shayri_2liner | Humor and Entertainment

Telegram-канал shayri_2liner - मोहब्बत शायरी

50344

Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original

Subscribe to a channel

मोहब्बत शायरी

सिलसिला आज भी वही जारी है..
तेरा हर ख्याल मेरी हर शाम पर भारी है..!!🖤

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इश्क़ में पागल होते बहुत दिलदार देखे हैं,
एक नहीं हमने सौ बार देखें हैं,

कुछ तो उजड़ गए बेवफ़ाओं के हाथों,
कुछ हाथों में दिल लेकर तैयार बैठे हैं।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

पलके बिछाएं उनका इंतज़ार हम आज भी कर रहे हैं,
उनको जो दे ना सके वो गुलाब आज भी महक रहे हैं,
हकीकत में मिलने का ख़्वाब था मेरा पर,
मुकद्दर तो देखो उनसे ख्वाबों में रोज़ मिल रहे हैं ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

पास रहता है दूर रहता है
कोई दिल में ज़ुरूर रहता है...

जब से देखा है उनकी आंखों को
हल्का हल्का सुरूर रहता है...
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आप सबको मोहब्बत शायरी की तरफ़ पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई। भगवान धन्वन्तरि जी आपको स्वास्थ्य धन दें और माता लक्ष्मी सुख, समृद्धि, धन-धान्य, वैभव से आपके घर-आंगन को समृद्ध करें। हार्दिक शुभकामनाएं..🙏

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

https://wa.me/919465912310?text=Online

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Do you enjoy reading this channel?

Perhaps you have thought about placing ads on it?

To do this, follow three simple steps:

1) Sign up: https://telega.io/c/shayri_2liner
2) Top up the balance in a convenient way
3) Create an advertising post

If the topic of your post fits our channel, we will publish it with pleasure.

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

यादों से भरी एक अलमारी रखी है,
तस्वीर जिसमें बस तुम्हारी रखी है,

है पग पग पे निशान हमारी मोहब्बत के,
मैंने सम्भाल अब भी ये खुमारी रखी है,

शब ओ सहर करता हूँ दीदार उस चांद का मैं,
इन सांसों में मौजूदगी अब भी तुम्हारी रखी है।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

छुप कर देखते हैं वो,सामने नजरें चुरातें हैं...!

हुजुर समझ में तो नहीं आते, पर पसंद बहुत आते हैं...!!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मैं उसका चेहरा लिखता हूँ,
अल्फाज़ महकने लगते हैं,

आंखों में सुरूर आ जाता है,
ये हाथ थिरकने लगते हैं I

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

आशिक़ी लिखें,दीवानगी लिखें,या अपनी ख़ामोशी लिखें,

दिल के जज़्बात अब अल्फ़ाज़ नहीं बनते, आखिर आज क्या लिखें।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया ।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

अपने अल्फाज़ो से चुका रहे हैं किराया उसका,

हम किसी के दिल में यूँ मुफ्त में नहीं रहा करते।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ठंडे नवंबर की ओस की बूंदों सी हो तुम ,
रोज सुबह का पहला ख्याल बन आती हो...!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

क्या रिश्ता है उससे मेरा
मुझे क्यूँ वो इतना ख़ास लगता है..!

कोसों दूर है वो मुझसे
फिर भी दिल के इतना क्यूँ पास लगता है..!

मेरा रिश्ता बड़ा गहरा सा है सुबह शाम सा
जाने क्यों मेरा वो सूरज चांद लगता है..!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कितनी अजीब होती है इंसान की फ़ितरत,
निशानियों को महफ़ूज़ रख कर…शक्स को खो देता है।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

इस दीवाली दीप बनो तुम,और देहरी के बीच जलो तुम।
बाहर भीतर हो उजियारा,ऐसे मन के मीत बनो तुम।।

भूले बिसरे सब मिल जाएँ,एंठे,रुठे सब मन जाएँ।
मिलन की मीठी रीत बनो तुम,जीवन का संगीत बनो तुम।।

मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं वैभव से परिपूर्ण रखें। 🪔
#diwali

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूं जो,ये मन वहीं तो लिखता है..

