आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम, कुछ ख्वाब कुछ गम, कुछ ज़िंदगी कुछ हम.!❤️ ज़िंदगी गुलज़ार है...!🌹
मेरा किरदार ... बातें करते रहने का है
अगर में चुप हो जाऊ तो शुरुआत सामने से भी नही होती।
💥🫶
हमने सोचा है अब हम इश्क़ पर कम ही लिखें..!!
ये ज़रूरी तो नहीं है सारा सच हम ही लिखें..!!
💥❤️
हाथ पकड़ना बड़ी बात नहीं है,
वह तो लोकल ट्रेन में खड़ी भीड़ भी पाइप पकड़ लेती है।
हाथ थामे रखना बड़ी बात है ... !!
@hindipanktiya
💥💥😌❤️
तुम मुस्कुराओ बस ...
कुछ लोगो को वो भी हजम नहीं होगा।
@hindipanktiya
कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।
💔💔💥
💔💔
उन्हें भ्रम हैं कि मुँह फेर कर,
भूल पाएंगे हमें,
कौन समझाए उन्हें
आँखे बंद करने से रात नही हुआ करते हैं।
@hindipanktiya
तमन्ना थी कि हर तमन्ना में तू रहे ,
तुझ मे मैं रहू ,
और मुझमें हमेशा तू रहे.।
@hindipanktiya
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Best Motivational Channel ✨ in Telegram
VISIT THE CHANNEL & JOIN
👇👇👇
@gThoughtsmazor
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
तुम दिल पर मेरे अपना नाम लिख देना
हिस्से मेरे सुरमई एक शाम लिख देना❤️
रूठना नहीं वाज़िब, आगाज़े मोहब्ब्त में
चाहो तो सर मेरे सारे इल्ज़ाम लिख देना❤️
चाहत के बदले चाहत, ख़्वाहिश ये नहीं
रूहानी सा बस एक कलाम लिख देना ..!!❤️
गम रहेगा कि हम मिल ना सके,
.
.
पर सुकून है कि मुलाक़ातें हुई थी !
मौसम में मस्त मस्त अजब सी खुमारी छा गई है ..
.
.
सुना है मोहब्बत करने वालों की फरवरी आ गई है..❤️
सालों बिता दिए तेरे इंतजार मे
.
.
और लोगो से जनवरी की आखिरी तारीख नही निकलती।💔💔
कुछ मांगा था उससे
.
.
तोहफे में उसने "बेवफाई" दे दी।।
बात अपनी आखिरी सांस तक रिश्ता निभाने की हुई थी
.
.
ये मजबूरियों का मुद्दा इरादे से खड़ा किया गया है।
💔💔💔💔
तेरे Online आने पर वो हरी बत्ती,
मुझे चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं..!!
🙈
ना होने का एहसास सबको है,
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं,
न जाने … कितनो की आखों में खटकता
चेहरा हु में
तुम डूब जाओगे अंदाजा लगाते लगाते,
उतना गहरा हु में।
🙌😎💯
मुझे नही आता उड़ती पतंगों सी चालाकियां,
गले मिलकर गले काटू वो माझा नहीं हूँ मैं…
💔👏
गमों को कुछ यूं भी हराया करों
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों….
@hindipanktiya
अपना ख़्याल तो रखा नहीं जाता उससे😏,
और मुझे कुछ हो जाये तो डॉक्टर🩺 बन जाती है...!❤️❤️
@hindipanktiya
हम तुम पर नही,,
.
.
तुम्ही को लिखते हैं...❤️
@hindipanktiya
कैसे करें हम खुद को
तेरे प्यार के काबिल...
जब हम आदतें बदलते हैं
तुम शर्तें बदल देते हो!!
यादें सबूत हैं इस बात का,
.
.
की जाने वाला अभी गया नहीं ।
इश्क तो हमने किया था,
.
.
.
उन्होंनेने तो मेरी नकल उतारी थी !!
बहुत सता रही है आजकल
.
.
ए ज़िंदगी
ये तो बता कौन सा
............
कर्ज बाकी हे तेरा मुजपर..?
💔✨💔
सुबह कितनी देर बाद आती है
.
.
वो उसे मालूम होता है
जिसने रात जागकर बिताई हो।💔💔✨
किसी का चैन लुंटकर रातों का
.
.
वो शख्स किसी की बाहों में सुकून फरमा रहा है
कमाल है....!!💔💔🥲🥲
इश्क़ में होश चाहने वालों....
.
.
अभी इश्क़ तुमको हुआ नही है...