आपके दिल के एहसास हमारी शायरी में। ♥️💕 Est: 23-11-2017 ♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲ ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
I have no reason to Love you...
Still I don't know why I Love you💗
- Priyanka Prajapat
भले तुम पास ना मेरे, पर दिल पे राज़ तुम्हारा है।
ये दूरियां निशानी हैं कि अपना प्यार गहरा है।
मुकद्दर पे नहीं हमको तो बस इस पर भरोसा है,
तुम्हें मुझ पर भरोसा है, मुझे तुम पर भरोसा है।।
- Priyanka Prajapat
बरसात नहीं जो रुक जाएगी ..
जिंदगी नहीं जो थम जाएगी ..
तुम क्यूं मायूस बैठे हो यार ..
आदत ही तो है, छूट जाएगी ..
- Priyanka Prajapat
मैं तेरी राधा हो जाऊं, तू मेरा कृष्ण हो जाए ..
तेरे और मेरे इश्क़ का आलम कुछ इस कदर हो जाए,
प्रेम की परिभाषा पूछें तो तेरा मेरा नाम लिया जाए ..
- Priyanka Prajapat
बेशक हम तुम्हारे बागी हो गए ..
स्वाभिमान के संघर्ष में चाहें कुछ खो गए ..
अरे तुम खुदसे नजर मिला नहीं सकते,
मुझे नीचा दिखाने को तुम कितना गिर गए ..
- Priyanka Prajapat
Hii Everyone !!
Priyanka this side...
hope you all are doing well..
I'm the new owner of this channel..
I love to write, I believe that "Poetry is the literature of the heart." I'm interested in Video editing and graphic designing too so will try to upload all this.
Let's begin this journey.. I hope you all will support me, will give me chance to correct my grammatical mistakes and i will get chance to learn and improve.
-Thanks
Jai Shri Krishna✨
मैं
नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
किसी सूरत भी नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
कोई शय दिल को बहलाती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
सितारे ये ख़बर लाए की अब वो भी परीशाँ हैं
सुना है उन को नींद आती नहीं मैं कैसे सो जाऊँ
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए
इक चाँद फलक पर निकला हो इक चाँद सर-ए-शाम आ जाए
पीने का सलीका कुछ भी नहीं इस पर है ये ख़्वाहिश रिंदों की
जिस जाम पे हक़ है साकी का हाथों में वही जाम आ जाए
@shayari_loverr
❤️ ✒️ New Song
Zindagi me Kiya agar Khushi hi nahi toh
Zindagi hai kiya?
Ye Banglla hai kiya?
Ye gari kis liye?
Zab zindagi hee do pal liye
Masti kare khaye piye
Moz se zindegi bitaye.
Ku itni nafrate ? Ku itni uljhane?
Mahabbat hai jab sab ki dabaye
Haam ku itna soch hi rahe hai?
Sochnewala jab sochke rakha hai.
Ameeri me Kiya hai?
Jab nange hee jate sab
Ishawar Allah zisu, Krishna ku itna naam hai?
Jab sare insaan ke hee devta hai.
Jibon hai toh bitana hai
Naye Jaan bhi lana hai.
Hasna bhi hai Rona bhi hai
Chalna hai aur rukna hai
Bite hue zindagi ko choro
Bache hue zindegi ko dekho
Nahi rahega koi parishani na rahega koi uljhane
Haste haste rahenge haaste haaste hee marenge.
❤️ Credit: @shayari_loverr
उसने कहा मोहब्बत का सागर बहुत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया कि डुबने वाले सोचा नहीं करते..🤗
Love Shayari 👑
समय - समय की बात है
पहले लोग" Jewellery" छुपाते थे..
फिर "Sellery "
और अब "Gellery "
Love Shayari 👑
बाज़ार तो अब भी भरे पड़े हैं चीज़ों से लेक़िन...
अकेले की खरीददारी हमें अच्छी नहीं लगती...!!
Love Shayari 👑
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे…..
Love Shayari 👑
सबर मेरा कोई क्या ही आजमाएगा
मेने हंसके छोड़ा है उसे
जो मुझे सबसे प्यारा था
Love Shayari 👑
"Nobody is special in this world,
It's just our feelings and emotions, which make people special to us.."
