shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

मेरे दिल का कागज़ बहुत सादा था साहिबा,

तुझे लिखने के बाद बेशकीमती हो गया.....!
#GoodMorning😘

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ना करीब आ ना तो दूर जा,
ये जो फासला है यही ठीक है,

ना गुज़र हदों से ना हद बता,
ये जो दायरा है यही ठीक है !

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ये किस्सा दिल का है जो बड़ी ख़ामोशी से कहता है,

मेरे लफ़्ज़ों के आईने में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है...❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

पहले तो ये चुपके चुपके यूँ ही हिलते डुलते हैं,

दिल के दरवाज़े हैं आखिर खुलते खुलते, खुलते हैं...!!!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहन में दर्ज़ है...

तेरा इश्क़ ही इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मर्ज़ है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

हर किसी
के प्रेम की गजब कहानी है..!!

कोई मुकम्मल
तो कोई अधूरी निशानी है..!!

यहां कोई
बाजीराव तो कोई मस्तानी है..!!

पर ना जाने
कौन किसके दिल में है
और ना जाने कौन किसकी दीवानी है..!!

यहां हर किसी
के प्रेम की अजब- गजब कहानी है..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,

कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

क्यों मान लूं मैं "खुद" को तुमसे वंचित,

कि साथ रहना ही तो "पाना" नहीं होता।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तू मुझ में समाया है..

फूल में खुशबू के जैसे,
दिल में धड़कन के जैसे,
आंख में तस्वीर के जैसे,
कलम में स्याही के जैसे,
संगीत में धून के जैसे,
रूह में सास के जैसे,

सच कहूं तो तुम हो तो मैं हूं,
तुम बिन मैं हूं
बस एक लाश के जैसे..!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जो दूरी लिखूँ तो बेपनाह मोहब्बत बन जाना....
जो हसी लिखू तो मेरे होंठो पर ठहर जाना....
जब भी लिखू तुम्हे प्यार मैं अपनी कलम से....
बनकर इश्क़ तुम बस मुझमे सिमट जाना....❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,

बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

किसी ग़ज़ल सा लगता है नाम तुम्हरा,

देखो तुम्हें याद करते करते हम शायर बन गए.!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

फ़कत नाम लेने से दिल को सुकून हो जाता है,
तू है नहीं है सारा मसला फिजूल हो जाता है,

ज़िंदगी तेरी है तू जैसे चाहे जी ले हमें,
खुशी गम रोना हंसना सब हमें कुबूल हो जाता है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए START लिख कर 9465912310 इस नंबर पर भेजें।

Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start

ये नंबर save भी कर लें। बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।


( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं वो Iqnore करें)

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मेरे लफ़्ज़ों में जब तू शामिल हुआ,

मेरा लिखा भी पढ़ने के काबिल हुआ ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सुनिए आप मेरे ख्वाहिश-ए -इतवार हो जाइए,
सुबह की मीठी चाय संग अखबार हो जाइए।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,

यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

एक ही दर पे रहे दर नहीं बदला अपना,
ये बात अलग मुक्कदर् नहीं बदला अपना,

इश्क़ का खेल है शंतरंज नही है जाना
मात खाई है, मगर घर नहीं बदला अपना,

जाने किस वक़्त उसे अचानक याद आ जाए,
ये सोच कर मैंने नंबर नहीं बदला अपना.......
Smile.....

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ठहरी ठहरी सी तबीयत में रवानी आई,
आज फिर याद मोहब्बत की कहानी आई,

आज फिर नीँद को आँखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!

मुद्दतों बाद चला उनपे हमारा जादू
मुद्दतों बाद हमें बात बनानी आई!

मुद्दतों बाद पशेमाँ हुआ दरिया हम से
मुद्दतों बाद हमें प्यास छुपानी आई!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

चले आया करो ओनलाइन कहाँ गुम रहती हो,

कितनी बार कहें मेरी शायरियों का किरदार हो तुम ..!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरे चेहरे से हटे आँखे तो दुनियां देखूं,
सामने तू है, तुझे देख के अब क्या देखूं,

रात ख्वाबों में तेरी,
दिन तेरे खयालों में,
हर लम्हे सिर्फ तू है,
तुझसे अलग क्या देखूं!
#GoodMorning ❤️❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,

मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

जो लोग दिल मे उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,

और जो लोग दिल से उतर गए हैं उनसे संभल कर रहिए।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

https://www.instagram.com/reel/Ck7_wbvpH4W/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सर्द सवेरा,गर्म सांसे,ठंडी फिजाएं, जालिम हवाएं,

चाय तो ठीक है बस खुदा मोहब्बत से बचाए।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,

हम ने उस शख्स को दिलदार बाना रखा है।💔

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं,वो बे-शुमार मुझमें है...

वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है..

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

खुशनुमा हो जाता है मेरा इश्क तुझे याद करने से,

महकता रहता है प्रेम मेरा तेरी फरियाद करने से।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कहीं दादी कहीं नानी से अलग कर दिए गए,
बच्चे परियों की कहानी से अलग कर दिए गए,

कच्ची उम्रों में हमें काम पर लगा दिया गया,
हम वो बच्चे जो जवानी से अलग कर दिए गए,

पहले दुनिया ने सिखाया हमें तैराकी का फन,
तैरना आया तो पानी से अलग कर दिए गए।

- शकील आज़मी

Читать полностью…
Subscribe to a channel