मेरे सफ़र में मेरी जान तुमको,
मेरा हमसफ़र बनना पड़ेगा,
माना कि मुश्किल हैं पर तुमको,
ये मुहब्बत-ए-कर्म करना पड़ेगा..
#GoodMorning❤️
#ProposeDay🌹
तुझे हर्फ़ हर्फ़ संवार दूँ तुझे लफ्ज़ लफ्ज़ निखार दूँ,
तू बिखर जा मेरे कोरे दिल पर आज तुझे कागजों पर उतार दूँ.......!!!!
#GoodMorning❤️
तेरी नज़रें लिखने लगा हूं,
शायद ग़ज़लें लिखने लगा हूं।
सिर्फ तुम्हारा ज़िक्र है जिनमें,
मैं वो बातें लिखने लगा हूं।
जिनको सुनना था नामुमकिन,
वो आवाज़ें लिखने लगा हूं।
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
मैं जिस के लिए हूँ उसी से मुख़लिस हूँ,
मैं नहीं देखता सब को मोहब्बत की नज़र से।
#GoodMorning❤️
मुख़लिस = वफ़ादार,Loyal
ख़याल मे आता है जब उस का खूबसूरत चेहरा,
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है,
हम भूल जाते है उस के सारे सितम,
जब उस की थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है।
इस दिल में किस किस को जगह दें जाना?
ग़म रखें,दम रखें? फ़रियाद रखें या तेरी याद रखें??
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे,
मेरी दिल की किताब को,
अपनी नज़र से पढ़ कर तो देखो,
कहीं आप की याद तो कहीं आप मिलेंगे।
आँखों की मस्ती,
लबों की बाग़बान हो तुम ,
धड़कता है यह दिल तेरी याद में ,
मोहब्बत है तुमसे मेरी जान हो तुम।
#GoodMorning❤️
मिल जाते हैं ख्यालों में
पर हकीकत में करीब नहीं होता...
चाय इश्क और इतवार....
कमबख्त हर एक के नसीब में नहीं होता ....
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
समुन्दर-ए-इश्क़ की
गहराई को न नापिये...!
तसव्वुर में यार को रखिये
और बस डूबते चले जाईये…!!
#GoodMorning❤️
महीना फरवरी का देखें क्या गुल खिलाता है,
किस किस की किस्मत चमकती है,किस किस को इश्क रास आता है।
खयालों ने की है तेरी गुजारिश,
इक लम्हे के लिए खयाल बन जाओ,
हर खयाल पे हो बस तेरी ही दस्तक,
बेखयाली में भी तुम्ही याद आओ।
पहले ख़ुशी,फिर ज़िद,
फिर आदत बन जाता है,
इश्क़ और निखर जाता है,
जब "इबादत" बन जाता है।
#GoodMorning❤️
मेरे नजदीक किसी भी शख्स की कोई अहमियत नहीं,
मगर वो जो दिल में रहता हैं मकाम अलग रखता है।
#GoodMorning❤️
अदब से पूछने भर से चल दोगी चाय पर,
या फिर लिख दूं ग़ज़ल तुम्हें बुलाने को??
तुम्हारे इश्क़ की दास्तां लिखी है मेरी आँखों में,
तुम मेरे इज़हार करने का इंतजार मत करना।
#GoodMorning❤️
इश्क़ में उनके हमने ये काम कर रखा है,
ये दिल-ओ-जान उनके नाम कर रखा है,
वो पूछते है किसी को बताया तो नही हमारे बारे मे,
अब उन्हें क्या खबर हमने मोहब्बतों के शहर मे उन्हें कितना बदनाम कर रखा है_।।
राष्ट्र के लिए मान सम्मान रहे ,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे ,
देश के लिए एक दो तारीख नहीं
भारत माँ के लिए ही हर इक साँस रहे |
आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ🤗🙏❤🇮🇳
जय हिन्द जय भारत 🙏🇮🇳🚩
वन्दे मातरम्🙏🇮🇳
🔤🔤🔤🔤🔤 🔤🔤🔤🔤🔤🔤🔤🔤
🔤🔤🔤