shayariclub_shayri | Unsorted

Telegram-канал shayariclub_shayri - Shayari Ki Duniya

220

shayarikidunya shayari mirzagalib shayri sayri gulzar sadshayri love modoff shayri2liner

Subscribe to a channel

Shayari Ki Duniya

इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था… . कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था… .

जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में… .
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था… .

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

/channel/sirftumpagal12

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

तुम्हारी सारी ख्वाहिशों को हकीकत में बदल दुगां

मेरे आंगन में मेहँदी लगे पैर तो रखों इक बार...

♥️🤩☘

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

सुनो...♥️

मैं तुमसे प्यार ही नहीं
तुम्हारा गुस्सा भी चाहता हूँ

मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी हाँ में हाँ करो
मैं तुमसे बहस भी करना चाहता हूँ..

तुम मेरी अकड़ संभालना
मैं तुम्हारे नखरे झेलना चाहता हूँ..

मैं चाहता हूँ कि तुम मना लो मुझे
मैं तुमसे हक से रूठना भी चाहता हूँ..

जो तुम्हें महसूस हो
मैं वो एहसास भी बनना चाहता हूँ..

मैं तुम्हारी जिंदगी का
एक खूबसूरत ख्वाब होना चाहता हूँ..

️☘

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

❤️❤️

चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.

❤️❤️

✍  Vaishnavi

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

एकनिष्ठ प्रेम का जो संपूर्ण अद्भुत रूप हैं

समग्र सृष्टि में वही शिव शक्ति का स्वरूप हैं...

♥️🌿🕉

सुप्रभात 🌺

𝐇𝐚𝐫 𝐇𝐚𝐫 𝐌𝐚𝐡𝐚𝐝𝐞𝐯 🕉
❤️

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

उसे क्या पता ये रात में कितने
राज है, वो तो रात भर सोया है

कान्हा से आकर कुछ रातों के बारे में,
कान्हा रात भर रोया है

और तुझे क्या पता सच्ची मोहब्बत
के बारे में यार

तेरे पास तो, कभी अनामिका कभी
प्रियंका तो कभी जोया है

और मुझे क्या पता इस मोहब्बत की,
ठंडी हवा के बारे में

मेरे पास तो जिसमें न फल न फूल
न छाया मैंने एक ऐसा बीज बोया

मोहब्बत के, चेहरे पर लगे थे,
कुछ ऐसे निशान यार

उन्हें हटाने के लिए, मैंने अपना चेहरा
अपने ही खून से धोया है


एक मोहब्बत चली जाए तो तुम्हारे
पास, दूसरी तैयार है

जिसके बिना जिंदगी मौत लगने लगे,
मैंने ऐसे इंसान को खोया है

तुमने तो यार इस जहान में, सब
कुछ पा लिया

कान्हा के पास कुछ भी नहीं यार
कान्हा ने अपना सब कुछ खोया है

kanha

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

मुझे नहीं चाहिए वो वादा सात जन्मों वाला

बस तु मेरे हर कल में रहना आज की तरह...

