10704
मेरे पोस्ट्स📩 एक नशे की तरह है एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े 📖 रह पाना मुश्किल होगा इशारो इशारो में अपनी बातें रखने का दम रखता हूँ मैं शायर📝 तो नही हूँ जनाब मगर सीधा दिल💖 मे कदम रखता हूँ Interact @Nameless_Poet_bot @status_point @nature_is_calling
वो मोगरे का गजरा लगाकर, घर जब आई,
ऐसा लगा कि इत्र की शीशी, गिरकर फूट गई है..
@kataizaharila
हम फिर मिलेंगे
या नहीं!
इतना बता दो।
ताकि तय कर सकूँ मैं कि
केवल प्रेम ही करना है मुझे
या प्रतीक्षा भी ❤️
@kataizaharila
चाहे कहने में सदियों की देरी हो
तुम जब कहना, कहना मेरी हो...
@kataizaharila
जिंदगी में तुम्हें ना समझने वाले इंसान से
अगर मोहब्बत हो जाए
तो समझ लेना बद्दुआ लगी है तुम्हें किसी चाहने वाले की....
@kataizaharila
मैंने कभी तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं की या यूँ कहूँ की
मुझे इस राह पर कभी चलना ही नहीं था
किंतु जब तुम संयोगवश मेरे समक्ष आए
और बहुत ही सहजता से थाम लिया मेरा हाथ
फिर स्वयं में विलय कर मुझे खुद सा कर लिया
जैसे हमें एक दूसरे की सदियों से प्रतीक्षा हो
अब जब थाम ही लिया है इन हथेलियों को
तो मेरी कसमसाहट पर भी इन्हें ना छोड़ना
मैं लाख प्रयत्न करूँ तुमसे दूर जाने का
तुम अपनी बाहों की परिधि में मुझे समेट लेना...
@kataizaharila
थोड़ा-थोड़ा मिलता रहे,
तेरा स्नेह मुझ पर यूँ ही बरसता रहे,
जैसे शीतल प्रभात में पत्तों पर ओस उतरती है,
वैसे ही तेरी मृदुता मेरे मन पर ठहरती रहे।
तेरे स्नेह की हर बूंद में एक शांति है,
जो भीतर की हलचल को मौन कर जाती है,
जैसे कोई अंजानी प्रार्थना बिना शब्दों के,
आत्मा को स्पर्श कर जाती है।
ना दूरी मिटे, ना निकटता बढ़े,
बस ऐसा ही संतुलन बना रहे,
जहाँ न चाह हो, न मोह का बंधन,
सिर्फ़ स्नेह का निस्सीम प्रवाह बहता रहे…
@kataizaharila
एक इत्तेफाक हो,
एक रोज तुम साथ हो
सफर हो थोड़ी दूर तक का
और हाथों में तुम्हारा हाथ हो
नज़रें देखकर तुम्हें गाएं गज़ल
ज़ुबा खामोश होकर भी
कह जाए मन की हलचल
सच कहूँ तो गुजर जाए ये उम्र
पर गुजरे न ये सफर।
❤
@kataizaharila
सुनो, पारिजात के खिलने से पहले ही याद आ जाती तुम्हारी हर बात, तुम्हारे साथ गुजरे अक्टूबर की कोमल नर्म सांझ, बादलों के आंचल से बाहर झांकता चमकीला चांद, और मेरे उंगलियों में उलझा तुम्हारा प्रगाढ़ हाथ..
सुनो इस बार मिलो तो इतना लिखना कि मैं चांद से लेकर सुबह की भोर, पारिजात के बिखरने तक बस तुम्हें पढ़ता रहूं..
@kataizaharila
फिर से कोई ख्वाब ना आँखों में आने दो मेरे
टूटते हैं ख्वाब तो चुभती हैं आँखे रात भर ❤️
@kataizaharila
नज़र की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हज़ार चिठ्ठियाँ..
तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का टिकिट चिपका देना..
@kataizaharila
कोरे कागज़ पर लिखी है कुछ अधूरी ख्वाहिशें
उनमे सबसे पहले जो नाम है वो तुम्हारा है
ग़र यकीं न आए तो देख लो मेरी आंखों में
पहली बार जो ख़्वाब देखा है वो तुम्हारा है
धड़कनें भी इस बात की गवाह हैं कि जिसके लिए धड़कता है ये दिल वो दिल तुम्हारा है
महसूस करना मुझे कभी तन्हाईयों में
रूह को छुआ है जो एहसास वो बस तुम्हारा ही है ..
@kataizaharila
वो सँवरती है आईने को तकते हुए,
वो सँवर जाए तो आईना तकता रहता है...❤️🌻
@kataizaharila
और जब ज़िन्दगी के आख़िरी छोर पर कोई पूछेगा कि बताओ तुमने ताउम्र क्या किया मैं मुस्कुराते हुए बोलूंगी
"प्रेम" किताबों से, कविताओं से, आसमान से, बादलों से, चाँद से और फूलों से और फ़िर वो पूछेगा"और किससे?"
