shayarikidunya shayari mirzagalib shayri sayri gulzar sadshayri love modoff shayri2liner
इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था… . कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था… .
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में… .
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था… .
तुम्हारी सारी ख्वाहिशों को हकीकत में बदल दुगां
मेरे आंगन में मेहँदी लगे पैर तो रखों इक बार...
♥️🤩☘
सुनो...♥️
मैं तुमसे प्यार ही नहीं
तुम्हारा गुस्सा भी चाहता हूँ
मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी हाँ में हाँ करो
मैं तुमसे बहस भी करना चाहता हूँ..
तुम मेरी अकड़ संभालना
मैं तुम्हारे नखरे झेलना चाहता हूँ..
मैं चाहता हूँ कि तुम मना लो मुझे
मैं तुमसे हक से रूठना भी चाहता हूँ..
जो तुम्हें महसूस हो
मैं वो एहसास भी बनना चाहता हूँ..
मैं तुम्हारी जिंदगी का
एक खूबसूरत ख्वाब होना चाहता हूँ..
♥️☘
❤️❤️
चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,
हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.
❤️❤️
✍ Vaishnavi
एकनिष्ठ प्रेम का जो संपूर्ण अद्भुत रूप हैं
समग्र सृष्टि में वही शिव शक्ति का स्वरूप हैं...
♥️🌿🕉
सुप्रभात 🌺
𝐇𝐚𝐫 𝐇𝐚𝐫 𝐌𝐚𝐡𝐚𝐝𝐞𝐯 🕉❤️
उसे क्या पता ये रात में कितने
राज है, वो तो रात भर सोया है
कान्हा से आकर कुछ रातों के बारे में,
कान्हा रात भर रोया है
और तुझे क्या पता सच्ची मोहब्बत
के बारे में यार
तेरे पास तो, कभी अनामिका कभी
प्रियंका तो कभी जोया है
और मुझे क्या पता इस मोहब्बत की,
ठंडी हवा के बारे में
मेरे पास तो जिसमें न फल न फूल
न छाया मैंने एक ऐसा बीज बोया
मोहब्बत के, चेहरे पर लगे थे,
कुछ ऐसे निशान यार
उन्हें हटाने के लिए, मैंने अपना चेहरा
अपने ही खून से धोया है
एक मोहब्बत चली जाए तो तुम्हारे
पास, दूसरी तैयार है
जिसके बिना जिंदगी मौत लगने लगे,
मैंने ऐसे इंसान को खोया है
तुमने तो यार इस जहान में, सब
कुछ पा लिया
कान्हा के पास कुछ भी नहीं यार
कान्हा ने अपना सब कुछ खोया है
kanha
मुझे नहीं चाहिए वो वादा सात जन्मों वाला
बस तु मेरे हर कल में रहना आज की तरह...
♥️☘🥹
इसी लिए तो किसी से, नहीं बनी मेरी
अभी चल रही है दिल से,दुश्मनी मेरी
महफ़िल में चुप हो गया हर वो शख्स
जिस जिस ने भी, ख़ामोशी सुनी मेरी
अच्छे हो,इसलिए है मोहब्बत लेकिन
तुम से भी अच्छी है दोस्त,दोस्ती मेरी
यार एक वही लड़की है,सबको पसंद
क्या करू मैं,एक ही तो है,ज़िंदगी मेरी
kanha
ये दरख़्त सलामत रहें,हवा ना चले
हादसा हो,फिर कोई, दवा ना चले
मुझे बद्दुआ है मेरी, के मैं मर जाऊं
तुम्हें दुआ है,कि तुम्हें, पता ना चले
हो जाऊं इस तरह दफ़न, जिस्म में
आंखें कहें, कान सुनें,ज़ुबा ना चले
अब तुम ही चलो, रह ए जिंदगी में
तुम रुको, फिर कोई, चले ना चले
kanha
ओ मेरी प्यारी बहना रे
तू सदा मुस्कुराती रहना रे
तकलीफ तुझे अगर हो कोई
तुम आकर हमसे कहना रे
खुशियों की सुबह भी आएगी
गम की हर रात ढल जाएगी
तुम रखो थोड़ा होशला
क्यों इतना ज्यादा सोचना
जीवन में यूं ही मुश्किलें आती हैं
हम जिंदा हैं ये हमें बताती हैं
कमजोर नहीं मेरी बहना
चुपचाप नहीं कोई गम सहना
ओ मेरी प्यारी बहना रे
तू सदा मुस्कुराती रहना रे
तकलीफ तुझे अगर हो कोई
तुम आकर हमसे कहना रे
By kanha ✍
Happy bhaiya dooj मेरी लाडली बहना
बिखरता जाता हैं कमरे में सिगरेटों का धुआँ
पड़ा हैं ख़्वाब कोई चाय की प्याली में
दिए के सामने वो सर झुकाए बैठी हैं
चमक रही हैं मिरी रात उस की बाली में ..
♥️💫
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम?
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम ।।
कुछ लम्हें और तुम्हारा साथ चाहते हैं 🌸
आँखो मे रुकी वो बरसात चाहते हैं 🌼
जानते हैं बहुत चाहते हो तुम भी हमें 🏵
मगर तुम्हारी जुबां से इजहार चाहते हैं .. 🌺
♥️🌿🤭
सुकुन की तलाश में दिल बेचने निकले थे
ख़रीददार सुकुन भी ले गया और दिल भी ...
उसने देकर मौहब्बत का नाम… .
मेरी सारी आज़ादी छीन ली… .
देकर इज्जत का नाम… .
उच्छालता सिरत मौहब्बत की… .