♥️
☘🥹

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

इसी लिए तो किसी से, नहीं बनी मेरी
अभी चल रही है दिल से,दुश्मनी मेरी

महफ़िल में चुप हो गया हर वो शख्स
जिस जिस ने भी, ख़ामोशी सुनी मेरी

अच्छे हो,इसलिए है मोहब्बत लेकिन
तुम से भी अच्छी है दोस्त,दोस्ती मेरी

यार एक वही लड़की है,सबको पसंद
क्या करू मैं,एक ही तो है,ज़िंदगी मेरी

kanha

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

ये दरख़्त सलामत रहें,हवा ना चले
हादसा हो,फिर कोई, दवा ना चले

मुझे बद्दुआ है मेरी, के मैं मर जाऊं
तुम्हें दुआ है,कि तुम्हें, पता ना चले

हो जाऊं इस तरह दफ़न, जिस्म में
आंखें कहें, कान सुनें,ज़ुबा ना चले

अब तुम ही चलो, रह ए जिंदगी में
तुम रुको, फिर कोई, चले ना चले


kanha

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

ओ मेरी प्यारी बहना रे
तू सदा मुस्कुराती रहना रे

तकलीफ तुझे अगर हो कोई
तुम आकर हमसे कहना  रे

खुशियों की सुबह भी आएगी
गम की हर रात ढल जाएगी

तुम रखो थोड़ा होशला
क्यों इतना ज्यादा सोचना

जीवन में यूं ही मुश्किलें आती हैं
हम जिंदा हैं ये हमें बताती हैं

कमजोर नहीं मेरी बहना
चुपचाप नहीं कोई गम सहना

ओ मेरी प्यारी बहना रे
तू सदा मुस्कुराती रहना रे

तकलीफ तुझे अगर हो कोई
तुम आकर हमसे कहना  रे

             By kanha ✍

Happy bhaiya dooj मेरी लाडली बहना

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

बिखरता जाता हैं कमरे में सिगरेटों का धुआँ

पड़ा हैं ख़्वाब कोई चाय की प्याली में

दिए के सामने वो सर झुकाए बैठी हैं

चमक रही हैं मिरी रात उस की बाली में ..

♥️
💫

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम?


इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम ।।

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

कुछ लम्हें और तुम्हारा साथ चाहते हैं 🌸

आँखो मे रुकी वो बरसात चाहते हैं 🌼

जानते हैं बहुत चाहते हो तुम भी हमें 🏵

मगर तुम्हारी जुबां से इजहार चाहते हैं .. 🌺

♥️🌿
🤭

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

सुकुन की तलाश में दिल बेचने निकले थे
ख़रीददार सुकुन भी ले गया और दिल भी ...

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

उसने देकर मौहब्बत का नाम… .
मेरी सारी आज़ादी छीन ली… .

देकर इज्जत का नाम… .
उच्छालता सिरत मौहब्बत की… .

दिखाकर एक ख्वाब ए वफा़… .
खेला वो दिल से मेरे… .

तब्बीर ए ख्वाब जब हुआ तो… .
हुई रुस्वाई मौहब्बत की… .

@Sanaya_10_13

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

/channel/sirftumpagal12

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

यक़िदा कि कश्ती मेरे इश्क की… .
यूँ ही नही डुबी जाना… .

हमने देखा है तुम्हे… .
औरो से दिल लगाते हुए… .

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

परिंदा थम गया था जो
अब वो भी उड़ना चाहेगा
सब दिआ था उस विशाल आकाश को
अब शायद चलता चलता पंछी ही मर जायेगा


एक पेड़ पर बैठा था
वही तो एक सहारा था
पेड़ की पतझड़ होने पर
वो अकेला हुआ बेगाना था

रुक रुक थम थम
अभी भी सांसे बरकरार है
अब चल दिआ है वो
अब फिर वो उड़ने के लिए तैयार है! ❤️

kanha

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

कभी इसके दर,कभी उसके दर बैठे
कभी शहर,कभी गली,कभी घर बैठे

अभी-अभी तो नींद से, जागे थे तुम
अब फिर किसी पर,भरोसा कर बैठे


भैरव

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

तेरे चहेरे की उदासी दे रही हैं,
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी
           बेकरार हैं।.𝑚𝑟♡𝑘𝑟𝑖𝑠ℎ𝑛𝑎 .♡♥

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

मुलाकात के एक पल कि राह देखे नजाने कितने पलो से… .

वो पल भी आया बस एक श्कस से मिलाने के लिए… .

जब आया वो एक पल मुलाकात के लिए… .

वो पल भी कहदिया अलविदा रुक कर कुछ पलो के लिए… .

मौहब्बत ने सिखायी मोल जज्बात की… .

