहब्बत बढ़ती रहे !!
उल्लास, प्रसन्नता व सद्भावना के पावन पर्व होली की मोहब्बत शायरी की तरफ़ आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं कामना करता हूँ कि यह उत्सव आप सभी के जीवन में आपसी स्नेह व भाईचारे के रंग को और प्रगाढ़ करे।
आपका जीवन समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो!
#HappyHoli2023
🟣🟣🟢🔵🔴🟡🔴🔴🟢🟢🟣🟣
महोब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
#GoodMorning❤️
🔠🔠🔠🔠🔠 🔠🔠🔠🔠
रंगीन हुए जा रहे हैं ख़यालात सारे,
बयार होली की दस्तक दे रही है शायद।
#GoodMorning❤️
जरा गौर से पढ़ लो,
हमारी शायरी तुम!
तुम्हारा जिक्र नहीं,
मगर तुम ही तुम हो!
#GoodMorning❤️
वो छुपाते हैं दास्ताने इश्क़,
चेहरे की चमक तो बयां कर देती है,
वो सी लेते हैं लब अपने,
उनकी शायरी अफसाने बयां कर देती है।
#GoodMorning❤️
इश्क़ में लड़कों की नजरों का शुक्र गुजार रहा करो,
तुम्हारी साधारण सी शक्ल को चाँद कहा जाता है।।
आज कि दिलकश हवाओं में इश्क का सुरूर है,
हो तुम धड़कनो मे,
मुझे इस बात का गुरूर है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
है कोई जिस से उसकी यारी ना हो?
कोई इतना भी बाज़ारी ना हो,
मुझसे भी हो के वो आगे बढ़ चुका,
दोस्त बचके अब तेरी बारी ना हो।।
जिन्दगी का सबसे खुबसूरत ख्याल हो तुम ,
इश्क और इबादत दोनो मे बेमिशाल हो तुम ..!!
#GoodMorning❤️
प्यार भरे एहसास लिखें हैं।
तुमको अपने पास लिखें हैं।
पूरी दुनिया अपनी है पर।
तुमको सबसे खास लिखें हैं।
#GoodMorning❤️
हर रंग लग गया देह पर,
फिर भी तन ना लाल हुआ..!
लेकिन जब मिली नजर
तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ..!!
मेरे लफ़्ज़ों में तुम हो,
तुम्हारी कहानी में मैं,
मेरी आँखों में तुम हो,
तुम्हारे सपनों में मैं,
मेरी यादों में तुम हो,
तुम्हारे ख़यालों में मैं,
मेरी मोहब्बत तुम हो,
तुम्हारा ‘इश्क़’ मैं ..
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
यें दूरियाँ तो बस नाम की हैं जाना,
देखो मेरी साँसों में महक रहे हो तुम।
#GoodMorning❤️
तू चाहता है कि किसी और को पता ना लगे,
मैं तेरे साथ फिंरु और मुझे हवा ना लगे,
मैं तुम्हारे तक बहुत दिल दुखा के पहुंचा हूं,
दुआ करो कि किसी की बददुआ ना लगे,
मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूंढता हूँ,
जो बेवफाई करे और बेवफा न लगे,
हज़ार इश्क़ करो लेकिन इतना ध्यान रहे,
के तुमको पहली मोहब्बत की बद्दुआ न लगे।
जिसपे मरती है उसे मुड़कर नहीं देखती वो..
और जिसे मारना हो उसे यार बना लेती है .!!😣💔
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
जानां मुझे अपने इश्क़ में क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो..!
खयालों ने की है तेरी गुजारिश,
इक लम्हे के लिए खयाल बन जाओ,
हर खयाल पे हो बस तेरी ही दस्तक,
बेखयाली में भी तुम्ही याद आओ।
#GoodMorning❤️
तुझसे बिछड़ के तेरी वफ़ा के बग़ैर भी,
मैं सांस ले रहा हूं हवा के बग़ैर भी,
मैं जी गया जो तेरे बिना तो अजब है क्या,
ज़िन्दा हैं कितने लोग ख़ुदा के बग़ैर भी ।
- शकील आज़मी