आपके दिल के एहसास हमारी शायरी में। ♥️💕 Est: 23-11-2017 ♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲ ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
बस इतनी सी ख्वाहिश ..💗✨
तेरी जान, जहान, आसमान भले बनूं न बनूं,
बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी,
मैं तेरी खुशी की वजह बनूं ..
तेरे ज़ख्मों की तबीब मैं, तेरी हसरतों की कशिश,
तेरी अमावस्या ज़िंदगी में पूर्णिमा का चांद बनूं..
तेरे ख़्वाबों की मल्लिका भले बनूं न बनूं ,
बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी,
मैं तेरे लबों की मुस्कान बनूं ..
नूर मैं तेरी तब्वसुम चांदनी की,
तजल्ली मैं तेरी गुमशुदा रातों की,
तेरी समस्या का समाधान बनूं ..
तेरे इश्क़ का गुलाब भले बनूं न बनूं,
बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी,
मैं तेरा उजला नसीब बनूं ..
- एक हसरत करनी अभी बाकी है
कुछ बनूं न बनूं, ऐ खुदा दरख्वाहस्त है,
मैं कभी उसके अश्कों की वजह न बनूं..🖤
- Priyanka Prajapat @The_Exception001
20/21
A day with you is far better than thousand of days without you>>♥️✨
Day 18/21 #21DaysShayariChallenge
उसके ऊपर तो हज़ारों किताबें लिख दूं
कुछ जज़्बात दिल में कैद हैं तो कुछ डायरी में ..
- Priyanka Prajapat
Day 16/21 #21DaysShayariChallenge
इंसान बेबस तो तब होता है जब न प्यार मिलता और न परिवार
- Priyanka Prajapat
Day 14/21 #21DaysShayariChallenge
हज़ारों वजह हैं, मेरे नाखुश रहने की
लेकिन खुश रहने के लिए तुम एक वज़ह काफ़ी हो ..💗
- Priyanka Prajapat
Day 12/21 #21DaysShayariChallenge
कोई बागी समझता है, कोई गद्दार कहता है
मगर स्वाभिमान की हो बात तो विध्वंस होता है।
कहने को कौरवों और पांडव भाई हैं मगर,
जब स्वाभिमान पे हो आंच तो महाभारत होता है।।
- Priyanka Prajapat
Day 10/21 #21DaysShayariChallenge
दुपट्टा कंधे पर डाल रखा था,
सूट भी सादा ही पहन रखा था..
बना गए आशिक़, वो अपनी चश्मे की निगाहों से ही..
वो तो शुक्र है खुदा का मुस्कुराए नहीं वो,
वरना आज हमारा मरना लाजमी था..💗
- Priyanka Prajapat
"♾️ is always closer to the '0' than ♾️"
- Priyanka Prajapat
Day 7/21 #21DaysShayariChallenge
उसके बहाने ..
बहाने तो वो शुरू से बनाया करता था
बस फर्क इतना है,
पहले मिलने के और अब जाने के..💔
Day 5/21 #21DaysShayariChallenge
इश्क़....
शायरों की महफ़िल में इश्क़ के बड़े चर्चे हैं..
जो कल तक इश्क़ को खुदा कहा करते थे,
आज इश्क़ कहने से भी डरते हैं..💓
-Priyanka Prajapat
Day 3/21 #21DaysShayariChallenge
आदत हो या जरूरत हो ..
मजबूरी हो या मुनासिब हो ..
दर्द हो या उसकी दवा हो ..
फर्क है इसमें ढेर सारा,
तुम प्रेम हो या विकल्प हो..💗
- Priyanka Prajapat
Day 1/21 #21DaysShayariChallenge
तू बन चांद, मैं तेरी चांदनी बनूं ..
तू बन गुलाब, मैं तेरी खुशबू बनूं ..
तू बन महबूब, मैं तेरी महबूबा बनूं ..
कुछ इस तरह एक हो जाएं हम,
तू मेरा और मैं तेरी बनूं ...🌸
- Priyanka Prajapat
कुछ इस तरह बदल गया,
मैं बिखर कर भी संभल गया।।🖤
- Priyanka Prajapat
अब तू जा यार, इश्क़ को बेहूदा मत कर ..
मैं तो दिखावे की दोस्ती से भी परहेज़ करती हूं,
यहां तो बात जिंदगी की है .. 🖤
- Priyanka Prajapat
तू मेरा खुदा बन गया .. 🖤
मेरी जुल्मत-सी जिंदगी का तू आफताब बन गया..
तू आया तो हुआ सवेरा मेरा, तू मेरी सूनी-सी रातों का महताब बन गया ..
भीड़ के इस आलम में कहीं गुमशुदा थी जिंदगी मेरी, तू इस गुमशुदा हिकायत का पता बन गया..
अश्कों को पोंछते-पोंछते एक मुद्दत सी हुई, तू हर पल मुस्कुराने की वजह बन गया..
मेरी भीगती पलकों का नबीब बन, तू मेरी बेलौस मोहब्बत की परिभाषा बन गया..
मेरे इश्क का सिलसिला बन, तू मेरी जान मेरा जहां पूरा आसमान बन गया..
मेरी मजबूरियों को दरकिनार कर, रूखी वक्त की दहलीज पर मेरी मजबूती बन गया..
मेरी बेरंग सी जिंदगी को रंगीन कर, मेरी जिंदगानी का गुलाब बन गया..
जिसे एक लम्हे को ढूंढ रही थी एक अरसे से, तू मेरा वो हर लम्हा बन गया..
जिजीविषा कोई नहीं थी मेरे जमीर की, तू मेरे जीने की वजह बन गया..