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी,
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

यादों की धुंध,आपकी परछाई सी लगती है.!
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है..!!

आप करीब है,तो अपनापन है.!
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है..!!
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

Whatsapp पर हमारी broadcast लिस्ट में add होने के लिए हमारा ये नंबर +919465912310 अपने मोबाइल में मोहब्बत शायरी के नाम से Save करें और नंबर save करने के बाद इस नंबर पर Start लिख कर भेजें। या इस लिंक पर click करें👇👇

Click on this link👇👇 and press send
https://wa.me/919465912310?text=Start

बिना नंबर सेव किये आपको पोस्ट नहीं मिल पाएगी।।


( जो जो मेम्बर पहले से ऐड हैं और जिनको पोस्ट मिल रही हैं वो Iqnore करें,जिन मेंबर्स को पहले पोस्ट मिलती थी पर अब नहीं मिल रही वो भी start लिख कर भेजें )

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,

मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तुझे नज़र आने लगू
तेरे पीछे कितना चलना पड़ेगा,

तू हिस्सा बना ले मुझे
तेरी आदत में कितना ढलना पड़ेगा,

ये आसान है या मुश्किल है
मुझे अब फ़र्क़ नहीं पड़ता,

तुझे समझ आने लगू
बता मुझे कितना बदलना पड़ेगा।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

घर बैठे रुपए कमाएं, कमाई पहले दिन‌ से ही शुरू :-

🔸 ना किसी को जोड़ना है, ना ही ज्यादा मेहनत करनी है।
🔹 ना ज्यादा समय देना है, ना ही रोज काम करने की पाबंदी है।
🔸 ना ही कोई बड़ी इंवेस्टमेंट है, ना ही फ्रौड़ का डर।
🔹 कमाई पहले दिन से ही शुरू, आपको सब सिखाया जाता है।

अगर आप भी घर बैठे कमाना चाहते हैं तो

https://mary.jewelry/#/register?r_code=431B463F

👆👆👆
इस लिंक से रजिस्ट्रेशन कीजिये उसके बाद आगे के लिए
👇👇👇
+919465912310 इस नंबर पर मुझे Next लिख कर whatsapp करें ।

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

❗️Don't buy stocks, bonds or gold if you need your money.

At this very moment, crypto market is set for a rally and you are risking to miss it. Boarding is about to finish – this is the last call.
Follow reputable crypto traders like CRYPTON.

This invite is limited to 20 users only, use it now – /channel/+orXou3AeTKs2NTI8

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

कभी आँखों की कशिश कभी मन का राज़ हैं.
तू ही इस दिल के अंदर इस दिल का साज़ हैं,
कभी लहराती पवन कभी तू खुश नुमा याद,
तुझसे ही जन्नत मेरी तू ही तो मेरी आवाज़ हैं.
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

सागर सी जिंदगी का बेहतरीन पन्ना हो तुम,
ख्वाब ही सही मगर दिल की तमन्ना हो तुम।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

तू खुल के यूँही मुस्कुराए तो क्या बात हो,
ये रात यूँही कट जाए तो क्या बात हो ..!

एक तेरे इंतज़ार में वक़्त कटता नहीं मेरा,
साथ तेरे अगर ज़िंदगी कट जाए तो क्या बात हो..!
यूँ रात भर तुझे सुनता रहूँ हमेशा,
तू कभी ख़्वाबों में भी आए तो क्या बात हो..!

क्या सोचती है दुनिया, क्या सोचते हैं लोग,
तेरे ज़हन से ये बात निकल जाए तो क्या बात हो..!

वैसे मैं हारा तो नहीं, तेरे सामने आजतक…
पर तू हर बार अगर जीत जाए तो क्या बात हो.!

Читать полностью…

मोहब्बत शायरी

ये लफज़ो की शरारत है जरा सम्भल के पढ़ना,
मोहब्बत लफ्ज जरूर है मगर ये अक्सर हो भी जाती है ।
#GoodMorning❤️

Читать полностью…
Subscribe to a channel