मैं बोलूंगी "और इन सभी से रूबरू होते वक़्त याद आने वाले एक शख्स से….
@kataizaharila
कुछ लोग गणित की समानान्तर रेखाओं की तरह होते हैं,
अनन्त तक जाने पर भी उनका मिलन नहीं हो पाता..
तुझसे प्रेम मुझे ऐसे है जैसे
किसी मन्दिर मे कलश से बूंद-बूंद गिरता पानी..,
तू पत्थर ही सही ,
पर तुझ में मेरी आस्था है ,
और शायद..
तू ही मेरे.. मोक्ष का रास्ता है!!
@kataizaharila
इश्क वही तो है जो रोज किताबो मे ढूंढते हो
इश्क वही तो है जो रोज गुलाबो मे ढूंढते हो
इश्क मे छोड़ आए पास किसी के अपने शुकून को
इश्क वही तो है जो नींद को ख्वाबों मे ढूंढते हो
इश्क वही तो है।
इश्क आसमा और खाक को इकसार कर देता है
इश्क जिद पे आए तो समंदर भी पार कर देता है
हां इनकार कर देता है सांसों को भी एक मेहबूब के लिए
छुपी है दिल मे ये चिंगारी जो तुम चिरागो में ढूंढते हो
इश्क वही तो है।
में नही कहता के इश्क तबाह नही करता
हां हो जाए गर फिर फासलो की परवाह नही करता
हां चाह नही करता सिवाय इश्क किसी की फिर
इश्क वही तो है जो किसी की आबो मे ढूंढते हो
इश्क वही तो है।
किसी के लिए आंखो का पहरा इश्क है
किसी के लिए दर्द कोई गहरा इश्क है
ना जाने इश्क को क्या क्या सबने नाम दिए होंगे
मेरे लिए तो मेरे यार का चेहरा इश्क है
कभी महफिल कभी तन्हाई कभी शराबों मे ढूंढते हो
इश्क वही तो है जो रोज किताबो में ढूंढते हो
@kataizaharila
मै पैरों मे सर रखकर भी मना लूंगा तुम्हे,
बस इतना ख्याल रखना मेरे झुकने पर तुम्हे गुरूर नही मेरा प्रेम महसूस हो।
@kataizaharila
निगाह उठती है तेरी ओर जब-जब
मैं तुझमें अपना सब देखता हूँ
हाथ खाली हैं मेरे लकीरों से तो क्या
मैं तुझमें अपना रब देखता हूँ ❤️
@kataizaharila
लफ्ज मै कितने भी ............. खूबसूरत लिख दूँ...
निखार तो तब आता है जब आप दिल से "उफ्फ" करते है..
💓💓
@kataizaharila
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए घर के बाहर बने स्वास्तिक के निशान जैसा है..
जो तुम्हारे लिए हमेशा मंगल कामना करता है..
@kataizaharila
पूछो ना
ये दीवानगी किसके लिए है
ये आवारगी किसके लिए है
सच कहूं तो मेरे हर सवाल का जवाब तुम हो
मैं शायर तेरे दम से मेरी शायरी का हिसाब तुम हो
मैं सूफी जिसे मिले हो तुम मजार की तरह
मेरे दिल के बगीचे के इकलौते गुलाब तुम हो
पूछो ना
सुरो मे ये ताजगी किसके लिए है
खुदा से भी अब नाराजगी किसके लिए है
सच कहूं तो तेरे बिना सब कुछ अंधेरी रात सा है
महफिलों का शोर भी गम भरे हालात सा है
हां तेरे होंटो पे कन्ही अटकी है जान मेरी
आज भी नशा मुझे अपनी पहली मुलाकात सा है
बताओ ना
चेहरे पे ये हैरानगी किसके लिए है
मेरी मोहब्बत की हर बानगी किसके लिए है
@kataizaharila
विकल होकर मैं जिधर भी देखता हूँ प्रियतमा
मेरे नयन बस तुमको ही हैं ढूंढ़ते रात-दिन
गीत तो हैं बहुत स्मृति में मेरे मगर
होंठ मेरे बस तुम्हे ही हैं पूछते रात-दिन ❤️
@kataizaharila
किसी रोज़ मिलेंगे तो कहेंगे सब हाल तुमसे!
जानकर सब हाल पूछेंगे कुछ सवाल तुमसे!!
पूछेंगे कि कैसे अकेले गुज़ारा करते हो?
क्या नींद में अब भी मुझे पुकारा करते हो?
सोते हो बंद आंखों में ख्वाबों को समेटकर!
या चांद को देर तलक निहारा करते हो!!