इस भटकी राहगीर की राह बुन, तू मेरा राहनुमा बन गया..
मेरी अधूरी सी ख्वाहिशों का हौसला बन, तू मेरी सिमटी हुई जमीं का आसमान बन गया..
तेरा आना मेरी तकदीर का है नूर या तेरे नूर से मेरी तकदीर..
ये कैसा नसीब खोला तूने मेरा,
तू मुझ नास्तिक का खुदा बन गया..💗
- Priyanka Prajapat
21/21
"दिल जीने नहीं दे रहा, ज़िम्मेदारियां मरने नहीं दे रहीं।"
Day 19/21 #21DaysShayariChallenge
मेरे स्वर्णिम अतीत की जननी,
मेरी भावी भुजा हो तुम।
मेरे अनुपम चरित्र की रक्त संचार हो तुम,
तो इस धूमिल से विश्व की सुंदरता हो तुम।
अबूझ से इस जंजाल में मेरी सुलझन हो तुम।
बेशक मेरी प्रियतम, मेरे हृदय की कंपन हो तुम।
ऐ मेरी मित्र, मेरी साथी, हर बंधन से परे, मेरी स्वंतत्रता हो तुम।
कालकोठरी से इस मायाजाल में मेरी दिव्यता हो तुम।
तो इस अंधेरे जहां की पहली किरण हो तुम।
न हंसी - ठिठोली, न रूठने मनाने की कोई औपचारिकता हो।
तुम्हीं से हर प्रसन्नता, तुम्हीं अथाह प्रेम हो।
ऐ मेरी प्रियतम पुस्तक, तुम्हीं संसार की वास्तविक धनमाया हो।
- Priyanka Prajapat @The_Exception001
Day 17/21 #21DaysShayariChallenge
उसके हो नहीं सकते, किसी और के होना नहीं चाहते
किस मोड़ पर खड़ा कर दिया ऐ ज़िंदगी तूने,
ना मर सकते, ना जीना चाहते ..
- Priyanka Prajapat
Day 15/21 #21DaysShayariChallenge
"I wish you could feel the spark of my heart when i see you..🖤✨"
- Priyanka Prajapat
Day 13/21 #21DaysShayariChallenge
प्रेम
प्रेम असीम, सीमाओं में क्यूं बांधा जाए..
सदाबहार बसंत-सा प्रेम, मौसमी क्यूं कहलाया जाए..
अग्नि सा पावक, जल सा निश्छल, छल कपट भरे नेत्रों से क्यूं देखा जाए..
स्वतंत्रता का पर्याय प्रेम, बंधनों से क्यूं आंका जाए..
सूर्यास्त की किरण सा तेज़, पूर्णिमा चांद की रोशनी-सा, अंधकार के आंचल से क्यूं ढका जाए..
आसमां-सा विशाल समुद्र से भी गहन, कमजोरी क्यूं बनाया जाए..
गंगा जैसी शुद्धता, हवा जैसी चंचलता लिए, रूढ़ियों में क्यूं बांधा जाए..
भय, क्रोध, मोह, ईर्ष्या,अहंकार से परे प्रेम,
इसे प्रेम से क्यूं न देखा जाए..
ना तुम ना मैं कोई परिभाषित कर सकता प्रेम को..
असंख्य व्याकरण प्रेम के, परिभाषाओं से क्यूं तोला जाए
- Priyanka Prajapat
Day 11/21 #21DaysShayariChallenge
Hey!! Just a reminder:
You're Amazing! You are Beautiful!
You're Bold! You're Precious!
You're Limitless! You're the spark!
Bcoz you are Unstoppable!
Give a kick to this shit & Smile!
I'm with you, You gonna be Okey!!
- Priyanka Prajapat
Day 9/21 #21DaysShayariChallenge
तेरी खामोशी खटकती है मुझको ..
तेरी उदासी परेशान कर देती है मुझको ..
मत रहा करना तू मायूस यार,
तेरे इस चांद से मुखड़े पे मुस्कुराहट ही अच्छी लगती है ..
- Priyanka Prajapat
Day 8/21 #21DaysShayariChallenge
मैं खामोश हूं मगर सब कुछ कह रहा,
मेरा संघर्ष ही मेरी पैरवी कर रहा..
मुबारक हो उन्हें जो खुद में सिकंदर बनके बैठे हैं,
मगर एक जीत से कोई सिकंदर नहीं होता ..
- Priyanka Prajapat
Day 6/21 #21DaysShayariChallenge
आज कांप रही रूह सत्य की, हंस रहीं चालाकियां..
गूंगा बैठ गया कोने में सत्य, हुंकार भर रहीं नाकामियां..
- Priyanka Prajapat
Day 4/21 #21DaysShayariChallenge
खुदा से कोई आरजू नहीं मेरी,
मैं बस तेरी खुशी मांगती हूं..
दे दे खुदा भले मौत मुझे,
बदले में मैं बस तेरी सलामत मांगती हूं..💗
-Priyanka Prajapat
Day 2/21 #21DaysShayariChallenge
बंधक हूं समय की रूढ़ियों की,
न उठाओ नाजायज फायदा ...
मैं वेग हूं उस तूंफा की,
मारूंगी तमाचा अपने सामर्थ्य का ..
- Priyanka Prajapat
~ 21 days daily shayari challenge 🌸
I will post something daily till 21 days...🌼
"मोहब्बत में इस हद तक तो सब्र रखा जाए
कि मोहब्बत, मोहब्बत ही रहे बेवकूफी ना बन जाए .."
- Priyanka Prajapat
Dhyaan rahe..
Tumhe hi tumahra sab sambhalna h..✨
Sharing with you my one of fav. hope u all will like..
and sorry if there is any grammatical mistake..