वो मोल ही अनमोल हो गया एक जिंदगी भर के साथ के लिए… .

@Sanaya_10_13

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

मौहब्बत मे लेकर तन्हाई के अश्क… .
हम उन्से हर रिश्ता तोड देंगे… .

उनकी यादों से खुदको… .
हम आज़ाद कर देंगे… .

उनके हर ऐहसास से… .
किनारा कर लेंगे... .

करेंगे जिंदगी मे नये से शुरुआत… .
लेकिन मौहब्बत दुबारा नही करेंगे… .

@Sanaya_10_13

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

These Line's Are
Always My Favorite ❤️🫶

KK
♥️
💫

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

आहिस्ता आहिस्ता ही सही ,
आ रहा है कोई मेरे दिल के क़रीब,

कतरा कतरा हर लम्हें में ,
तड़पा रहा अपना ही बेहद अजीज़,

ज़र्रे ज़र्रे में शामिल हो चुका है कोई ,
अब रूह में समा जाए तो बन जाए नसीब,

हौले हौले से सुनाकर अपनी ये दास्तान ,
झोली फैला रब से मांग लूंगा बनकर गरीब।।

Kanha

#SOMEONE_SPECIAL

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

यदि मैं राम मंदिर बनाने वालों का साथ नहीं दूंगा

तो मुश्किल घड़ी में किस मुंह से

राम का नाम लूंगा...

🙏🚩𝐉𝐀𝐈 𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄 𝐑𝐀𝐌🚩
🙏

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

दुआ करुंगा बेहतर जिंदगी हो तेरी

दुआ करूंगा बेहतर लोगों से मिले तु

दुआ करुंगा बेहतर हमसफ़र हो तेरा

दुआ करुंगा फिर कभी मुझे ना मिले तु...𝗺𝗿.♡𝗸𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮 ♥

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

क्या जवाब दें, क्या सवाल था
तुम्हारा

तुम्हारी सभा में बैठा है एक मुसाफिर
बेचारा

झूठ है तुमसे बिछड़ कर, जिंदगी अच्छी
कट रही है

यार कभी कोई अच्छी साल अच्छा दिन आया ही
नहीं, हमारा

तुम्हारे प्यार में शायद इसलिए मर गया मैं

कभी कहा था हमने हुस्न कतई जहर है
तुम्हारा

और हमें जरूरत है, तो हमें ही बढ़ाने पड़ेंगे
कदम

दरिया ने कब किया है किसी कश्ती को
इशारा

वो बोले आंखों में क्यों डूब रहे हो
क्या चाहिए तुम्हें

हमने कहा डूबने वाले को क्या चाहिए
बस एक तिनके का सहारा

कितने नासमझ है, हमारा दिल रख कर भी
नहीं समझ पात

हमसे ही आकर पूछते हैं, बताओ क्या
हाल है तुम्हारा

Kanha

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

इंतज़ार की हद भी अजीब होती है

न दरवाज़ा बंद होने देती है न आँखें...𝗺𝗿.𝗸𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮.

Читать полностью…

Shayari Ki Duniya

बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है,
तुम आना एक पूरी ज़िंदगी ले कर,
सिकवे भी हैं तुमसे और,
किस्से भी हैं कुछ वही पुराने,
धड़कन भी कुछ शांत पड़ी है,
आ जाओ कभी तुम इसे चुराने,
आओ तो कुछ नयी बात बताएं,
कुछ किस्से तुमसे जुदाई के,
बाँटें थोड़ा सुकून भी,
तुमसे अपनी तन्हाई के,
तुम आना तो फुर्सत में आना,
जाने की हर ज़िद्द भुला कर,
शुरूआती दिनों में थी जो भी,
चेहरे पे वही ताज़गी ले कर,
बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है,
तुम आना एक पूरी ज़िंदगी ले कर...

Kanha

Читать полностью…
Subscribe to a channel