मैं पूछूंगा कैसे करते हो ये कमाल तुमसे?
किसी रोज़...
तुम आख़िर क्यों मुझसे इतनी दूर हो गई?
कौन सी वज़ह थी जो ऐसे मजबूर हो गई?
तुमने सच में ज़माने की ख़ातिर मुझे छोड़ा है!
या फ़िर नए दोस्त को पाकर मग़रूर हो गई!
इतनी ही शिक़ायत रहेगी फिलहाल तुमसे!!
किसी रोज़...
तुम्हें मेरी कविताओं की आदत है कि नहीं!
मेरी उस एक तस्वीर से मोहब्बत है कि नहीं!!
तुमने कहा था बड़े स्मार्ट लगते हो “बनारसी ”!
क्या दिल में अभी उतनी ही चाहत है कि नहीं?
चाय पर बैठेंगे तो जानेंगे सारे ख़्याल तुमसे!!
किसी रोज़..
@kataizaharila
सब पूछ रहे हैं मुझसे मेरी शायरियों का ये राज़..
तुम कहो तो उनको तुम्हारे नाम के अक्षर बता दूं..
@kataizaharila
हम हारेंगे, हम जीतेंगे
ये सब न सोचा जायेगा प्रिय
जो होगा देखा जायेगा प्रिय
है मुश्किल वक्त हमारा लेकिन
वक्त एक दिन बदलेगा
तपती धूप की ग्रीष्म ऋतु है
ये मौसम एक दिन बदलेगा
भीनी बारिश और सोंधी मिट्टी का
वो सावन फिर से आयेगा प्रिय
जो होगा देखा जायेगा प्रिय
साथ अगर तुम हो तो फिर
मैं समय से भी लड़ जाऊंगा
छीन के सारे ख्वाब समय से
फिर पास तुम्हारे लाऊंगा
पुनर्मिलन का वो सुंदर स्वप्न
आँखों में फिर से आयेगा प्रिय
जो होगा देखा जायेगा प्रिय
नियति के इस अनंत बहाव को
हाथों से न रोका जायेगा प्रिय
जो होगा देखा जायेगा प्रिय ❤️
@kataizaharila
सुनो
एक अनाम सा रिश्ता है तुम्हारे मेरे बीच....
शब्दों की सीमा में जिसे बंधा नहीं जा सकता.....
क्या नाम दूं इसे प्रेम, प्यार, या फिर मेरी कल्पना...
सभी कुछ तो हो तुम मेरे लिए ......
बंधनों में जिसे बंधा नहीं जा सकता.....
बंधनों से परे होते है कुछ रिश्ते .....🥰🥰
दोस्ती से और प्यार से भी ऊपर मुकाम रखता है
हमारा रिश्ता
साथ कब तक है नही पता लेकिन
ये सफर जितना भी है बस अच्छी यादें और बस ईमानदारी के साथ निभाएंगे हम लोग
क्योंकि कभी कभी न चाहते हुए भी कुछ रिश्ते
हमसे बिछड़ जाते है और हमारे दिल के किसी कोने में रह जाते है........जो कभी कभी होंठो पर मुस्कुराहट लाते है
तो कभी हमारी पलकों को गीला कर जाते। ....
कुछ लोग जाकर भी नहीं जाते....
@kataizaharila
पसंदीदा स्त्री को मिलने बुलाने के लिए बोला गया झूठ,
मोहब्बत के " अध्याय " में एक पवित्र कर्म माना गया है..l
@kataizaharila
मैं चंचल सी लड़की वो समझदार लड़का
मुझे मिलने की ख्वाहिश वो व्यस्त लड़का
मुझे पसंद है उसके साथ वक्त बिताना
वो हर पल वक्त देखने वाला लड़का
बारिश में भीगना साथ घूमना ये मेरे ख्वाब सारे
वो लोगों की परवाह करने वाला लड़का
मैं सबसे बताती हूं वो मेरा प्यार मेरा दोस्त है
और वो हमारे रिश्ते को अनजान बताने वाला लड़का
@kataizaharila
प्यार एक तरफा मेरा
किसी काम ना आया
तेरे होंठो पे कभी
मेरा नाम ना आया
दिल की हसरत थी की
तू मुझसे दूर जाए तो
ये ही कहे मेरे बिना दिल को
आराम तो आया नही
ना जाने कैसा फसाना
ये शुरू कर दिया मैंने
जिसका आगाज तो मुकम्मल हुआ
लेकिन आज तलक अंजाम ना आया
मोहब्बत प्यार वफा
ओर तुझको पाने का जुनून
ये तो सब कुछ था मेरे पास
पर कुछ भी काम ना आया
@kataizaharila
तलाक के इस ट्रेंडिंग सीजन में ,
कई जन्मों का प्रीमियम पैकेज हो तुम...!😁❤️
@kataizaharila