परिस्थितियों के हिसाब से परंपराएं बनाई जाती हैं,
परंपराओं के हिसाब से परिस्थितियां नहीं।।
- Priyanka Prajapat
ज्वलंत अग्नि हूं बुझाना संभव नहीं।
मैं हूं खिलता पुष्प पर मुरझाना संभव नहीं।।
तू बस गौर फरमाता जा, ऐ जमाने!
मेरा सामर्थ्य आसमां तक ही सीमित नहीं।।
- Priyanka Prajapat
तुम मुझे रोक नहीं सकते....
आखिर कब तक रोकोगे मुझको तुम, किस हद तक रोकोगे मुझको तुम..
हाँ मैं मानती हूं, तुम कैद कर सकते हो मुझे लेकिन मेरे विचारों को नहीं..
हां तुम दबा सकते हो मेरी चीखों को लेकिन रोक नहीं सकते मेरी कोशिशों को..
तुम जब जब कोशिश करोगे मेरे अस्तित्व को दबाने की, मेरी तब तब कोशिश रहेगी अपने अस्तित्व को आसमां तक पहुंचाने की..
तुम जब जब कोशिश करोगे अपने बकवास उसूलों को मुझ पर लगाने को,
मेरी तब तब कोशिश रहेगी सर्वहित अपने उसूल बनाने की..
हां तुम मुझे रोकने की कोशिश तो कर सकते हो, लेकिन मुझे रोक नहीं सकते..
तुम जब-जब कोशिश करोगे मुझे गिराने की, मेरी तब-तब कोशिश रहेगी हर बार उठ जाने की..
हां मैं मानती हूं तुम बदल सकते हो मेरी जीवन प्रवाह लेकिन मेरी विचारधारा नहीं..
क्योंकि तुम मुझे तो कैद कर सकते हो लेकिन मेरे विचारों को नहीं..
- Priyanka Prajapat
इश्क़ की नुमाइश
आज तुम कद्र नहीं करते,
हिज़्र ए यार से नहीं डरते ।
कल मैं रहूं न रहूं ए मेरे हबीब,
कर दो नुमाइश इश्क़ की ।
कहीं ऐसा न हो कल मेरी अजल हो,
और तुम्हारे आंसु नुमाइश करें उल्फत की ।।
- Priyanka Prajapat
कि जब वो पास आते हैं, अलग ही नूर लाते हैं ..
फिजायें महकती हैं, पंखीरे गाते हैं ..
कि मैं तो हूं दीवानी उसकी हर अदा की ..
पर जब वो मुस्कुराते हैं तो क्या कहर ढहाते हैं ..
- Priyanka Prajapat
उठे जो कलम मेरी,
शब्द - शब्द में तेरा नई आता है।
छूटे कोई अल्फाज़ भी होठों से,
हर अल्फाज़ में तेरा नाम आता।
जान - ए - गज़ल तेरे तो नाम से नूर है ...
ली जो अभी स्वांस तो महसूस किया,
हर स्वांस में तेरा नाम आता है ...
- Priyanka Prajapat
🔶 Channel Sell 🔶
▶️ Link: @shayari_loverr
▶️ Pm on @eviral with your price.
- Full Active Members
- Urgent Selling (Reason: Deleting Account)
💞मेरे दिल की हसरतों की आवाज हो तुम
मेरे हर हसीन लम्हों का
हिसाब हो तुम
जिस के नाम से हलचल सी
मच जाती है मेरे दिल में
मेरी जिंदगी का
वो खूबसुरत सा ख़्वाब हो तुम💞
Love Shayari 👑
तुमसे बिछडे तो याद आया कि तुम आख़िरी नहीं थे...
मगर दुबारा जनम लेना होगा हमें ये भूलनें के लिए...!!
Love Shayari. 👑
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !✅🥰
Love Shayari 👑
भीगे मौसम की भीगीसी शुरुआत
भीगीसी याद भूली हुई बात
वो भीगीसी आँखे
वो भीगा हुआ साथ
मुबारक हो आपको
आज की खूबसूरत बरसात…
Love Shayari 👑