👉 ज़िन्दगी की सच्चाई 🔥 👉 बेहतरीन बाते पढ़ने के लिये अभी जॉइन करे 📲 Ꭻᴏɪɴ ➛ @Chanakya_in_You ☎️ Admin |➛ @Rishavvk 📌
कितना भी इत्र छिड़क लो
कपफो पर आत्मा तो
अच्छे कर्मों से ही महकेगी..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
इंसान को बोलना सीखने में
3 साल लगते है, लेकिन
क्या बोलना है, यह
सीखने में पूरी ज़िंदगी लग
जाती है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
जो आने वाला है वह हमेशा
गुजरे कल से बेहतर होगा,
यह सोच आपको कभी निराश
नही होने देगी..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
इंसान का स्वभाव इस तरह है जो
लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है
और जो यही रह जाना है उसे जोड़
रहा है ..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
भगवान तब भी आपकी प्रार्थना
सुनते है जब आपके पास
उनसे बोलने के लिए.. शब्द भी
नही होते..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत
सख्त होते है और यही
फैसले जिंदगी का रुख बदल
देते है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
कमियां भले ही हज़ारों हो
तुममे लेकिन खुद पर
विश्वास रखो कि तुम
सबसे बेहतर करने का हुनर
रखते हो..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं
के प्रति रखिए जो आपके "मन"
की भावनाओ को समझते हो.. कहते
है कि जलो वहाँ जहाँ जरूरत
हो, उजालो में चिरागों के मायने नही
होते..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
खुद कमाने लगे तो शोक खुद
ही कम हो गए, पापा
कमाते थे तो जहाज भी लेने का
मन करता था..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
अपनी पीड़ा के लिए संसार को
दोष मत दो, अपने मन को
समझाओ तुम्हारे मन का
परिवर्तन ही तुम्हारे दुखो का अंत
है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
जो दो पल की खुशी आपको
आने वाले कल में अत्यंत
दुखी करने वाली हो उसे आज
ही जहर की तरह त्याग देना ही
उचित है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
दुसरो के गलत एवं सही निर्णय
से सीखिए दुनिया मे किसी की
भी उम्र इतनी लंबी नही होती
कि वह हर गलती स्वयं कर के
स्वयं सीखे..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
अपने घर के कमजोर लाचार
लोगो को नफरत और नीची
निगाह से मत देखो,
हो सकता है तुम्हे भगवान
रोजी-रोटी उन्ही के नसीब से
देता हो..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
आपके शरीर की सबसे सुंदर
चीज है मन, ऐसे
इसे विचारों से मैला न करे..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
सिर्फ पंख जरूरी नही है
आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिये ऊंची
उड़ानों के लिए..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
मुसीबत में फस जाने और मनुष्य
को गृह दोष वास्तु दोष, पितृ
दोष, शनि दोष, कालसर्प दोष
सब दिखाई देने लगते है केवल
खुद का दोष दिखाई नही देता..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
बेवजह ही तो नही होती लोगो
से मुलाकात, किसी से सबक
मिलता है तो किसी से ज्ञान की
बात...
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
जब ज़िन्दगी हँसाये तब समझना के
अच्छे कर्मों का फ़ल है और जब
ज़िन्दगी रुलाये तब समझना कि अच्छे
कर्म करने का समय आ गया है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
ये जो लड़के बुलेट से पटाखे छोड़ते हैं
उन्हें पता ही नहीं है कि, पीछे से लोग.....
𝐑𝐄𝐀𝐃 𝐌𝐎𝐑𝐄............
हद से ज्यादा खुशी और हद से ज्यादा
गम कभी किसी को मत बताओ क्योंकि
ज़िन्दगी में लोग हद से ज्यादा खुशी
पर नजर और हद से ज्यादा गम ओर नमक
जरूर लगाते है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
जब वक़्त अच्छा होता है तब
नफरत करने वाले भी
चाहने लगते है लेकिन जब
वक़्त बुरा होता है तो चाहने
वाले भी नफरत करने लगते
है..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
पंछी जब अपने पंखों पर विश्वाश करता
है तो सारा आसमान उसी का हो जाता
है, अपनी मेहनत पर विश्वाश कीजिये
एक दिन हर तरफ केवल आपका ही नाम
होगा..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
एक बात हमेशा याद रखना,
कामना इतना कि कोई कभी
आपको उसकी औकात ना
दिखाये और शांत इतने रहना
की आप किसी को अपना घमंड
न दिखा दो..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
परिस्थितियां हमारे लिए समस्या
नही बनती.. समस्या
तो तब बनती है.. जब हमें
परिस्थितियों से निपटना नही
आता..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
हमारी आस्था की परीक्षा तब होती
है जब हम जो चाहे वो न
मिले और फिर भी हमारे
दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही
निकले..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
उस ऊपर वाले पर भरोशा जरूर
रखना जिसने आज तक
आपको झुकने न दिया आगे भी
नही देगा...
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
किसी की बुराई करने से
आपका चरित्र पता
चलता है, ना की उस व्यक्ति
का..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
अपनी खराब परिस्थिति के बाद
भी यदि कोई व्यक्ति
आपके साथ है तो उसकी इज्जत
कीजिए..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
हम ज़िन्दगी भर जमीनों की
कीमत पर इतराते रहे,
हवा ने अपनी औकात मांगी
तो खरीदी हुई ज़मीने बिक
गयी..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥
कोई आपका साथ छोड़ जाये
तो उदास मत होना क्योंकि
आपकी ज़िंदगी से बुरे
लोग जायेंगे तभी अच्छे लोग
आयेंगे..
╭─❀ @Hindi_Suvicharr 😇 ⊰╯
╨────────────────━❥