Best Channel for Latest and unique Romantic shayari. Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot For Promotion🔥🔥 telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21 Credit of Posts Goes to Original
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,😍🥰
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना..!!
#GoodMorning❤️
चमकती धूप में सुकून ए रुखसार लगती हो,
चंद आने की नोकरी में तनख्वाह हजार लगती हो,
यूँ तो हर पल लड़ाई है खुद की खुद से,
तुम मशरूफ ज़िन्दगी का मीठा इतवार लगती हो।
#Sunday
पास आओ….
https://www.instagram.com/reel/CxACXvbpKpL/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अब और किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं होता,
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता.!!
ख़्यालों में हर लम्हा अब तो तुम,
आने लगे हो,
आज़कल कुछ ज़्यादा ही हमको,
सताने लगे हो,
रात के तीसरे पहर तलक,
हमें नींद नहीं आती..
ख़्वाबों में मेरे आकर यूँ हमको,
जगाने लगे हो।
मेरे दिल की हसरतों की आवाज हो तुम,
मेरे हर हसीन लम्हों का हिसाब हो तुम,
जिस के नाम से हलचल सी मच जाती है मेरे दिल मे ,
मेरी जिंदगी का वो खूबसुरत सा ख़्वाब हो तुम।
#GoodMorning❤️
अगर आप अपनी शायरी इस चैनल में पोस्ट करवाना चाहते हैं तो अपनी शायरी
@MohabbatShayari_bot पर भेजें,सबसे अच्छी शायरी आपके नाम के साथ इस चैनल पर पोस्ट की जाएगी।।
🙏🙏(कृपा शायरी ही भेजें hello hi नहीं या अपना feedback भी दे सकते हैं और पोस्ट के नीचे अपना नाम भी जरूर लिख दें)
साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है
जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है..
Komal Mittal
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे। ❣Good Morning Everyone❣
अपने जज़्बात को लफ़्ज़ों में बदलना होगा
दर्द की राह से अश्क़ों को गुज़रना होगा
जान दे दूंगा वफाओं की हिफाज़त में कभी,
मुझपे इतना तो भरोसा तुझे करना होगा
अब किसी ग़ैर का होने को जी नहीं करता,
मुझको ता-उम्र तेरी याद में जलना होगा..!!
साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी है,
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी कहानी हैं।
#GoodMorning❤️
जो आपके कद्रदान नहीं,
उन्हें कूड़ेदान में फेंकिए।।
सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..
#GoodMorning❤️
इश्क़ है न चाह है,तुझे पाने की,
फिर भी करीब रहो,ये अच्छा लगता है!
ख्वाब है या हकीकत दर्मिया अपने,
फिर भी तुम्हे सोचना,अच्छा लगता है!
दूर हो न या करीब ही हो मेरे,
फिर भी तुम हम कदम हो,अच्छा लगता है!
अपने हो न पराये ही हो तुम,
फिर भी तुम मे गुम रहना,अच्छा लगता है!!
#GoodMorning❤️
तुम्हे बस ये बताना चाहता हूं,
मै तुमसे क्या छुपाना चाहता हूं!
कभी मुझसे भी कोई झूठ बोलो,
मै हां मे हां मिलाना चाहता हूं!
अमीरी इश्क़ की तुमको मुबारक,
मै बस खाना कमाना चाहता हूं!
मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा,
मै तुमको याद आना चाहता हूं!
उतर तू भी किसी रोज़ रूह में मेरी,
जैसे रोज़ उतरते हैं आँखों में ख़्वाब तेरे...!!
#GoodMorning❤️
कमबख्त इतवार..
https://www.instagram.com/reel/Cbl4HFCBnOt/?utm_medium=copy_link
इस दुनिया में इतनी रस्में क्यों है,
प्यार अगर जिंदगी है
तो इतनी कसमें क्यों हैं…!!
काश कोई बता दे हमें ये राज
दिल अगर अपना है तो
किसी और के बस में क्यों है…!!
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
हमें रात भर जगने की आदत हो गई,
लगता है हमें भी मोहब्बत हो गई,
तेरा नाम सुनकर ये दिल मेरा नहीं रहता,
इसे भी तुझसे इस क़दर उल्फत हो गई,
उफ़! ये मोहब्बत हैं या कोई जादू का नशा ,
बस तेरी ज़िक्र करने की आदत हो गई।
#GoodMorning❤️
दोनों में ही जज़्बों का एक दरिया है,
वो कहती है लेकिन मैं चुप रहता हूँ,
उसको मंजिल पा लेने की जल्दी है,
मुझ तक रास्ता दूर से हो के आता है।।
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
#GoodMorning❤️
एक दिल है जिसकी जान हो तुम,
एक जिंदगी है जिसका अरमान हो तुम,
चाहे कोई पहचान न हो जमाने में हमारी,
पर जो मोहब्बत है मेरी उसकी पहचान हो तुम।
#GoodMorning❤️
वो चिट्ठियों का ज़माना भी बड़ा सुहाना था,
शब्दों की कीमत थी, खुशियों का खजाना था,
चिट्ठी का हर शब्द जैसे बात करता था,
जो दूर रहता था ,उसको पास करता था,
एक बार नही सौ बार पढ़ी जाती थी,
हर बार जैसे लिखी बात आंखों में उतर जाती थी,
पढ़ते पढ़ते आंखो को नम कर जाती थी,
सुनहरी यादों की तरह दिल में बस जाती थी,
वो चिट्ठियों का ज़माना.......✍️
मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है अदा भी है मोहब्बत भी है.....
चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है ....।।
#GoodMorning❤️
सच्ची मुस्कान देंगे झूठे गहने तो नहीं,
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,
इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶
कि अपनी नज़रों से उतारा है हमें,
उसी पे मरते हैं जिसने मारा है हमें,
तमाम दिये हैं मुझे उसी ने गम,
फिर भी जीना उस बिन ना गवारा है हमें,
मेरे वो पास नहीं है माना मगर,
उसकी यादों का ही सहारा है हमें,
उसका साथ है जैसे कश्ती कोई,
उसका साथ ही अब किनारा है हमें,
वो समझता नहीं इस बात को क्यों,
इस जहाँ में वो सबसे प्यारा है हमें,
ये जानता हूँ वो मिल सकता नहीं,
मोहब्बत उसी से मगर दोबारा है हमें।
#GoodMorning❤️
यह इश्क का वहम ना जाने क्या-क्या करवाता है...
तू कहीं नहीं है पर हर जगह नजर आता है...l
#GoodMorning❤️
दिल में जगह बनाने के लिए
दिल तक जाना होता है,
रिश्ते यूँ ही नही हो जाते खास
पहले इनको बेवजह निभाना होता है।
ज़रूरत के हिसाब से अल्फ़ाज़ तलाश लाते हैं,
हम तो शायर हैं,सबके दिल की जान जाते हैं।
कभी आ तो सही हमारी शायरी की महफ़िल में,
लफ़्ज़ों से ही महका देंगे तुझे,
हम अपनी आँखों में रखते हैं नशा इश्क़ का,
नज़रों से ही बहका देंगे तुझे..
#GoodMorning❤️
#HappySunday🫶