दिखाकर एक ख्वाब ए वफा़… .
खेला वो दिल से मेरे… .
तब्बीर ए ख्वाब जब हुआ तो… .
हुई रुस्वाई मौहब्बत की… .
@Sanaya_10_13✨
यक़िदा कि कश्ती मेरे इश्क की… .
यूँ ही नही डुबी जाना… .
हमने देखा है तुम्हे… .
औरो से दिल लगाते हुए… .
परिंदा थम गया था जो
अब वो भी उड़ना चाहेगा
सब दिआ था उस विशाल आकाश को
अब शायद चलता चलता पंछी ही मर जायेगा
एक पेड़ पर बैठा था
वही तो एक सहारा था
पेड़ की पतझड़ होने पर
वो अकेला हुआ बेगाना था
रुक रुक थम थम
अभी भी सांसे बरकरार है
अब चल दिआ है वो
अब फिर वो उड़ने के लिए तैयार है! ❤️
kanha
कभी इसके दर,कभी उसके दर बैठे
कभी शहर,कभी गली,कभी घर बैठे
अभी-अभी तो नींद से, जागे थे तुम
अब फिर किसी पर,भरोसा कर बैठे
भैरव
तेरे चहेरे की उदासी दे रही हैं,
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी
बेकरार हैं।.𝑚𝑟♡𝑘𝑟𝑖𝑠ℎ𝑛𝑎 .♡♥
मुलाकात के एक पल कि राह देखे नजाने कितने पलो से… .
वो पल भी आया बस एक श्कस से मिलाने के लिए… .
जब आया वो एक पल मुलाकात के लिए… .
वो पल भी कहदिया अलविदा रुक कर कुछ पलो के लिए… .
मौहब्बत ने सिखायी मोल जज्बात की… .
वो मोल ही अनमोल हो गया एक जिंदगी भर के साथ के लिए… .
@Sanaya_10_13✨
मौहब्बत मे लेकर तन्हाई के अश्क… .
हम उन्से हर रिश्ता तोड देंगे… .
उनकी यादों से खुदको… .
हम आज़ाद कर देंगे… .
उनके हर ऐहसास से… .
किनारा कर लेंगे... .
करेंगे जिंदगी मे नये से शुरुआत… .
लेकिन मौहब्बत दुबारा नही करेंगे… .
@Sanaya_10_13✨
These Line's Are
Always My Favorite ❤️🫶
KK ♥️💫
आहिस्ता आहिस्ता ही सही ,
आ रहा है कोई मेरे दिल के क़रीब,
कतरा कतरा हर लम्हें में ,
तड़पा रहा अपना ही बेहद अजीज़,
ज़र्रे ज़र्रे में शामिल हो चुका है कोई ,
अब रूह में समा जाए तो बन जाए नसीब,
हौले हौले से सुनाकर अपनी ये दास्तान ,
झोली फैला रब से मांग लूंगा बनकर गरीब।।
Kanha
#SOMEONE_SPECIAL
यदि मैं राम मंदिर बनाने वालों का साथ नहीं दूंगा
तो मुश्किल घड़ी में किस मुंह से
राम का नाम लूंगा...
🙏🚩𝐉𝐀𝐈 𝐒𝐇𝐑𝐄𝐄 𝐑𝐀𝐌🚩🙏
दुआ करुंगा बेहतर जिंदगी हो तेरी
दुआ करूंगा बेहतर लोगों से मिले तु
दुआ करुंगा बेहतर हमसफ़र हो तेरा
दुआ करुंगा फिर कभी मुझे ना मिले तु...𝗺𝗿.♡𝗸𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮 ♥
क्या जवाब दें, क्या सवाल था
तुम्हारा
तुम्हारी सभा में बैठा है एक मुसाफिर
बेचारा
झूठ है तुमसे बिछड़ कर, जिंदगी अच्छी
कट रही है
यार कभी कोई अच्छी साल अच्छा दिन आया ही
नहीं, हमारा
तुम्हारे प्यार में शायद इसलिए मर गया मैं
कभी कहा था हमने हुस्न कतई जहर है
तुम्हारा
और हमें जरूरत है, तो हमें ही बढ़ाने पड़ेंगे
कदम
दरिया ने कब किया है किसी कश्ती को
इशारा
वो बोले आंखों में क्यों डूब रहे हो
क्या चाहिए तुम्हें
हमने कहा डूबने वाले को क्या चाहिए
बस एक तिनके का सहारा
कितने नासमझ है, हमारा दिल रख कर भी
नहीं समझ पात
हमसे ही आकर पूछते हैं, बताओ क्या
हाल है तुम्हारा
Kanha
इंतज़ार की हद भी अजीब होती है
न दरवाज़ा बंद होने देती है न आँखें...𝗺𝗿.𝗸𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮.
बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है,
तुम आना एक पूरी ज़िंदगी ले कर,
सिकवे भी हैं तुमसे और,
किस्से भी हैं कुछ वही पुराने,
धड़कन भी कुछ शांत पड़ी है,
आ जाओ कभी तुम इसे चुराने,
आओ तो कुछ नयी बात बताएं,
कुछ किस्से तुमसे जुदाई के,
बाँटें थोड़ा सुकून भी,
तुमसे अपनी तन्हाई के,
तुम आना तो फुर्सत में आना,
जाने की हर ज़िद्द भुला कर,
शुरूआती दिनों में थी जो भी,
चेहरे पे वही ताज़गी ले कर,
बड़ी लम्बी गुफ्तगू करनी है,
तुम आना एक पूरी ज़िंदगी ले कर...
Kanha