आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम, कुछ ख्वाब कुछ गम, कुछ ज़िंदगी कुछ हम.!❤️ ज़िंदगी गुलज़ार है...!🌹
उसे अब जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता, में कैसा हूं,,
मैने कहा ठीक हु और उसने मान भी लिया ... !!
💔
मोहल्ले की गलियां अब उदास है।।
सुना है वो दोपहर मैं बेखौफ दौड़ने वाले
बच्चे अब जिम्मेदार हो गए है...
•‿•
“सबको लगता है खुद के समाज को छोड़ के बाकी सबके समाज अच्छे और सही है”
. . . . कहा ना.... सिर्फ लगता है।
कटाक्ष
जैसे ही इंसान के पास सत्ता और धन हासिल हो जाता है
समाज को तुरंत उसमे अच्छाइयां और महानता दिखनी शुरू हो जाती है।
- अज्ञात
वो मत भूलो,
जिसमे आज आपको हजारों गलतियां नजर आती है
कभी तुम उसके ही दीवाने हुआ करते थे .. !!
...💔
उसूलों पर जब आंच आए, तो टकराना
जरूरी है..
जिंदा हो !! तो जिंदा नजर आना
जरूरी है..
किसी को मनाने से पहले ये जान लो, की
वो तुमसे नाराज है, या परेशान ... !!
फितूर होता है हर उम्र में जुदा... जुदा
खिलौने, माशूका, रुतबा और फिर ... खुदा
ये सुबह सनातन वाली है,
ये सुबह अयोध्या वाली है,
ये सुबह राम के आने की,
ये सुबह सौगंध निभाने की,
ये सुबह प्रतीक्षा पूर्ण हुई,
भारत की शपथ संपूर्ण हुई।
आज़ सिकवे इतने हैं की
पुरी क़िताब लिख दूं पर
सब्र इतनी हैं की
एक लब्ज़ ना कहूं तुमसे !!
❤️🔥💔
“तुम मुझे हरा नही सकते
क्योंकि में जितना ही नहीं चाहता।”
ओशो 💓
" Rejection is better than
fake promises. "
😌
@hindipanktiya
🥀°•Stop checking your phone again and again. I know you miss them. Trust me i do to but... They don't miss you. Yeah,they're online but not for you. Yeah they're free but not for you. Yeah you're waiting for a text back from them, but they're waiting a text from someone else. Keep your head up.°
🥀
•───────────────────•
@hindipanktiya
•───────────────────•
मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता...
परवाह बताती है प्यार कितना है...🖤❤️🩹
मुझे करनी है तुमसे कई राज की बातें
क्या हम ख्वाब के अलावा कही और मिल सकते हैं
❤️🔥💔
इंसान तब तक अच्छा रहता है, जब तक सहता रहता है,
जैसे सफाई दे देगा दुनिया उसे रावण बना देगी .. !!
- मयूर ध्वज🖤
खूबियां, खामियाँ सभी में होती हैं....
इतना बेहतर ना ढूंढो कि बेहतरीन
खो बैठो
डोरबेल बजा कर बाहर इंतजार करना भी वो विश्वास का प्रतीक है,
की अंदर वाला इंसान तुम्हे अपने अंदर जरूर समा लेगा।
...〽️ayurdhvaj
ऊपरवाले ने सारे प्राणी टेढ़े बनाए, मगर वो चलते सीधे है
एक मनुष्य जात को ही सीधा बनाया, मगर वो टेढ़ा ही चलता है।
...💯
क्रोध क्या है .... ??
दूसरों की गलती की सजा खुद को देना !! 🖤
कल भी यही सच था, आज भी वही सच है
जैसे ही उनका फोकस कही और पड़ने लगेगा
तुम अपने आप ब्लर हो जाओगे ..!!
Just because i don't talk to you doesn't mean i don't miss you.
....
चलो न मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं
ऐ ज़िंदगी
तुम हमें ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते हैं....😍
*हमारी भाषा:*
अ - अज्ञान से शुरू हो कर
ज्ञ - ज्ञान पर खत्म होती है।
विश्व हिंदी दिवस की हिंद के निवासी को हृदय से हार्दिक शुभकामनाएं।
कपड़े उतारने की इस जनरेशन में
दुपट्टा गिफ्ट करना है मुझे तुम्हे ...
💓
रास्ता भले ही कितना भी कठिन हों
चलना सिर्फ़ तुम्हारे संग हैं।। 😍😌
❣❣
मोहब्बत तो हमने भी क्या ख़ूब की थी
उन्हें निभाना नहीं आया।❤️🔥
#brokenheart
#feelings
@hindipanktiya
अब हमें देख के लगता तो नहीं है लेकिन
हम कभी उसके पसंदीदा हुआ करते थे…!!
💔💔🖤💔💔
एक तुमको थोड़े तलब से देखते हैं हम
बाकी सबको बड़े अदब से देखते हैं हम💓🖤
💛
वजह से नाता रखने वाले इस जमाने में
बेवजह बेपनाह सी मोहब्बत है मुझे तुमसे।
@hindipanktiya