sayarilover | Unsorted

Telegram-канал sayarilover - शायराना!🤗

1969

तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं ~ अब्बास रिज़वी @sayarilover

Subscribe to a channel

शायराना!🤗

कमाल का ताना दिया भगवान नें मंदिर मे
की...
हर रोज़ माँगने आ जातें हों कभी मिलने भी आ जाया करों
✍🏻~अज्ञात
@sayatilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

देखो ऐसा हैं...
हम बेफिक्रे हम आज से नहीं है
नवाबी का लेना देना ताज़ से नहीं है बचपन में कहते थे, ख़ुद कमाओगें तों समझ आयेगा
पैसा कमाना कितना मुश्क़िल है कमाते कैसे है, समझ आया मगर अंदाज अपना आज भी वही है...
✍🏻~अज्ञात
@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में... ज़िस्म अलग है पर रूह
है तुझमें,

यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में... बस तू है तू है और
सिर्फ तू है मुझमे।
✍🏻~अज्ञात
@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

हक़ीक़त को तलाशना पड़ता हैं अफ़वाह तो घर बैठे ही आ जाती हैं..
✍🏻~अज्ञात

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

अपनी गुर्बत में जिसे समझा मसीहा मैंने,
वो भी अल्लाह के ही दर का सवाली निकला।
~अली हसनैन

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

छलकते जाते है मंजर, तमाम आँखों से,
दरीचा याद का शायद, खुला रेह गया होगा।
~ नामालूम

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

कुछ इश्क़ का इज़हार कर रहे है ,
कुछ इश्क़ में खुद को बर्बाद कर रहे है..

हमे दुबारा इश्क़ न हो..
हम तो बस यही फ़रियाद कर रहे है..!!
✍🏻~अज्ञात

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

तू अब बस एक घटना है

जो हमेशा याद रहेगी..!💔
-unknown

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

मेरे अल्फाजों के दायरे में सिमटा हुआ है बहुत कुछ,

इज़हार हैं इक़रार है और बिखरा हुआ है बहुत कुछ ..!
-unknown

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

ख्वाहिशों के शोरगुल में...

दिल बहरा सा खड़ा है...

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

यूं तेरा मुझसे खफा हो जाना,

जैसे फूल से खुशबू का जुद्दा हो जाना..!!

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

अजीब दास्ता है महोब्बत की भी..

हम उसे खोने से डरते है...
जिसे हम कब का खो चुके है..❣️

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

वो मेरा नही फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..!!✍️

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

बेरंग सी जिंदगी,
रंगीन ख्याब हो तुम !
तन्हा शामें,
खूबसूरत पलों की याद हो तुम .......

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

चंद घड़ियों की है ये जिंदगी कौन
जाने कब खामोशी आ जाए...

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।
✍🏻~अज्ञात
@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

कभी गालों पर तो कभी आँखों पर,

अब मैं होश संभालू या उसकी जुल्फ़े...!😍😍
✍🏻~अज्ञात
@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

नफरते लाख मिली पर
मोहब्बत ना मिली

जिन्दगी बीत गयी पर
राहत ना मिली

तेरी महफिल में हर एक
को हँसता देखा

एक में था जिसे हंसने
की इजाजत ना मिली
✍🏻~अज्ञात
@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

बुझ गई शम्मअ की लौ, किसी वजह से तो कया,
अपनी मुस्कान से, मेहफ़िल को मुनव्वर कर दो।
~ नामालूम

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

मेरे पैरों की मसाफत के मुक़द्दर में नहीं,
वही रास्ता जो तेरे घर की तरफ जाता है।
~ वसीम बरेलवी

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

किसी ने बड़े कमाल की बात कहीं है घमण्ड ना कर जिंदगी में तक़दीर बदलती रहतीं हैं शीशा वही रहता है तस्वीर बदलती रहतीं हैं
✍️~Unknown

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

तेरा ज़िक्र...तेरी फ़िक्र.तेरा एहसास... तेरा ख्याल..!!

 तू खुदा नही... फिर हर जगह मौजूद क्यूँ है...?
-Unknown

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

ॐ गजाननं भूंतागणाधि सेवितम्,
कपित्थजम्बू फलचारु भक्षणम्।
उमासुतम् शोक विनाश कारकम्,
नमामि विघ्नेश्वर पादपंकजम्॥

आपको सपरिवार श्री गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

गणपति बप्पा मोरया।

Читать полностью…

शायराना!🤗

कुछ एहसास ऐसे भी हैं...
जिन्हें दिल ❤ में...
रखने की इजाजत तो है...
मगर... जिंदगी में... शामिल होने की नहीं...

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

दर्द को सजा कर पेश करना पड़ता हैं...!

यूँ ही नहीं लोग,महफ़िलों में तालियाँ बजाते हैं.!

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है...
जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आंखो का होता है....!!

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

ज़िंदगी जीने की ख्वाहिश है अब,
मरते मरते तो मुझे एक ज़माना हो गया...!

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पे है
जहाँ जिन्दा रहना ही कामयाबी है...

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

मैं फ़क़त एक ख़्वाब था तेरा
ख़्वाब को कौन याद रखता है..!!

@sayarilover

Читать полностью…

शायराना!🤗

हर एक बात, बयान करने की नहीं होती,
जो अन-कही रही, उस के मायने भी समझा कर।
~ नामालूम

@sayarilover❤️

Читать полностью…
Subscribe to a channel